Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खुद तो फंसती नहीं, दूसरी टीमों को स्पिनर के जाल में फंसाती है CSK

खुद तो फंसती नहीं, दूसरी टीमों को स्पिनर के जाल में फंसाती है CSK

चेन्नई की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. अब तक खेले गए 6 में से 5 मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीते हैं.

शिवेंद्र कुमार सिंह
क्रिकेट
Published:
चेन्नई की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. अब तक खेले गए 6 में से 5 मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीते हैं.
i
चेन्नई की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. अब तक खेले गए 6 में से 5 मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीते हैं.
फोटो:Twitter 

advertisement

चेन्नई की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. अब तक खेले गए 6 में से 5 मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीते हैं. आज चेन्नई का मुकाबला राजस्थान के साथ जयपुर में होना है. इस सीजन में चेन्नई की टीम की जीत में एक खास बात है. विरोधी टीमों की नजर अभी तक उस पहलू को पकड़ नहीं पाई है. आप चेन्नई के पिछले 6 मैचों पर गौर कीजिएगा तो तस्वीर साफ हो जाएगी.

आईपीएल के इतिहास में स्पिन गेंदबाजों के महत्व को हर कोई जानता है. दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स ने स्पिन गेंदबाजों को लेकर खासी मेहनत की है. ये मेहनत बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने की है. यानी चेन्नई के स्पिन गेंदबाज विरोधी टीम के बल्लेबाजों को जमकर परेशान करते हैं. लेकिन विरोधी टीम के स्पिन गेंदबाज चेन्नई के बल्लेबाजों को अपने जाल में नहीं फंसा पाते. नतीजा चेन्नई की टीम का विजय रथ जारी है.

अब तक जो पांच मैच चेन्नई की टीम ने जीते हैं उसमें से दो मैचों में मैन ऑफ द मैच का खिताब स्पिनर हरभजन सिंह के खाते में गया है. हरभजन सिंह के अलावा इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा भी इस सीजन में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. सीजन के पहले मैच में जब चेन्नई ने आरसीबी को सिर्फ 70 रन पर समेटा था तब हरभजन सिंह ने 3, इमरान ताहिर ने 3 और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिया था. इस सीजन में तीनों गेंदबाजों के प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2019: धोनी के कदमों तले ‘जन्नत’! पैरों पर ऐसे गिर पड़ा फैन

पिबल्लेबाजों को खूब परेशान कर रहे हैं धोनी के स्पिनरइंफोग्राफ:स्मृति चंदेल 
इस सीजन में सबसे बेहतरीन इकॉनमी रेट वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में चेन्नई के तीनों स्पिनर टॉप 5 में शामिल हैं. तीनों की इकॉनमी रेट साढ़े पांच के आस पास है. ये इकॉनमी रेट ही बता देता है कि इन तीनों गेंदबाजों ने किस किफायती अंदाज में गेंदबाजी की है.

अब आते हैं सिक्के के दूसरे पहलू पर यानी चेन्नई के बल्लेबाजों पर. चेन्नई के बल्लेबाज विरोधी टीमों के स्पिन गेंदबाजों को बड़ी सूझबूझ के साथ खेलते हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स में टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ शानदार तकनीक दिखाई है. आपको चेन्नई के टॉप पांच बल्लेबाजों की वो खासियत बताते हैं जिसके दम पर वो आईपीएल की दूसरी टीमों के स्पिनर्स को बेहतर तरीके से खेल रहे हैं. पहले उन दो बल्लेबाजों की बात करते हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ये धोनी की कप्तानी है साहब.. उम्रदराजों को भी जवान बना देती है

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
क्या है स्पिन के खिलाफ चेन्नई के बल्लेबाजों की रणनीतिइंफोग्राफ:स्मृति चंदेल 
क्या है स्पिन के खिलाफ चेन्नई के बल्लेबाजों की रणनीतिइंफोग्राफ:स्मृति चंदेल 
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा चेन्नई के बाकी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की भी स्पिन के खिलाफ शानदार तैयारी है. इन बल्लेबाजों ने अभी बड़े बड़े स्कोर्स नहीं बनाए लेकिन उनकी तकनीक बता रही है बड़ी पारियां उनसे दूर नहीं है. उनकी भी ताकत जान लीजिए
अभी ज्यादा चले नहीं लेकिन चलेंगे पक्काइंफोग्राफ:स्मृति चंदेल 

चेन्नई की टीम को अभी 8 लीग मैच और खेलने हैं. प्लेऑफ में उसका पहुंचना अभी से ही तय दिख रहा है. बढ़ती गर्मी की वजह से आईपीएल में अब रन भी ज्यादा नहीं बन रहे हैं. इन सभी हालातों के मद्देनजर स्पिन गेंदबाजों का रोल और बढ़ने वाला है. यकीन मानिए इस बात से धोनी बहुत खुश होंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2019: CSK के सामने कोलकाता पस्त, पढ़ें मैच की 10 बड़ी बातें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT