Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोई पूछे आईपीएल में ‘क्या चल रहा है’ तो ये होगा आपका जवाब...

कोई पूछे आईपीएल में ‘क्या चल रहा है’ तो ये होगा आपका जवाब...

आईपीएल में आंकड़ों की दिलचस्प दुनिया है. इन आंकड़ों के दम पर ही फ्रेंचाइजी के मालिक टीम बनाते हैं

शिवेंद्र कुमार सिंह
क्रिकेट
Published:
मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर श्रेयस गोपाल ने लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक लगा दी
i
मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर श्रेयस गोपाल ने लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक लगा दी
(फोटो: BCCI/IPL)

advertisement

टीवी पर इन दिनों एक विज्ञापन बड़ा पॉपुलर हुआ है. जिसमें एक लड़का पूछता है आजकल क्या चल रहा है, जवाब में एक ‘डिऑडरेंट’ का नाम लिया जाता है. फिलहाल, आईपीएल की कहानी कुछ ऐसी है कि अगर कोई पूछे कि आईपीएल में क्या चल रहा है तो आप कह सकते हैं- रिस्ट स्पिनर.

मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर श्रेयस गोपाल ने हैट्रिक लेकर इस बात को और मजबूती से साबित किया. बारिश से प्रभावित इस मैच का नतीजा तो नहीं निकला लेकिन श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टॉयनिस को एक ही ओवर में आउट करके अपनी गेंदबाजी का डंका बजा दिया.

इस आर्टिकल को सुनने के लिए नीचे क्लिक करें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस शानदार कारनामे के बाद वो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. देखा जाए तो आईपीएल में आंकड़ों की दिलचस्प दुनिया है. इन आंकड़ों के दम पर ही फ्रेंचाइजी के मालिक टीम बनाते हैं. इन आंकड़ों के दम पर ही कप्तान प्लेइंग 11 का चयन करते हैं. इन आंकड़ों के दम पर ही खिलाड़ियों की कीमत तय होती है.

इस सीजन के आंकड़े ‘रिस्ट स्पिनर्स’ को ‘सेफ इनवेस्टमेंट’ बता रहे हैं. रिस्ट स्पिनर यानी कलाई से स्पिन कराने वाला गेंदबाज यानी लेग स्पिनर. इस आईपीएल में इन लेग स्पिनर्स का बड़ा जलवा है. अपवाद के तौर पर कुलदीप यादव को छोड़ दें ज्यादातर लेग स्पिनर्स विकेट लेने और रनों की रफ्तार को रोकने में कामयाब रहे हैं. इन लेग स्पिनर्स की कामयाबी ही है जिसके चलते कई मैचों में कप्तान दो-दो लेग स्पिनर्स को प्लेइंग 11 में खिला रहे हैं.

इस कामयाबी के पीछे का राज है गर्मी

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है पिच इन लेग स्पिनर्स की गेंदबाजी के लिए ज्यादा मुफीद होती जा रही है. इन लेग स्पिनर्स ने ‘विकेट टेकिंग डेलीवरी’ यानि ऐसी गेंदें जिस पर विकेट मिलने की संभावना बनती हो ज्यादा फेंकी हैं. नतीजा अगर किसी ओवर में इन्हें ज्यादा रन पड़े हैं तो भी ये बाद के ओवरों में विकेट लेकर उसकी भरपाई कर ले रहे हैं.

लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में कगिसो रबादा 25 विकेट लेकर सबसे आगे जरूर चल रहे हैं लेकिन उनके बाद टॉप 10 में लेग स्पिनर्स की भरमार है. आप खोजेंगे तो आईपीएल की 8 टीमों में आपको इस तरह के लगभग एक दर्जन गेंदबाज नजर आ जाएंगे. इनमें से कुछ गेंदबाजों को हमने आपके लिए खोजा है. उनका लेखा-जोखा देखिए

(ग्राफिक्स: Arnica Kala)

इन आंकडों में आप देख सकते हैं कि टॉप 10 गेंदबाजों में चार लेग स्पिनर हैं. इकनॉमी के लिहाज से भी इन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है.

क्या है इन गेंदबाजों की कामयाबी का राज

कुलदीप यादव की गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए अंदर आती है. जिसकी वजह से उनकी गेंदों पर रन बनाना आसान है. इससे उलट जिन गेंदबाजों का हमने जिक्र किया वो गेंद के ‘वेरिएशन’ पर जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं. मौसम से मिलने वाली मदद का जिक्र हमने पहले ही किया था. ये लेग स्पिनर्स गेंद को आगे ‘टप्पा’ खिला रहे हैं. जिससे गेंद को ‘टर्न’ करने का मौका ज्यादा मिलता है. यही वजह है बड़े से बड़ा बल्लेबाज इन गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा सतर्क होकर बल्लेबाजी करते हैं.

विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह और आर अश्विन जैसे ऑफ स्पिनर्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इन दोनों अनुभवी गेंदबाजों के अलावा मोहम्मद नबी जैसे स्पिनर्स ने भी अच्छी गेंदबाजी की है. लेकिन बतौर स्पिनर ‘पैसा-वसूल’ गेंदबाजों में फिलहाल लेग स्पिनर्स आगे चल रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT