advertisement
चेन्नई की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. अब तक खेले गए 6 में से 5 मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीते हैं. आज चेन्नई का मुकाबला राजस्थान के साथ जयपुर में होना है. इस सीजन में चेन्नई की टीम की जीत में एक खास बात है. विरोधी टीमों की नजर अभी तक उस पहलू को पकड़ नहीं पाई है. आप चेन्नई के पिछले 6 मैचों पर गौर कीजिएगा तो तस्वीर साफ हो जाएगी.
आईपीएल के इतिहास में स्पिन गेंदबाजों के महत्व को हर कोई जानता है. दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स ने स्पिन गेंदबाजों को लेकर खासी मेहनत की है. ये मेहनत बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने की है. यानी चेन्नई के स्पिन गेंदबाज विरोधी टीम के बल्लेबाजों को जमकर परेशान करते हैं. लेकिन विरोधी टीम के स्पिन गेंदबाज चेन्नई के बल्लेबाजों को अपने जाल में नहीं फंसा पाते. नतीजा चेन्नई की टीम का विजय रथ जारी है.
अब तक जो पांच मैच चेन्नई की टीम ने जीते हैं उसमें से दो मैचों में मैन ऑफ द मैच का खिताब स्पिनर हरभजन सिंह के खाते में गया है. हरभजन सिंह के अलावा इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा भी इस सीजन में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. सीजन के पहले मैच में जब चेन्नई ने आरसीबी को सिर्फ 70 रन पर समेटा था तब हरभजन सिंह ने 3, इमरान ताहिर ने 3 और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिया था. इस सीजन में तीनों गेंदबाजों के प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2019: धोनी के कदमों तले ‘जन्नत’! पैरों पर ऐसे गिर पड़ा फैन
अब आते हैं सिक्के के दूसरे पहलू पर यानी चेन्नई के बल्लेबाजों पर. चेन्नई के बल्लेबाज विरोधी टीमों के स्पिन गेंदबाजों को बड़ी सूझबूझ के साथ खेलते हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स में टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ शानदार तकनीक दिखाई है. आपको चेन्नई के टॉप पांच बल्लेबाजों की वो खासियत बताते हैं जिसके दम पर वो आईपीएल की दूसरी टीमों के स्पिनर्स को बेहतर तरीके से खेल रहे हैं. पहले उन दो बल्लेबाजों की बात करते हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ये धोनी की कप्तानी है साहब.. उम्रदराजों को भी जवान बना देती है
चेन्नई की टीम को अभी 8 लीग मैच और खेलने हैं. प्लेऑफ में उसका पहुंचना अभी से ही तय दिख रहा है. बढ़ती गर्मी की वजह से आईपीएल में अब रन भी ज्यादा नहीं बन रहे हैं. इन सभी हालातों के मद्देनजर स्पिन गेंदबाजों का रोल और बढ़ने वाला है. यकीन मानिए इस बात से धोनी बहुत खुश होंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2019: CSK के सामने कोलकाता पस्त, पढ़ें मैच की 10 बड़ी बातें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)