Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: ताहिर-जडेजा के आगे दिल्ली ढेर, चेन्नई की 80 रन से जीत

IPL 2019: ताहिर-जडेजा के आगे दिल्ली ढेर, चेन्नई की 80 रन से जीत

दिल्ली ने छह सीजन के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है

तरुण अग्रवाल
क्रिकेट
Updated:
(फोटो: IPL)
i
null
(फोटो: IPL)

advertisement

आईपीएल-12 के 50वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली को 80 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. 180 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 16.2 ओवर में ढेर हो गई और सिर्फ 99 रन ही बना सकी. चेन्नई की इस जीत के हीरो सुरेश रैना (59), लेग स्पिरन इमरान ताहिर (12-4) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 44) रहे. इसी जीत के साथ चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई और दिल्ली एक स्थान गिरकर दूसरे नंबर पर आ गई.

दिल्ली कैपिटल्स को सबसे पहला झटका पृथ्वी शॉ (4) से लगा. इसके बाद शिखर धवन (19) पावर प्ले के आखिरी ओवर में हरभजन सिंह के शिकार हो गए. 66 के कुल स्कोर पर ऋषभ पंत (5) और कॉलिन इंग्राम (1) सस्ते में लौट गए. 81 के स्कोर पर अक्षर पटेल पवेलियन लौटे, लेकिन इसके बाद 18 रन पर एक के बाद एक टीम ने 5 विकेट और खो दिए.

इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 180 रनों की चुनौती रखी थी. बेहद धीमी शुरुआत से उबरते हुए चेन्नई ने सुरेश रैना (59) के अर्धशतक के अलावा रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी की तेज तर्रार पारियों के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया.

रैना ने 37 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से बेहतरीन पारी खेली. जडेजा ने 10 गेंदों पर दो छक्के और दो चौकों की मदद से 25 रन बनाए. वहीं धोनी ने 22 गेंदों पर ती न छक्के और चार चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए.

IPL 2019 में कुछ कप्तान पास-कुछ फेल, इधर समझें सारा खेल

एक कप्तान और बल्लेबाज के रुप में धोनी के बिना चेन्नई बिल्कुल अधूरी है, क्योंकि जिन 2 मैच में धोनी नहीं खेल सके, टीम वो दोनों मैच हारी. धोनी ने साबित किया है कि वो अभी भी उतने ही प्रभावशाली हैं, जितना 2 सीजन पहले तक थे.

मिडिल ऑर्डर में धोनी ने सिर्फ 10 मैचों में 310 रन बनाए हैं और वो चेन्नई के टॉप स्कोरर हैं. धोनी ने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. बैंगलोर के खिलाफ भी धोनी ने टीम को लगभग जिता ही दिया था. इस मैच में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया.

IPL 2019 में सभी कप्तानों का सफर कैसा रहा, यहां पढ़िए

दिल्ली पर भारी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम

आईपीएल में दिल्ली और चेन्नई की टीम का अब तक 19 बार एक-दूसरे के खिलाफ आमना सामना हुआ है. इस दौरान दिल्ली के खिलाफ चेन्नई ने ज्यादा मैच जीते हैं. चेन्नई ने 19 में से 13 मैचों पर जीत दर्ज की है. जबकि दिल्ली ने सिर्फ 13 मैच जीते हैं. वहीं चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 7 मैच खेले गए. इसमें से चेन्नई ने 5 और दिल्ली ने 2 मैच जीते.

दिल्ली के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स से सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 537 रन बनाए हैं. जबकि हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए हैं. वहीं चेन्नई के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 604 रन बनाए और अमित मिश्रा ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए हैं.

CSK vs DC: धोनी और श्रेयस अय्यर में कौन ज्यादा अनुभवी कप्तान?

(फोटो: IPL)

CSK इस सीजन की लगातार 9 टॉस जीतने वाली टीम

चेन्नई सुपरकिंग्स इस सीजन में लगातार 9 टॉस जीतने वाली टीम है. यही नहीं, बल्कि पिछले 19 मैचों में 17 टॉस चेन्नई ने जीते हैं.

CSK vs DC: कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

CSK से फाफ डुप्लेसी आज अपना 200वां टी20 मैच खेलेंगे

(फोटो: IPL)

चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डुप्लेसी, अंबाति रायडू, शेन वॉट्सन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर.

(फोटो: IPL)

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) कॉलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल

(फोटो: IPL)

दिल्ली ने ईशांत शर्मा और कागिसो रबाडा को आराम दिया

दिल्ली ने ईशांत शर्मा और कागिसो रबाडा को आराम दिया. ट्रैंट बाउल्ट और सुचिथ जगदीशन को टीम में मौका मिला है. वहीं चेन्नई ने तीन बदलाव किए हैं. घ्रूव शौरे, मिशेल सैंटनर और मुरली विजय को बाहर जाना पड़ा है. महेंद्र सिंह धोनी, फाफ डुप्लेसी और रवींद्र जडेजा टीम में वापस आए हैं.

दिल्ली की अच्छी शुरुआत, पहले ओवर में सिर्फ 1 रन

ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में फाफ डु प्लेसी सिर्फ एक रन बना पाए.

चेन्नई की धीमी शुरुआत

चेन्नई के ओपनरों को हाथ खोलने का मौका नहीं मिल पाया है. पहले 2 ओवर में सिर्फ 2 रन बने हैं.

चेन्नई पर हावी दिल्ली के गेंदबाज

तीसरे ओवर में भी चेन्नई के ओपनर सिर्फ एक रन निकाल पाए हैं. अभी तक बिना विकेट खोए सिर्फ 3 रन बना पाई है चेन्नई.

चेन्नई को पहला झटका, वॉटसन आउट

  • धीमी शुरुआत के बाद बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शेन वॉटसन आउट हो गए हैं. वॉटसन ने 9 गेंद खेली लेकिन खाता नहीं खोल पाए.
  • सुचित ने वॉटसन का विकेट लिया

5वें ओवर में चेन्नई की पहली बाउंड्री

  • पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर डु प्लेसी ने फाइन लेग की ओर चौका जड़ दिया.
  • शुरुआती 4 ओवर्स में चेन्नई के बल्लेबाज सिर्फ सिंगल्स ही ले सके.

पावर प्ले में चेन्नई के सिर्फ 27 रन

पहले 4 ओवर में सिर्फ 7 रन बनाने वाली चेन्नई ने कुछ शॉट्स लगाने शुरू किए हैं और 2 ओवर में 20 रन जोड़ डाले.

धीमी शुरुआत से उबरी चेन्नई सुपर किंग्स, 50 रन पूरे

वॉटसन के आउट होने के बाद आए सुरेश रैना ने कुछ बाउंड्री लगाई हैं. 9वें ओवर में चेन्नई ने 50 रन पूरे कर लिए हैं.

पिच पर रैना और पंत की मस्ती

10 ओवर में सिर्फ 53 रन

चेन्नई का कुछ ऐसा ही हाल है. 10 ओवर में सिर्फ 53 रन बना पाए हैं. विकेट अभी भी 1 ही गिरा है.

रैना-डु प्लेसी की 50 रन की साझेदारी

रैना-डु प्लेसी ने चेन्नई को शुरुआती झटके से उबारा (फोटो: IPL)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहली बार रन-रेट 6 से ऊपर

13 ओवर के बाद पहली बार चेन्नई का रन रेट आज 6 से ऊपर गया है. चेन्नई ने 1 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं.

चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा, डु प्लेसी आउट

  • डु प्लेसी ने अक्षर पटेल की बॉल पर स्ट्रेट बाउंड्री के पार एक छक्का जड़ा. अगली ही गेंद पर उसी जगह एक और छक्का जड़ने की कोशिश में धवन के हाथ कैच आउट हो गए.
  • डुप्लेसी ने 41 बॉल पर 39 रन बनाए

रैना का अर्धशतक, चेन्नई 100 के पार

  • रैना ने तेजी से खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
  • रैना का इस सीजन का दूसरा अर्धशतक है.

रैना भी आउट, चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा

बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में रैना आउट हो गए हैं. शिखर धवन ने पीछे भागते हुए एक अच्छा कैच पकड़ा है.

(फोटो: IPL)

14.5 ओवर में CSK का स्कोर- 102/3

CSK vs DC: जडेजा ने चेन्नई को दिया चौथा झटका

रवींद्र जडेजा के रूप में चेन्नई सुपरकिंग्स को चौथा झटका लगा है. 10 गेंद पर 25 रन धमाकेदार पारी खेलकर जडेजा पवेलियन लौट गए. क्रिस मॉरिस ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपक लिया. अब धोनी के साथ अंबाति रायडू क्रीज पर हैं.

18.3 ओवर में CSK का स्कोर- 145/4

सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में बनाए 179 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 179 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को 180 रन की चुनौती दी है. सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. धोनी (44) और रायडू (5) नाबाद रहे.

दिल्ली के लिए सुचिथ जगदीशन ने दो विकेट लिए. क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए.

