advertisement
IPL 2019: आईपीएल के 23वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंच गया है.
टॉस हारकर कोलकाता ने पहले 20 ओवर में आंद्रे रसेल की अर्धशतकीय पारी की मदद से 108 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. 6 मैचों में चेन्नई की ये 5वीं जीत है. जबकि कोलकाता की दूसरी हार है.
आंद्रे रसेल ने एक बार फिर शानदार पारी खेली, लेकिन वो भी कोलकाता को सम्मानजनक तो दूर, कोई कायदे का स्कोर भी नहीं दिला सकी. इस स्कोर को हासिल करने में मौजूदा विजेता चेन्नई को ज्यादा परेशानी नहीं हुई.
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का अब तक 18 बार आमना सामना हुआ है. इन रिकॉर्ड्स को देखा जाए, तो चेन्नई की टीम कोलकाता पर भारी पड़ी है. चेन्नई ने 18 में से 11 मुकाबले जीते हैं, तो कोलकाता ने सिर्फ 7 मैच जीते हैं.
वहीं चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम की बात की जाए, तो यहां इन दोनों टीमों के बीच 8 मैच हुए हैं. यहां चेन्नई की टीम कोलकाता पर भारी पड़ी है. कोलकाता के मुकाबले चेन्नई ने 8 मैच अपने नाम किए हैं.
आईपीएल रिकॉर्ड्स की माने, तो टीम का नेतृत्व करने के मामले में दिनेश कार्तिक के मुकाबले धोनी ज्यादा बेहतर कप्तान हैं. धोनी ने कप्तान के रूप में 164 मैच खेले हैं, जिसमें से 98 मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलाई है. जबकि कार्तिक ने सिर्फ 27 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है. जिसमें से 15 मैच जीते हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
महेंद्र सिह धोनी (कप्तान), अंबाति रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, स्कॉट कुगलेजिन, फॉफ डुप्लेसिस, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर
दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गर्नले, प्रसिद्ध कृष्णा और सुनील नरेन.
चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया. कोलकाता इस समय प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर हैं. चेन्नई की कोशिश कोलकाता से पहला स्थान छीनने की होगी.
टॉस हारकर कोलकाता के ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन और सुनील नरेन क्रीज पर उतर गए हैं. वहीं चेन्नई के भी सभी खिलाड़ी भी मैदान पर हैं. दीपक चाहर पहले ओवर के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं.
कोलकाता को पहले ओवर में ही बड़ा झटका लग गया. ऑस्ट्रेलियाई के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. लिन दीपक चाहर की गेंद पर lbw हो गए.
दूसरे ओवर में कोलकाता को दूसरा झटका लग गया. हरभजन सिंह की गेंद पर सुनील नरेन को दीपक चाहर ने लपक लिया. नरेन ने 5 गेंद खेलते हुए 6 रन बनाए.
दीपक चाहर के शानदार कैच का वीडियो यहां देखिए
तीन ओवर में तीन विकेट गिरना कोलकाता के लिए बहुत बड़ा झटका है. क्रिस लिन, सुनील नरेन के बाद नीतीश राणा भी पवेलियन लौट गए. राणा ने तीन गेंद खेली, लेकिन खाता नहीं खोल पाएं. दीपक चाहर की गेंद पर अंबाति रायडू ने उन्हें लपक लिया. अब दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा क्रीज पर हैं.
कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत बेहद खराब हुई है. 24 के कुल स्कोर पर कोलकाता को चौथा झटका लग गया. रॉबिन उथप्पा 11 रन बनाकर लौट गए. 9 गेंद पर उन्होंने 2 चौके जड़े. अब कप्तान कार्तिक का साथ देने शुभमन गिल क्रीज पर आए हैं.
50 रन से पहले ही कोलकाता की आधी टीम पवेलियन लौट गई. इमरान ताहिर ने अपनी गेंद पर कार्तिक को आउट कर दिया. कार्तिक ने 21 गेंद पर 3 चौके के साथ 19 रन बनाए. ताहिर को इस मैच में पहली सफलता मिली है. अब कोलकाता के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल क्रीज पर आ गए हैं.
फिफ्टी से पहले कोलकाता को एक और झटका लग गया. शुभमन गिल 9 बनाकर चलते बने. इमरान ताहिर की गेंद पर धोनी ने उन्हें स्टम्प कर दिया. आंद्रे रसेल क्रीज पर जमे हुए हैं.
विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल पवेलियन लौटने से बच गए.13 ओवर में ताहिर की गेंद पर हरभजन सिंह ने रसेल (8) का बहुत अच्छा कैच छोड़ दिया. अगर रसेल आउट हो जाते, तो कोलकाता के लिए 7वां झटका होता और फिर टीम से 100 रन तक पहुंचने की भी उम्मीद खत्म हो जाती.
कोलकाता नाइटराइडर्स को 7वां झटका लगा है. बाकी खिलाड़ियों की तरह पीयूष चावला भी सस्ते में लौट गए. चावला ने 13 गेंद पर 8 रन बनाए और हरभजन सिंह की गेंद पर स्टम्प हो गए. इसके बाद अगली गेंद पर स्ट्राइक पर आए कुलदीप यादव बिना खाता खोले रन आउट हो गए.
इस मुश्किल समय में कोलकाता के लिए अच्छी बात ये है कि आंद्रे रसेल क्रीज पर जमे हुए हैं.
चेन्नई गेंदबाजों के सामने कोलकाता के बल्लेबाज टिक ही नहीं पा रहे हैं. अब प्रसिद्ध कृष्णा बिना खाता खोले लौट गए. ये कोलकाता का 9वां विकेट है. अब मेहमान टीम को सिर्फ आंद्रे रसेल से उम्मीद है. रसेल के साथ दूसरे छोर पर हैरी गर्नले हैं.
आंद्रे रसेल की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुश्किल से 20 ओवर में 108 रन बना लिए. अब चेन्नई को मैच जीतने के लिए सिर्फ 109 रन बनाने हैं.
रसेल की बदौलत आखिरी ओवर में कोलकाता का स्कोर 100 के पार पहुंच पाया. रसेल ने 44 गेंद पर 50 रन की नाबाद पारी खेली. आखिरी गेंद पर चौका मारकर रसेल ने इस सीजन में अपना दूसरा अर्धशतक बना लिया. इससे पहले कोलकाता ने 9 विकेट बहुत ही कम रन पर खो दिए. चेन्नई से दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
109 रन का आसान टारगेट हासिल करने के उद्देश्य से ‘टीम धोनी’ क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरी गई है. शेन वॉटसन और फॉफ डुप्लेसिस क्रीज पर हैं. वहीं कोलकाता से पीयूष चावला पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.
18 रन के कुल स्कोर पर चेन्नई को पहला झटका लग गया. शेन वॉट्सन 17 रन बनाकर लौट गए. 9 गेंद खेलकर 2 चौके और 1 छक्का जड़ा. सुनील नरेन की गेंद पर पीयूष चावला ने उन्हें लपक लिया. अब सुरेश रैना क्रीज पर आए हैं.
टारगेट- 109 रन
पावर प्ले में चेन्नई को दूसरा झटका लगा है. आईपीएल के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना 14 रन बनाकर लौट गए. इन्हें भी सुनील नरेन की गेंद पर पीयूष चावला ने लपक लिया. रैना ने 1 चौका और 1 छक्का जड़ा है. अब फॉफ डुप्लेसिस का साथ देने अंबाति रायडू क्रीज पर आए हैं.
टारगेट- 109 रन
चेन्नई की शुरुआत बेहद धीमी हुई है. अंबाति रायडू (12) और डुप्लेसिस (12) ने चेन्नई को आखिरकार 50 के पार पहुंचा दिया है. 10 ओवर में चेन्नई ने 57 रन बना लिए हैं. कोलकाता के खिलाफ जीत के लिए 52 रन चाहिए.
फॉफ डुप्लेसिस के साथ 46 रन की पार्टनरशिप करके अंबाति रायडू पवेलियन लौट गए. रायडू ने 2 चौके की मदद से 31 गेंद पर 21 रन बनाए. अब केदार जाधव क्रीज पर आए हैं. कोलकाता के खिलाफ जीत के लिए चेन्नई को अब सिर्फ 28 रन की दरकार है.
टारगेट- 109 रन
सलामी बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसिस ने 17.2 ओवर में ही चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से जीता दिया. डुप्लेसिस ने 43 रन की नाबाद पारी खेलकर 109 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)