इस वजह से भी ‘स्पेशल’ है रोहित शर्मा के लिए IPL का ताज...

रोहित शर्मा ने खास इंटरव्यू में अपने दिल की बात रखी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
वानखेडे़ स्टेडियम में अपनी बेटी के साथ मस्ती करते रोहित शर्मा
i
वानखेडे़ स्टेडियम में अपनी बेटी के साथ मस्ती करते रोहित शर्मा
(फोटो: मुंबई इंडियंस)

advertisement

मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर आईपीएल पर अपनी बादशाहत कायम की. हैदराबाद में रविवार को हुए फाइनल में मुंबई ने चेन्नई को 1 रन से हराकर चौथी बार ये खिताब जीता. जीत के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि ये जीत उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि इस बार उनकी बेटी समायरा भी स्टेडियम में मैच देखने के लिए मौजूद थी.

स्पेशल इंटरव्यू में स्पेशल बात

मैच के बाद रोहित शर्मा अपनी बेटी समायरा और पत्नी रितिका के साथ समय बिताते हुए दिखे. प्रेजेंटेशन सेरेमनी के बाद रोहित ने बेहद ‘खास इंटरव्यू’ में इस जीत के बारे में बताया.

फाइनल के बाद रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ(फोटोः IPL)

रितिका ने ही रोहित का इंटरव्यू लिया और उनसे समायरा और मैच के आखिरी ओवर के बारे में पूछा. रोहित ने रितिका को बताया कि समायरा के सामने पहला आईपीएल जीतना बेहद खास था.

ये काफी स्पेशल है. सिर्फ समायरा ही नहीं, बल्कि तुम भी. लेकिन समायरा के सामने स्पेशल है, क्योंकि ये उसका पहला आईपीएल है और वो लगभग हर मैच में स्टेडियम पहुंची थी. तो काफी स्पेशल है.
रोहित शर्मा, कप्तान मुंबई इंडियंस
सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका रैना भी समायरा को देखकर खुद को रोक नहीं सकी(फोटोः IPL)

इस सीजन के कई मैच में रितिका और समायरा स्टेडियम में मैच देखने आए. मैच के बाद रोहित बेटी के साथ मैदान में ही खेलते भी दिखे. आखिरी लीग मैच में कोलकाता के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद रोहित शर्मा ने बेटी को वो पारी समर्पित की थी.

उस मैच के बाद रोहित ने कहा भी था कि जब तक वो देखती रही मैं रन नहीं बना पाया, लेकिन आज जब मैंने हाफ सेंचुरी लगाई तो वो सो गई थी.

रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ फिफ्टी अपनी बेटी के नाम की(फोटोः IPL)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नहीं देखा आखिरी ओवर

रितिका ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि कैसे उनकी टीम जीती, क्योंकि उन्होंने मैच का आखिरी ओवर नहीं देखा. उस ओवर के रोमांच के बारे में पूछने पर रोहित ने बताया-

काफी मुश्किल था. काफी टेंस था. मुझे याद है 2017 में भी हमने इसी तरह आखिरी ओवर में 9-10 रन डिफेंड किएथे. इस बार भी यही था. उस वक्त भी हमारे पास एक चैंपियन गेंदबाज थे- मिचेल जॉनसनऔर इस बार भी मलिंगा जैसे चैंपियन गेंदबाज हमारे पास थे.

बता दें कि मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को आखिरी बॉल पर सिर्फ एक रन से हरा दिया. मुंबई कि न सिर्फ ये फाइनल में चौथी जीत थी, बल्कि लगातार दूसरे फाइनल में एक रन से जीत दर्ज की. 2017 के फाइनल में भी मुंबई ने उस वक्त की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को एक रन से हरा दिया था. धोनी पुणे की उस टीम का भी हिस्सा थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT