Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RCB ने जीत के साथ किया अंत, SRH की मुश्किलें बढ़ीं, 10 बड़ी बातें

RCB ने जीत के साथ किया अंत, SRH की मुश्किलें बढ़ीं, 10 बड़ी बातें

बैंगलोर की इस विजयी विदाई की हीरो शिमरेन हेटमायेर और गुरकीरत सिंह रहे

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
बैंगलोर की इस विजयी विदाई की हीरो शिमरेन हेटमायेर और गुरकीरत सिंह रहे
i
बैंगलोर की इस विजयी विदाई की हीरो शिमरेन हेटमायेर और गुरकीरत सिंह रहे
(फोटो: IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग-12 का आगाज हार के साथ करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लीग का अंत जीत के साथ किया है. बैंगलोर ने शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया.

इस हार ने हैदराबाद की प्लेऑफ में जाने की स्थिति को और मुश्किल कर दिया. हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 70) की टिकाऊ पारी के दम पर बैंगलोर के सामने 176 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा जिसे मेजबान टीम ने चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.

RCB vs SRH मैच की खास बातें

  1. ये हैदराबाद का भी लीग दौर का आखिरी मैच था. उसके 14 मैचों में छह जीत और आठ हार के साथ 12 प्वाइंट हैं. अब प्लेऑफ में जाने के लिए हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स की हार की दुआ करनी होगी.
  2. बैंगलोर की इस विजयी विदाई की हीरो शिमरेन हेटमायेर और गुरकीरत सिंह रहे. इन दोनों ने टीम को बेहद खराब स्थिति में बाहर निकालते हुए चौथे विकेट के लिए 144 रनों की पार्टनरशिप की.
  3. हेटमायेर ने 47 गेंदों पर चार चौके और आठ छक्कों की मदद से 75 रन बनाए. गुरकीरत सिंह ने 48 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए.
  4. आखिरी में हालांकि इन दोनों के आउट होने से बैंगलोर की चिंता बढ़ गई थी लेकिन उमेश यादव (नाबाद 9) ने आखिरी ओवर में दो चौके मार अपनी टीम को जीत दिलाई.
  5. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर को अच्छी शुरुआत तो नहीं मिली. उसने 20 के कुल स्कोर तक पार्थिव पटेल (0), विराट कोहली (16) और एबी डिविलियर्स (1) के विकेट खो दिए थे.
  6. बैंगलोर ने सीजन का अंत 14 मैचों में पांच जीत और आठ हार से मिले 11 प्वाइंट के साथ टेबल में सातवें स्थान पर रहते हुए किया.
  7. इससे पहले हैदराबाद की ओर से विलियम्सन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 175 रनों का मजबूत स्कोर दिया.
  8. विलियम्सन ने आखिरी ओवर में 28 रन जोड़े. बैंगलोर के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिए. नवदीप सैनी के हिस्से दो विकेट आए.
  9. हैदराबाद की सालमी जोड़ी ऋद्धिमान साहा और मार्टिन गुप्टिल ने तेज शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 46 रन टांगे. पिछले मैच के हीरो मनीष पांडे नौ रन ही बना सके.
  10. युसूफ पठान सिर्फ तीन रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने. मोहम्मद नबी (4) और राशिद खान (1) भी जल्दी पवेलियन लौट लिए. आखिरी पांच ओवरों में मेहमान टीम ने तीन विकेट खोते हुए 53 रन जुटाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT