advertisement
आईपीएल-12 के 47वें मुकाबले में आंद्रे रसेल और शुभमन गिल की पारी हार्दिक पांड्या (91) पर भारी पड़ गई. आंद्रे रसेल (80) और शुभमन गिल (76) की विस्फोटक पारी के दम पर कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को 34 रन से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 232 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसके जवाब में मुंबई ने 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 198 रन ही बना सकी.
तीन बार की विजेता मुंबई अभी भी प्वाइंट्स टेबल में 12 मैचों में 14 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर कायम है. वहीं कोलकाता इस जीत के बाद एक पायदान ऊपर चढ़कर पांचवे नंबर आ गई. अगर आज ये मैच मुंबई जीत जाती, तो उसका प्लेऑफ का टिकट कंफर्म हो जाता. लेकिन कोलकाता लीग से बाहर हो जाती.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल इतिहास में ये 100वीं जीत है. वहीं, मुंबई के खिलाफ कोलकाता की ये चार साल बाद पहली जीत है.
हार्दिक पांड्या (91) की शानदार पारी भी मुंबई इंडियंस को जीत नहीं दिला पाई. कोलकाता के 232 रन के सामने मुंबई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 198 रन ही बना पाई. इस तरह कोलकाता ने मुंबई को 34 रन से हरा दिया. मुंबई के हार्दिक ने सबसे ज्यादा 91 रन बटौरे.
हार्दिक पांड्या की धुआंधार पारी का अंत हो गया. रसेल ने उन्हें शतक बनाने से पहले ही पवेलियन लौटा दिया. पांड्या ने सिर्फ 34 गेंदों पर 91 रन बनाए. इस दौरान 6 चौके और 9 छक्के जड़ दिए. अब मुंबई को जीत के लिए 48 रन की दरकार है.
टारगेट- 233 रन
मुंबई की शुरुआत खराब रही. 58 रन पर मुंबई ने चार विकेट खो दिए. लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए हार्दिक पांड्या और कीरॉन पोलार्ड ने मुंबई की पारी संभाल ली. 13 ओवर में मुंबई का स्कोर अब 121 रन हो गया है. पोलार्ड ने 19 रन पर 20 रन बनाए, जबकि पांड्या ने सिर्फ 16 गेंद पर 46 रन ठोक दिए.
सूर्यकुमार के रूप में मुंबई को चौथा झटका लगा है. रसेल के सामने सूर्यकुमार यादव भी नहीं टिक पाए. 14 गेंद पर 26 रन बनाकर चलते बने. दिनेश कार्तिक ने उन्हें लपक लिया. अब हार्दिक पांड्या और कीरॉन पोलार्ड क्रीज पर हैं.
टारगेट- 233 रन
पावर प्ले में दो विकेट खोकर मुंबई ने जैसे-तैसे 41 रन बनाए. लेकिन इसके बाद रसेल की अगली गेंद पर इविन लुइस वापस चले गए. लुइस 16 गेंद पर सिर्फ 15 रन जोड़े.
टारगेट- 233 रन
4 ओवर से पहले ही मुंबई के दो खिलाड़ी बहुत ही सस्ते में पवेलियन लौट गए. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 12 रन बनाकर आउट गए. ऐसे में अब मुंबई के लिए 233 का टारगेट हासिल करना मुश्किल हो सकता है.
टारगेट- 233 रन
कोलकाता ने मुंबई के सामने 233 रनों का विशाल टारगेट रखा है. लेकिन मुंबई को शुरुआत में ही बड़ा झटका लग गया. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले ही लौट गए. सुनील नरेन की गेंद पर आंद्रे रसेल ने उन्हें लपक लिया. अब रोहित शर्मा का साथ देने इविन लुइस क्रीज पर आए हैं.
टारगेट- 233 रन
आज कोलकाता के बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों की एक अलग ही धुन में पिटाई की. लिन, गिल और रसेल की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर कोलकाता ने 20 ओवर में 232 रन बना लिए और मुंबई के सामने 233 रनों की बड़ी चुनौती रखी है. लसिथ मलिंगा के आखिरी ओवर में रसेल ने जमकर रन बरसाए. अकेले इस ओवर में रसेल ने 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 20 रन जोड़े. ऑवरऑल रसेल ने 40 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से 80 रन नाबाद पारी खेली.
लिन और गिल के बाद रसेल ने भी इस मैच में अर्धशतक जड़ दिया है. तूफानी बल्लेबाजी करते हुए रसेल ने 3 चौके और 5 छ्क्कों के साथ 30 गेंद पर 50 रन पूरे कर लिए. इसी के साथ कोलकाता का स्कोर भी 200 के पार पहुंच गया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स को 76 रन का योगदान देकर शुभमन गिल पवेलियन लौट गए. गिल ने 45 गेंदों पर 6 चौके और 4 छ्क्के ठोके. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंद पर गिल को इविन लुइस के हाथों कैच पकड़वा दिया. लुइस का इस मैच में लगातार दूसरा कैच है.
लिन और गिल के बाद आंद्रे रसेल की तूफानी पारी शुरू हो गई है. रसेल ने शुरुआत धीमी की, लेकिन 14वें ओवर में राहुल की गेंद पर लगातार दो छ्क्के जड़कर एक बार फिर अपनी तूफानी फॉर्म में आ गए हैं.
कोलकाता के सलामी बल्लेबाज पूरे फॉर्म में हैं. लिन के बाद गिल ने 32 गेंद पर 50 रन पूरे कर लिए. गिल का इस सीजन में दूसरा अर्धशतक है, जबकि आईपीएल करियर में तीसरी फिफ्टी है.
जबरदस्त चौके-छक्कों के साथ तेजी से 29 गेंद पर 54 रन बनाकर क्रिस लिन पवेलियन लौट गए. राहुल चाहर की गेंद पर इविन लुइस ने उन्हें लपक लिया. अब तुफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल का साथ देने क्रीज पर आए हैं.
ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन आज मुंबई के खिलाफ ईडन गार्डन्स में फुल फॉर्म में दिख रहे हैं. धमाकेदार 7 चौके और 2 छक्कों के साथ लिन ने 27 गेंद पर इस सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ दिया. क्रीज के दूसरे छोर पर मौजूद शुभमन गिल भी अर्धशतक पूरा करने के करीब हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी हुई है. 6 ओवर में टीम ने बिना विकेट खोए पूरे 50 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल ने 18 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाए. वहीं क्रिस लिन ने 18 गेंद पर 4 चौकों के साथ 23 रन जोड़े. मुंबई की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे बरिंदर शरण ने 1 ओवर में सबसे ज्यादा 14 रन लुटाए.
शुभमन गिल ने चौके-छक्कों के साथ कोलकाता की पारी की अच्छी शुरुआत की है. मुंबई के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले बरिंदर शरण की गेंद पर गिल ने पहले ओवर में 2 चौके और 1 छक्का जड़कर 14 रन जोड़ लिए. उनके साथ क्रिस लिन भी क्रीज पर हैं.
दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, हैरी गुर्ने, संदीप वॉरियर
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, बरिंदर शरण, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और कीरॉन पोलार्ड
मुंबई की ओर से बरिंदर शराण आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे हैं.
मुंबई एक सप्ताह के भीतर कोलकाता से दूसरी बार भिड़ रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई का कोलकाता के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है. दोनों के बीच कुल 23 मैच हुए हैं जिसमें से मुंबई के हिस्से 18 जीत आई हैं.
मुंबई इस समय अच्छी फॉर्म में है, लेकिन कोलकाता अच्छी शुरुआत के बाद से पटरी पर से उतर गई है. कोलकाता को लगातार छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में हार उसकी प्लेऑफ में संभावनाओं को खत्म कर देगी.
पिछले मैच में कोलकाता को राजस्थान रॉयल्स ने मात दी थी. इस मैच में सिर्फ कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक का बल्ला चला था जिन्होंने 97 रनों की पारी खेली थी.
IPL-12 में लगातार 6 मैच हार चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कहा है कि इस सीजन में कुछ गलत फैसले टीम को महंगे पड़ रहे हैं. अच्छी शुरुआत के बाद पटरी से उतरी कोलकाता रविवार को अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर बेहतरीन फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस का सामना करेगी.