IPL 2019: सुपर ओवर में दिल्ली की जीत, KKR की पहली हार

सुपर ओवर में केकेआर को मिली करारी हार, 3 रन से जीती दिल्ली कैपिटल्स.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
(फोटो: IPL)
i
null
(फोटो: IPL)

advertisement

IPL 2019 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सुपर ओवर में 3 रन से हरा दिया. टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने दिल्ली के सामने 186 रन का बड़ा लक्ष्य रखा. केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा आंद्रे रसेल ने 62 रन बनाए. रसेल ने शनिवार को आईपीएल में 1000 रन भी पूरे किए. पहली पारी में केकेआर ने 7 विकेट भी खोए.

186 रन के रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने पहले 6 ओवर में धीमी शुरुआत जरूर की लेकिन पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर ने लगातार स्ट्राइक रोटेट कर के और बाउंड्री लगाकर रन रेट को बरकार रखा. पृथ्वी शॉ ने 99 रन की शानदार पारी खेली जिसमें शॉ ने 12 चौके और 3 छक्के लगाए.

आखिरी बॉल पर दिल्ली को 2 रन चाहिए थे लेकिन कॉलिन इंग्राम रन आउट हो गए और मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में पहुंचा. सुपर ओवर में पहले दिल्ली ने खेलते हुए केकेआर को 11 रन का टारगेट दिया. लेकिन केकेआर 1 ओवर में 7 रन पर ही सिमट गई और मैच दिल्ली ने जीत लिया. इस सीजन में दिल्ली की ये दूसरी जीत है, जबकि 3 मैचों में केकेआर की पहली हार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सुपर ओवर में 3 रन से जीती दिल्ली

सुपर ओवर में 11 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम से ओपनिंग करने के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल आए थे. रसेल ने पहली बॉल पर चौका तो मारा लेकिन तीसरी बॉल पर रबादा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर चलता किया. इसके बाद रॉबिन उथप्पा पारी संभालने के लिए आए लेकिन कुछ कमाल नहीं दिखा सके. रबादा ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की और मैच को दिल्ली की झोली में डाल दिया.

दिल्ली ने केकेआर को दिया 11 रन का टारगेट

दिल्ली ने सुपरओवर में पहले बैटिंग करते हुए 10 रन बनाए. ओपनिंग करने आए श्रेयस अय्यर 2 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं ऋषभ पंत ने 6 रन बनाए. और केकेआर के सामने 11 रन टारगेट रखा.

सुपरओवर!

दिल्ली और केकेआर का मैच टाई हो गया. अब सुपरओवर से होगा मैच का निर्णय.

शतक से चुके पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ 99 रन बनाकर आउट हो गए. 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 99 रन बनाकर आउट हो गए. शॉ ने अपनी पारी में 55 गेंदों का सामना किया जिसमें 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से शॉ ने 99 रन बनाए.

ऋषभ पंत आउट!

ऋषभ पंत को कुलदीप यादव ने 18वें ओवर में आउट किया. पंत ने 14 गेंदों का सामना किया जिसमें 1 चौका शामिल है.

श्रेयस अय्यर आउट!

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर जोरदार पारी खेलकर आउट हुए हैं. श्रेयस ने अपनी पारी में 32 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 43 रन बनाए.

KKR vs DC: Prithwi shaw की फिफ्टी

पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई है. पृथ्वी फिलहाल 34 बॉल पर 60 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 10 ओवर में बनाए 82 रन

186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 1 विकेट खो कर पहले 10 ओवर में 82 रन बना लिए हैं. क्रीज पर दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ मौजूद हैं.

पावरप्ले में दिल्ली का स्कोर 45-1

186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने दुसरी पारी के पहले 6 ओवर में 1 विकेट खो कर 45 रन जोड़े. दिल्ली ने अपना पहला विकेट शिखर धवन का खोया जो कि 16 रन बनाकर आउट हुए.

Andre Russell को मिली ओरेंज कैप

आंद्रे रसेल ने इस सीजन में बतौर बल्लेबाज इस सीजन में सबसे ज्यादा 159 रन बनाए हैं. उनके बाद ओरेंज कैप की रेस में डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 2 मैच में 154 रन रन बनाए हैं.

केकेआर ने दिल्ली को 186 रन का टारगेट दिया

पहली पारी में खेलते हुए केकेआर ने 7 विकेट खोकर 185 रन बनाए. केकेआर कि ओर से सबसे ज्यादा आंद्रे रसेल ने 62 और दिनेश कार्तिक ने 50 रन बनाए. इस पारी में आंद्रे रसेल ने आईपीएल करियर के 1000 रन भी पूरे किए.

KKR VS DC: आंद्रे रसेल आउट

आंद्र रसेल 62 रन बनाकर आउट हुए हैं इस पारी में रसेल ने 6 छक्के और 4 चौके भी लगाए.

Andre Russell की फिफ्टी

आंद्रे रसेल तूफान पर सवार हैं. रसेल ने 23 गेंदों पर 51 रन बना लिए हैं. रसेल ने अपनी पारी में अभी तक 6 छक्के और 2 चौके लगाए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

KKR vs DC कोलकाता ने पूरे किए 100 रन

कोलकाता ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 100 रन बना लिए हैं. वहीं हर्षन पटेल की एक बीमर से आंद्रे रसेल घायल हो गए हैं. हालांकि वो घायल होने के बाद खेलने के लिए वापस क्रीज पर आ गए.

Andre Russel ने आईपीएल में पूरे किए 1000 रन

केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने आईपीएल में अपने 1 हजार पूरे कर लिए हैं. रसेल ने 53 मैचों में ये हजार रन पूरे किए हैं. रसेल बड़े शॉट्स और चौकों-छक्कों के लिए जाने जाते हैं. रसेल ने आईपीएल करियर में 72 चौके और 80 छक्के लगाए हैं. साथ ही सबसे तेज 1000 रन भी बनाए हैं. रसेल ने सिर्फ 545 गेंदों में 1000 रन पूरे किए हैं.

केकेआर 64-5

केकेआर ने पारी के पहले 10 ओवर में 64 रन बनाकर 5 विकेट गंवा दिए हैं. शुभमन गिल 4 रन बनाकर रन आउट हो गए.

केकेआर ने की बेहद कमजोर शुरुआत

दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में चल रहे दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के मैच में कोलकाता ने कमजोर शुरुआत की है. पहली पारी के 9 ओवर में कोलकाता ने 59 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. इसमें रॉबिन उथप्पा और नितीश राणा की अहम विकेट भी शामिल है.

फिलहाल शुभमन गिल और केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक क्रीज पर मौजूद हैं.

केकेआर का चौथा विकेट गिरा

कोलकाता के विस्फोटक बल्लेबाज नीतीश राणा 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. राणा, हर्षल पटेल की एक गेंद पर रबादा को कैच थमा बैठे.

कोलकाता ने गंवाया तीसरा विकेट

केकेआर कि ओर से ओपनिंग करने उतरे क्रिस लिन रबादा की बॉल का शिकार हो गए और 20 रन बनाकर आउट हुए.

पावरप्ले में केकेआर की धीमी शुरुआत

केकेआर ने पहले 6 ओवर में केवल 36 रन बनाए और 2 विकेट भी गंवा दिए हैं. निखिल नाइक 7 और रॉबिन उथप्पा 11 रन बनाकर आउट हुए.

DC vs KKR : केकेआर का दूसरा विकेट गिरा

केकेआर ने दूसरा विकेट खो दिया है. रॉबिन उथप्पा 11 रन बनाकर आउट हुए हैं. हर्षल पटेल ने छठे ओवर की आखिरी बॉल पर उथप्पा को एलबीडब्ल्यू आउट किया. उथप्पा ने अपनी पारी मे 2 चौके भी लगाए.

केकेआर का पहला विकेट गिरा

निखिल नाइक को संदीप लामिछाने ने बनाया शिकार. लामिछाने ने नाइक को 6 रन पर ही चलता किया.

हेड टू हेड में कौन है आगे?

केकेआर और दिल्ली ने अब तक 23 मैच खेले हैं, जिसमें से 13 मैच केकेआर और 9 मैच दिल्ली ने जीते हैं.

केकेआर की टीम

दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, शुभमन गिल, निखिल नाइक.

दिल्ली की टीम

शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, हनुमा विहारी, कॉलिन इंग्रम, अमित मिश्रा, के रबाडा, हर्षल पटेल संदीप लामिछाने .

दिल्ली ने जीता टॉस पहले करेगा गेंदबाजी

DC VS KKR की टीमें

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, मनजोत कालड़ा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबादा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप लामिछाने, आवोश खान, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कॉलिन इंग्रम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, बंडारू अयप्पा, जलज सक्सेना.

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा.

Published: 30 Mar 2019,08:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT