IPL 2019 Match 23: CSK vs KKR का मैच आज, कब और कहां देखें LIVE  

कोलकाता इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद आ रही है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
एम एस धोनी और सुरेश रैना
i
एम एस धोनी और सुरेश रैना
(फोटो: BCCI)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का 23वां मैच मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाना है. मौजूदा चैंपियन (CSK) अपने घरेलू एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी.

कोलकाता इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद आ रही है. वहीं चेन्नई भी इस मैच में एक अच्छी जीत हासिल करते हुए आ रही है. उसने पंजाब को एक कम स्कोर वाले मैच में जीतने से रोक दिया था.

बेशक चेन्नई पिछले मैच में बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी लेकिन कोलकाता के सामने वह बड़ा स्कोर करने का दम रखती है. फाफ डुप्लेसिस ने पिछले मैच में अर्धशतक जमाया था. हालांकि चेन्नई को कोलकाता की स्पिन तिगड़ी- कुलदीप यादव, पीयूष चावला और सुनील नरेन से बचना होगा. ये तीनों गेंदबाज रनों पर अंकुश लगाने के साथ ही विकेट निकालने में माहिर हैं.

कब-कहां-कैसे देखें CSK vs KKR IPL 2019 मैच

  • कहां होगा मैच: चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच 9 अप्रैल मंगलवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • कितने बजे मैच शुरू होगा: चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल का 23वां मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा.
  • कहां देखें: चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं.
  • हिंदी कमेंट्री: आईपीएल के मैचों की हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है.
  • ऑनलाइन कहां देखें: चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम: अंबाति रायडू, शेन वॉट्सन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम: दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT