advertisement
रिकॉर्ड चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली ‘मुंबई इंडियंस’ की टीम अब वापस मुंबई पहुंचने पर फैंस के साथ इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया. टीम के सभी खिलाड़ी एक खुली बस के ऊपर थे और टीम ने शहर में करीब 6 किलोमीटर तक फैंस के बीच विक्ट्री परेड निकाल कर फैंस का शुक्रिया अदा किया.
मुंबई ने रविवार 12 मई को हैदराबाद में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हरा दिया. रोमांचक मुकाबले में 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर मलिंगा ने शार्दुल ठाकुर को आउट कर मुंबई को जीत दिलाई.
विक्ट्री परेड में टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद थे और खिलाड़ियों ने फैंस को हाथ हिलाकर करीब 50 दिन तक चले टूर्नामेंट में लगातार सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा किया. मुंबई के फैंस हर शहर में टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे.
फाइनल में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाए थे. मुंबई के लिए पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम शेन वॉटसन की बेहतरीन पारी के बावजूद 1 रन से चूक गई.
मुंबई के लिए आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने बेहद कसी हुई और किफायती गेंदबाजी कर टीम को जीत की राह पर लौटाया. 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लेने वाले बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इसके अलावा रोहित अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. रोहित ने सबसे पहले 2009 में डेक्कन चार्जर्स के साथ खिताब जीता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)