Home Sports Cricket KXIP vs RR: बिन्नी पर भारी अश्विन की पारी, पढ़िए 10 बड़ी बातें
KXIP vs RR: बिन्नी पर भारी अश्विन की पारी, पढ़िए 10 बड़ी बातें
स्टुअर्ट बिन्नी ने आखिर में 11 गेंद पर 33 रन बनाकर टीम को जीताने की कोशिश की लेकिन, निराशा हाथ झेलनी पड़ी.
क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
i
Kings XI Punjab won by 12 runs
(फोटो: IPL)
✕
advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग-12 के 32वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हरा दिया. कप्तान रविचंद्रन अश्विन की चार गेंदों पर 17 रनों की पारी की मदद से पंजाब ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. इसके जवाब में मेहमान राजस्थान 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी. स्टुअर्ट बिन्नी ने आखिर में 11 गेंद पर 33 रन बनाकर टीम को जीताने की कोशिश की लेकिन, निराशा हाथ झेलनी पड़ी.
राजस्थान के खिलाफ पंजाब को दूसरी बार जीत दिलाने वाले कप्तान रविचंद्रन अश्विन 'मैन ऑफ मैच' चुने गए हैं.
पढ़िए मैच की बड़ी बातें
मजबूत लक्ष्य (183 रन) के सामने राजस्थान ने अच्छी शुरुआत की. राहुल त्रिपाठी (50) और जोस बटलर (23) ने चार ओवर में टीम का स्कोर 38 कर दिया.
संजू सैमसन (27) ने बटलर की कमी पूरी की और त्रिपाठी का अच्छा साथ दिया. दोनों टीम को धीरे-धीरे लक्ष्य के करीब ले जा रहे थे. अश्विन को इस खतरनाक पार्टनरशिप को तोड़ने में सफलता मिली.
त्रिपाठी ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन 50 रन के तुरंत बाद पवेलियन लौट लिए. यहां से राजस्थान को जीत के लिए 24 गेंदों पर 56 रनों की जरूरत थी.
आईपीएल में डेब्यू कर रहे एशले टर्नर खाता नहीं खोल पाए और अगले ओवर में मुरुगन अश्विन का शिकार बने. अगले ओवर की पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर (1) लपके गए. यहां से राजस्थान की जीत नामुमकिन सी लग रही थी. हुआ भी रही.
रहाणे (26), श्रेयस गोपाल (0) सस्ते में पवेलियन लौट लिए. स्टुअर्ट बिन्नी की 11 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से खेली गई 33 रनों की पारी राजस्थान को तीसरी जीत नहीं दिला सकी.
इससे पहले, पंजाब के लिए क्रिस गेल (30) और केएल राहुल टीम को तेज शुरुआत नहीं दे पाए. गेल अपने रंग में आते, इससे पहले ही जोफ्रा आर्चर ने उन्हें विकेट के लिए पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच करा दिया.
मयंक अग्रवाल अपनी पारी को 26 रन से आगे नहीं ले पाए. लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने राजस्थान को उनसे छुटकारा दिलाया. 13 ओवरों में पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 97 रन ही था.
राहुल और मिलर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में टीम का स्कोर 136 रनों तक पहुंचा दिया. राहुल ने 17वें ओवर में अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके बाद अगले ओवर में उनादकट का शिकार हो गए.
डेविड मिलर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. आखिरी ओवर की पांच गेंदों पर पंजाब ने कुल 18 रन लेकर मजबूत स्कोर (182) हासिल किया. राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर सबसे ज्यादा ने तीन विकेट लिए.
9 मैचों में अपनी पांचवी जीत के साथ पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर आ गई है. वहीं राजस्थान 8 मैचों में छठी हार के साथ सातवें नंबर पर बरकरार है.