रैना ने 37 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से बेहतरीन पारी खेली

(फोटो: IPL)

CSK vs DC: पहले ओवर में दिल्ली को झटका

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत पहले ओवर में एक झटके के साथ हुई. ओपनर पृथ्वी शॉ ने दीपक चाहर की 5 गेंद खेली. पहली 4 गेंद पर 4 रन बनाए, फिर पांचवी गेंद पर सुरेश रैना को कैच थमा बैठे. अब ओपनर शिखर धवन का साथ देने श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं.

0.5 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 4/1

टारगेट- 180 रन

IPL करियर में सुरेश रैना ने पूरे किए 100 कैच

(फोटो: IPL)

पॉवर प्ले में दिल्ली को दूसरा झटका

पॉवर प्ले में ही दिल्ली को दूसरा झटका लग गया. शिखर धवन हरभजन सिंह की फिरकी का शिकार हो गए. धवन 13 गेंद पर 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

5.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 52/2

टारगेट- 180 रन

पंत ने बनाए सिर्फ 5 रन

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए सिर्फ 5 रन जोड़े और आउट हो गए. इमरान ताहिर की गेंद पर ड्वेन ब्रावो ने उन्हें लपक लिया. इससे पहले पृथ्वी शॉ और शिखर धवन भी सस्ते में लौट गए. ऐसे में दिल्ली के लिए 180 रन के टारगेट तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है.

6.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 63/3

टारगेट- 180 रन

दिल्ली को बड़ा झटका, सस्ते में लौटे कॉलिन इंग्राम

कॉलिन इंग्राम इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए. दिल्ली के लिए सिर्फ 1 रन बनाकर वापस लौट गए. रवींद्र जडेजा की गेंद पर lbw हो गए. अब तक चेन्नई के 4 गेंदबाज दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रवींद्र जडेजा 1-1 विकेट चटका चुके हैं.

7.4 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 66/4

टारगेट- 180 रन

दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम आउट

81 रन के कुल स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम आउट हो गई. पांचवां और छठा झटका दिल्ली को अक्षर पटेल और शेरफेन रदरफोर्ड के रूप में लगा है. पटेल ने 9 गेंद पर 9 रन बनाए. वहीं शेरफेन रदरफोर्ड ने 4 गेंद पर 2 रन बनाए. ये दोनों विकेट लेने का श्रेय इमरान ताहिर को जाता है.

इमरान ताहिर ने 1 ओवर में लिए 2 विकेट(फोटो: IPL)

क्रिस मॉरिस खाता खोले बिना लौटे

दिल्ली के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. अब सातवां विकेट क्रिस मॉरिस का गिरा है, जो खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिए गए. मॉरिस जडेजा की गेंद पर स्टंप हो गए.

कप्तान श्रेयस अय्यर 44 रन की पारी खेलकर चलते बने

काफी देर से क्रीज पर टिके हुए कप्तान श्रेयस अय्यर भी आखिरकार पवेलियन लौट गए. अय्यर ने 31 गेंद पर 44 रन की पारी खेली.

11.6 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 85/8

टारगेट- 180 रन

हार के करीब दिल्ली, 1 विकेट शेष

अब दिल्ली कैपिटल्स हार के करीब नजर आ रही है. उसका सिर्फ एक विकेट शेष बचा है. नौवें विकेट के रूप में जगदीश सुचित पवेलियन लौट गए. अभी दिल्ली का स्कोर 100 तक भी नहीं पहुंच पाया है. अमित मिश्रा और ट्रेंट बोल्ट क्रीज पर हैं.

15.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 92/9

टारगेट- 180 रन

दिल्ली के खिलाफ चेन्नई 80 रन से जीता

चेन्नई सुपरकिंग्स के 179 रनों के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम 16.2 ओवर में ही ढेर हो गई और सिर्फ 99 रन ही बना सकी. इस तरह चेन्नई ने कैपिटल्स को 80 रन से करारी मात दे दी.

इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा की गुगली के सामने दिल्ली के बल्लेबाज खुद को संभाल नहीं पाएं. आखिरी 18 रन पर दिल्ली ने 6 विकेट खो दिए. कप्तान अय्यर ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली. बाकी बल्लेबाजी सस्ते में ही वापस लौट गए.

दिल्ली को करारी मात देकर चेन्नई सुपरकिंग्स प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंचा

(फोटो: IPL)

200 के स्ट्राइक रेट 44 रन बनाने वाले धोनी चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'

(फोटो: IPL)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 May 2019,05:42 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT