Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019, Final: फाइनल का ड्रामा और जीत, फैंस का मुंबई को सैल्यूट

IPL 2019, Final: फाइनल का ड्रामा और जीत, फैंस का मुंबई को सैल्यूट

मुंबई आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम बनी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
आखिरी बॉल पर जीत दर्ज करने के बाद जश्न मनाते मुंबई के खिलाड़ी
i
आखिरी बॉल पर जीत दर्ज करने के बाद जश्न मनाते मुंबई के खिलाड़ी
(फोटो- IPL)

advertisement

हैदराबाद में इतिहास ने एक बार फिर खुद को दोहराया. इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के फाइनल में रविवार रात मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को सिर्फ 1 रन से हरा दिया. आखिरी बॉल पर चेन्नई को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, लेकिन मुंबई के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने शार्दुल ठाकुर को LBW आउट कर दिया और मुंबई को चौथी बार लीग का खिताब दिला दिया

आखिरी ओवर में जीत

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन फिर चेन्नई के गेंदबाजों ने धीरे-धीरे लगाम कसनी शुरू की और मुंबई के फैसले को गलत साबित करते दिखे. लेकिन आखिरी में केरन पोलार्ड के 41 रन की बदौलत मुंबई ने 20 ओवर में 149 रन बनाए.

चेन्नई ने भी तेज शुरुआत की, लेकिन डु प्लेसी ज्यादा देर नहीं टिके और 26 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शेन वॉटसन ने एक छोर संभाल कर रखा और चेन्नई को लक्ष्य की ओर ले गए. इस बीच चेन्नई के लगातार विकेट गिरते रहे. कप्तान धोनी के रन आउट ने मुंबई को जीत की आस दिलाई. हालांकि वॉटसन ने लगातार हमला जारी रखा.

वॉटसन ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया(फोटो- IPL)

आखिरीओवर में चेन्नई को जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी और स्ट्राइक पर वॉटसन थे. मलिंगा आखिरीओवर कराने आए. पहली तीन बॉल पर सिर्फ 5 रन आए.

चौथी गेंद पर दूसरा रन लेने केचक्कर में वॉटसन रन आउट हो गए. मलिंगा की पांचवी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने 2 रन लिए.आखिरी बॉल पर मलिंगा ने बेहतरीन यॉर्कर के जरिए ठाकुर को आउट कर दिया और मुंबई ने मैच 1 रन से जीत लिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IPL की सबसे सफल टीम

इसके साथ ही मुंबई इंडियंस, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है. सिर्फ इतना ही नहीं, मुंबई ने तीसरी बार चेन्नई को फाइनल में हराया है.

मुंबई को फैंस का सैल्यूट

हार के मुंह से जीत निकालने की मुंबई की इस सफल कोशिश को क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस ने खूब सराहा और ट्विटर पर मुंबई की जमकर तारीफ की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 May 2019,12:52 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT