Home Sports Cricket DC v KXIP: गेल पर भारी धवन-अय्यर की पारी, मैच की 10 बड़ी बातें
DC v KXIP: गेल पर भारी धवन-अय्यर की पारी, मैच की 10 बड़ी बातें
पंजाब को हराकर दिल्ली ने तोड़ा अपने ‘घर’ हार का सिलसिला
क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
i
पंजाब को हराकर दिल्ली ने तोड़ा अपने ‘घर’ हार का सिलसिला
(फोटो: IPL)
✕
advertisement
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शनिवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से मात दी. दिल्ली ने पंजाब की ओर से दिए गए 164 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.
इस दमदार जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर काबिज दिल्ली की टीम के कुल 12 प्वाइंट हो गए हैं. वह रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस से पीछे है.
पढ़िए इस मैच की खास बातें
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत पंजाब की तरह खराब रही, लेकिन उसने पावर प्ले में तेजी से रन बनाए. सलामी बल्लेबाजी पृथ्वी शॉ 13 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए.
शिखर धवन ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर कुल 60 रन जड़े. धवन 12वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया.
मैच के 14वें ओवर में पंजाब को दूसरी सफलता मिली. तेज गेंदबाज विजोएन ने धवन (56) को अश्विन के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद पंत को विजोएन ने छह के निजी स्कोर पर अपना दूसरा शिकार बनाया.
अय्यर ने कोलिन इंग्राम (19) के साथ मिलकर कप्तानी पारी खेली और टूर्नामेंट का अपना 12वां अर्धशतक पूरा किया.
आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए छह रनों की दरकार थी और गेंद सैम कुरेन के हाथों में थी, लेकिन इस बार वह कमाल नहीं कर पाए और दिल्ली की टीम ने मुकाबला जीत लिया.
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल सिर्फ 12 रन ही बना पाए. लामिछाने ने उन्हें पवेलियन भेजा.
पावर प्ले में पंजाब ने मयंक अग्रवाल (2) का विकेट भी खो दिया, लेकिन गेल की आक्रामक बल्लेबाजी के कारण मेहमान टीम पहले छह ओवर में 50 रन बनाने में कमायाब रही.
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर (7) को पटेल ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद, 13वें ओवर में क्रिस गेल (69) को लामिछाने ने आउट कर दिया.
हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरेन बिना खाता खोले लामिछाने की बेहतरीन गेंदबाजी का शिकार हो गए. यहां मेहमान टीम का स्कोर पांच विकेट पर 106 रन हो गया.
मंदीप ने कप्तान रविचंद्रन अश्विन (16) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन दोनों की बीच 23 रनों की ही पार्टनरशिप हुई. पटेल ने 30 के निजी स्कोर पर मंदीप को आउट करके पंजाब को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया.