Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CSK vs KKR: चेन्नई की बादशाहत बरकरार, KKR को हराकर टॉप पर पहुंचा

CSK vs KKR: चेन्नई की बादशाहत बरकरार, KKR को हराकर टॉप पर पहुंचा

चेन्नई एक बार फिर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गई है

तरुण अग्रवाल
क्रिकेट
Updated:
(फोटो: IPL)
i
null
(फोटो: IPL)

advertisement

IPL 2019: आईपीएल के 23वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंच गया है.

टॉस हारकर कोलकाता ने पहले 20 ओवर में आंद्रे रसेल की अर्धशतकीय पारी की मदद से 108 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. 6 मैचों में चेन्नई की ये 5वीं जीत है. जबकि कोलकाता की दूसरी हार है.

आंद्रे रसेल ने एक बार फिर शानदार पारी खेली, लेकिन वो भी कोलकाता को सम्मानजनक तो दूर, कोई कायदे का स्कोर भी नहीं दिला सकी. इस स्कोर को हासिल करने में मौजूदा विजेता चेन्नई को ज्यादा परेशानी नहीं हुई.

चेन्नई-कोलकाता में कौन ज्यादा मजबूत?

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का अब तक 18 बार आमना सामना हुआ है. इन रिकॉर्ड्स को देखा जाए, तो चेन्नई की टीम कोलकाता पर भारी पड़ी है. चेन्नई ने 18 में से 11 मुकाबले जीते हैं, तो कोलकाता ने सिर्फ 7 मैच जीते हैं.

वहीं चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम की बात की जाए, तो यहां इन दोनों टीमों के बीच 8 मैच हुए हैं. यहां चेन्नई की टीम कोलकाता पर भारी पड़ी है. कोलकाता के मुकाबले चेन्नई ने 8 मैच अपने नाम किए हैं.

क्या आप जानते हैं?

  • चेन्नई सुपरकिंग्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में पिछले 16 में 15 मैचों पर जीत दर्ज की है.
  • कोलकाता नाइट राइडर्स का इस आईपीएल सीजन में रन रेट 10.06 है, जो सभी टीमों में सर्वाधिक है. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स का इकनॉमी रेट 7.12 है, जो इस सीजन की सभी टीमों में सबसे अच्छा है.
  • आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाजी करते हुए कभी हार का सामना नहीं किया है, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स को पहले गेंदबाजी करते हुए हार नहीं मिली है.

CSK v KKR: कप्तान vs कप्तान

आईपीएल रिकॉर्ड्स की माने, तो टीम का नेतृत्व करने के मामले में दिनेश कार्तिक के मुकाबले धोनी ज्यादा बेहतर कप्तान हैं. धोनी ने कप्तान के रूप में 164 मैच खेले हैं, जिसमें से 98 मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलाई है. जबकि कार्तिक ने सिर्फ 27 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है. जिसमें से 15 मैच जीते हैं.

CSK v KKR: टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स की पहले बोलिंग

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

CSK v KKR: चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

महेंद्र सिह धोनी (कप्तान), अंबाति रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, स्कॉट कुगलेजिन, फॉफ डुप्लेसिस, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर

CSK v KKR: कोलकाता की प्लेइंग इलेवन

दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गर्नले, प्रसिद्ध कृष्णा और सुनील नरेन.

CSK v KKR: चेन्नई-कोलकाता की टीम में कोई बदलाव नहीं

चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया. कोलकाता इस समय प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर हैं. चेन्नई की कोशिश कोलकाता से पहला स्थान छीनने की होगी.

तेज गेंदबाज पीयूष चावला का आज 150वां आईपीएल मैच

कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू

टॉस हारकर कोलकाता के ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन और सुनील नरेन क्रीज पर उतर गए हैं. वहीं चेन्नई के भी सभी खिलाड़ी भी मैदान पर हैं. दीपक चाहर पहले ओवर के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं.

बिना खाता खोले लौटे क्रिस लिन

कोलकाता को पहले ओवर में ही बड़ा झटका लग गया. ऑस्ट्रेलियाई के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. लिन दीपक चाहर की गेंद पर lbw हो गए.

1 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 6/1

कोलकाता को दूसरे ओवर में दूसरा झटका

दूसरे ओवर में कोलकाता को दूसरा झटका लग गया. हरभजन सिंह की गेंद पर सुनील नरेन को दीपक चाहर ने लपक लिया. नरेन ने 5 गेंद खेलते हुए 6 रन बनाए.

दीपक चाहर के शानदार कैच का वीडियो यहां देखिए

1.5 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 8/2

CSK v KKR: नीतीश राणा भी बिना खाता खोले लौटे

तीन ओवर में तीन विकेट गिरना कोलकाता के लिए बहुत बड़ा झटका है. क्रिस लिन, सुनील नरेन के बाद नीतीश राणा भी पवेलियन लौट गए. राणा ने तीन गेंद खेली, लेकिन खाता नहीं खोल पाएं. दीपक चाहर की गेंद पर अंबाति रायडू ने उन्हें लपक लिया. अब दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा क्रीज पर हैं.

2.3 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 9/3

24 रन पर KKR को चौथा झटका

कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत बेहद खराब हुई है. 24 के कुल स्कोर पर कोलकाता को चौथा झटका लग गया. रॉबिन उथप्पा 11 रन बनाकर लौट गए. 9 गेंद पर उन्होंने 2 चौके जड़े. अब कप्तान कार्तिक का साथ देने शुभमन गिल क्रीज पर आए हैं.

दीपक चाहर को मिले 3 विकेट(फोटो: IPL)

4.4 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 24/4

CSK v KKR: कोलकाता की आधी टीम आउट

50 रन से पहले ही कोलकाता की आधी टीम पवेलियन लौट गई. इमरान ताहिर ने अपनी गेंद पर कार्तिक को आउट कर दिया. कार्तिक ने 21 गेंद पर 3 चौके के साथ 19 रन बनाए. ताहिर को इस मैच में पहली सफलता मिली है. अब कोलकाता के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल क्रीज पर आ गए हैं.

8.4 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 44/5

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शुभमन गिल ने बनाए 9 रन

फिफ्टी से पहले कोलकाता को एक और झटका लग गया. शुभमन गिल 9 बनाकर चलते बने. इमरान ताहिर की गेंद पर धोनी ने उन्हें स्टम्प कर दिया. आंद्रे रसेल क्रीज पर जमे हुए हैं.

10.1 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 47/6

रसेल को मिला जीवन दान

विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल पवेलियन लौटने से बच गए.13 ओवर में ताहिर की गेंद पर हरभजन सिंह ने रसेल (8) का बहुत अच्छा कैच छोड़ दिया. अगर रसेल आउट हो जाते, तो कोलकाता के लिए 7वां झटका होता और फिर टीम से 100 रन तक पहुंचने की भी उम्मीद खत्म हो जाती.

हरभजन सिंह ने कैच छोड़कर आंद्रे रसेल को दिया जीवन दान(फोटो: IPL)

13 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 63/6

IPL 2019: चेन्नई के खिलाफ आंद्रे रसेल की आखिरी दो पारियों का स्कोर

8 रन बनाकर पीयूष चावला स्टम्प

कोलकाता नाइटराइडर्स को 7वां झटका लगा है. बाकी खिलाड़ियों की तरह पीयूष चावला भी सस्ते में लौट गए. चावला ने 13 गेंद पर 8 रन बनाए और हरभजन सिंह की गेंद पर स्टम्प हो गए. इसके बाद अगली गेंद पर स्ट्राइक पर आए कुलदीप यादव बिना खाता खोले रन आउट हो गए.

इस मुश्किल समय में कोलकाता के लिए अच्छी बात ये है कि आंद्रे रसेल क्रीज पर जमे हुए हैं.

15.4 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 76/8

प्रसिद्ध कृष्णा भी बिना खाता खोले लौटे

चेन्नई गेंदबाजों के सामने कोलकाता के बल्लेबाज टिक ही नहीं पा रहे हैं. अब प्रसिद्ध कृष्णा बिना खाता खोले लौट गए. ये कोलकाता का 9वां विकेट है. अब मेहमान टीम को सिर्फ आंद्रे रसेल से उम्मीद है. रसेल के साथ दूसरे छोर पर हैरी गर्नले हैं.

16.3 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 79/9

कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में बनाए 108 रन

आंद्रे रसेल की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुश्किल से 20 ओवर में 108 रन बना लिए. अब चेन्नई को मैच जीतने के लिए सिर्फ 109 रन बनाने हैं.

रसेल की बदौलत आखिरी ओवर में कोलकाता का स्कोर 100 के पार पहुंच पाया. रसेल ने 44 गेंद पर 50 रन की नाबाद पारी खेली. आखिरी गेंद पर चौका मारकर रसेल ने इस सीजन में अपना दूसरा अर्धशतक बना लिया. इससे पहले कोलकाता ने 9 विकेट बहुत ही कम रन पर खो दिए. चेन्नई से दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

(फोटो: KKR)

आसान टारगेट हासिल करने क्रीज पर उतरी 'टीम धोनी'

109 रन का आसान टारगेट हासिल करने के उद्देश्य से ‘टीम धोनी’ क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरी गई है. शेन वॉटसन और फॉफ डुप्लेसिस क्रीज पर हैं. वहीं कोलकाता से पीयूष चावला पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.

IPL 2019: चेन्नई को पहला झटका

18 रन के कुल स्कोर पर चेन्नई को पहला झटका लग गया. शेन वॉट्सन 17 रन बनाकर लौट गए. 9 गेंद खेलकर 2 चौके और 1 छक्का जड़ा. सुनील नरेन की गेंद पर पीयूष चावला ने उन्हें लपक लिया. अब सुरेश रैना क्रीज पर आए हैं.

शेन वॉट्सन 17 रन बनाकर लौट गए(फोटो: IPL)

2.2 ओवर में CSK का स्कोर- 18/1

टारगेट- 109 रन

सुरेश रैना 14 रन बनाकर आउट

पावर प्ले में चेन्नई को दूसरा झटका लगा है. आईपीएल के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना 14 रन बनाकर लौट गए. इन्हें भी सुनील नरेन की गेंद पर पीयूष चावला ने लपक लिया. रैना ने 1 चौका और 1 छक्का जड़ा है. अब फॉफ डुप्लेसिस का साथ देने अंबाति रायडू क्रीज पर आए हैं.

4.6 ओवर में CSK का स्कोर- 35/2

टारगेट- 109 रन

CSK vs KKR: रायडू-डुप्लेसिस ने चेन्नई को संभाला

चेन्नई की शुरुआत बेहद धीमी हुई है. अंबाति रायडू (12) और डुप्लेसिस (12) ने चेन्नई को आखिरकार 50 के पार पहुंचा दिया है. 10 ओवर में चेन्नई ने 57 रन बना लिए हैं. कोलकाता के खिलाफ जीत के लिए 52 रन चाहिए.

CSK vs KKR: Faf du Plessis and Ambati Rayudu of Chennai Super Kings (फोटो: IPL)

चेन्नई को तीसरा झटका

फॉफ डुप्लेसिस के साथ 46 रन की पार्टनरशिप करके अंबाति रायडू पवेलियन लौट गए. रायडू ने 2 चौके की मदद से 31 गेंद पर 21 रन बनाए. अब केदार जाधव क्रीज पर आए हैं. कोलकाता के खिलाफ जीत के लिए चेन्नई को अब सिर्फ 28 रन की दरकार है.

अंबाति रायडू ने 31 गेंद पर 21 रन बनाए(फोटो: IPL)

14.4 ओवर में CSK का स्कोर- 81/3

टारगेट- 109 रन

कोलकाता के खिलाफ 7 विकेट से जीता चेन्नई

सलामी बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसिस ने 17.2 ओवर में ही चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से जीता दिया. डुप्लेसिस ने 43 रन की नाबाद पारी खेलकर 109 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया.

6 में से 5 मैच जीतकर टॉप पर पहुंचा चेन्नई सुपरकिंग्स

(फोटो: IPL)

20 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले दीपक चाहर चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'

(फोटो: IPL)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Apr 2019,06:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT