advertisement
फाइनल में मिली एक रन की हार के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी दुखी नजर आए. पहले कभी धोनी को इस तरह से नहीं देखा. ये कहना है पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का. मांजरेकर आईपीएल की कमेंट्री टीम का हिस्सा थे. फाइनल मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी की जिम्मेदारी मांजरेकर ने ही निभाई थी.
मैच और प्रेजेंटेशन सेरेमनी खत्म होने के बाद मांजरेकर ने ट्वीट कर कहा-
धोनी की कप्तानी में चेन्नई को पांचवीं बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इसमें भी तीसरी बार मुंबई के खिलाफ चेन्नई को हार मिली.
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मांजरेकर से बात करते हुए धोनी ने कहा कि दोनों टीमों ने मैच में काफी गलती की और ऐसा लग रहा था कि एक-दूसरे को ट्रॉफी देने की कोशिश कर रही हैं. धोनी ने माना कि टीम की बैटिंग अच्छी नहीं रही, लेकिन बतौर टीम ये एक अच्छा सीजन बीता.
फाइनल में दोनों टीमों की फील्डिंग काफी खराब रही और कई कैच छूटे. पहले बैटिंग कर रही मुंबई की टीम जिस वक्त दबाव में थी, उस वक्त शार्दुल ठाकुर की गेंद पर सुरेश रैना ने हार्दिक पांड्या का आसान सा कैच छोड़ दिया. पांड्या ने पोलार्ड के साथ मिलकर सिर्फ 22 गेंदों में 39 रन जोड़कर टीम को संभाला.
वहीं मुंबई ने भी शेन वॉटसन को तीन बार जीवनदान दिया. वॉटसन मैच को आखिरी ओवर तक ले गए. हालांकि, मलिंगा ने आखिरी बॉल पर मुंबई को खिताब दिला दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)