advertisement
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने घरेलू मैदान पर पंजाब को 28 रन से मात दे दी. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन ही बना पाई. आईपीएल-12 के अपने पहले मुकाबले में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से शिकस्त दी थी.
किंग्स XI पंजाब के खिलाफ कोलकाता ने 16वां मैच जीता है. वहीं ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता की ये 26वीं जीत है.
दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शिवम मावी, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, कार्लोस ब्रैथवेट, लॉकी फर्गसन, एनरिच नॉर्टजे, निखिल नायक, हैरी गर्ने, जो डैनले, श्रीकांत मुंडे, पृथ्वीराज यारा.
क्रिस गेल, डेविड मिलर, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, आर अश्विन, अंकित राजपूत, एंड्रयू टाय, मुजीब उर रहमान, मंदीप सिंह, मोइसे हेनरिके, निकोलस पूरन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, हार्डस विलजोन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बरार, मुर्गन अश्विन
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स XI पंजाब एक दूसरे के खिलाफ अब तक 23 मैच खेल चुके हैं. इसमें से कोलकाता ने 15 मैच जीते हैं और पंजाब ने 8 मैचों पर जीत हासिल की है.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर केकेआर का जीत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. अब तक केकेआर ने यहां कुल 32 मैच खेले हैं. इसमें से 25 मैच जीते, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
आज कोलकाता और पंजाब की टीम के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. कोलकाता टीम से सुनील नरेन ने अब तक पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. नरेन ने 15 मैचों में पंजाब के खिलाफ 26 विकेट लिए हैं. उनका एवरेज 15.35 और स्ट्राइक रेट 13.62 रहा है.
सुनील नरेन कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर अब तक आईपीएल मैचों में 49 विकेट झटक चुके हैं. 50 का आंकड़ा पूरा करने के लिए वो सिर्फ एक विकेट दूर हैं.
दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्गसन
लोकेश राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, आर अश्विन, हार्डस विलजोन, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाय
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए कोलकाता की टीम क्रीज पर उतर चुकी है. क्रिस लिन और सुनील नरेन ओपनिंग बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं पंजाब से मोहम्मद शमी पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.
सुनील नरेन ने कोलकाता के लिए जबरदस्त शुरुआत की है. लेकिन क्रिस लिन 10 गेंद पर रन बनाकर आउट हो गए.
सुनील नरेन ने शुरुआत बहुत दमदार की. दूसरे ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर उन्होंने 3 छक्के जड़ दिए. लेकिन चौथे ओवर में हार्डस विलजोन की गेंद का शिकार हो गए. 9 गेंद पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लोकेश राहुल ने उन्हें लपक लिया. 3.3 ओवर में दो विकेट पर कोलकाता का स्कोर 36 है. अब रॉबिन उथप्पा और नीतीश राणा क्रीज पर हैं.
पॉवर प्ले में कोलकाता की फिफ्टी हो गई है. रॉबिन उथप्पा (16) और नीतीश राणा (2) क्रीज पर हैं. जबकि क्रिस लिन (10) और सुनील नरेन (24) पवेलियन लौट चुके हैं. पंजाब से मोहम्मद शमी और हार्डस विलजोन को एक-एक विकेट मिला है.
रॉबिन उथप्पा (33) और नीतीश राणा (21) की जोड़ी ने कोलकाता का स्कोर 100 के करीब पहुंचा दिया है. यहां केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 89 है.
कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने 28 गेंद पर अर्धशतक (52) ठोक दिया है. राणा लगातार चौके और छक्कों की बरसात कर रहे हैं.
कोलकाता के विस्फोटक बल्लेबाज चौके और छक्के की बरसात करके पवेलियन लौट गए. 34 गेंद पर 2 चौके और 7 छक्के लगाने के बाद लपक लिए गए. 63 रन बनाने के बाद वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने उन्हें लपक लिया.
दो मैचों में राणा कुल 10 छक्कों के साथ इस सीजन में अब तक के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
नीतीश राणा के आउट होने के बाद रॉबिन उथप्पा (47 गेंद पर 61 रन) जबरदस्त फॉर्म में हैं. उनके साथ आंद्रे रसेल (15 गेंद पर 47 रन) का भी जबरदस्त बल्ला चल रहा है. 19 ओवर में कोलकाता का स्कोर 210 हो गया है.
आखिरी की दो गेंद रहते आंद्रे रसेल बॉउंड्री पर आउट हो गए. 17 गेंद पर 48 रन बनाकर एंड्रयू टाय की गेंद का शिकार हो गए.
नीतीश राणा (63) और रॉबिन उथप्पा (नाबाद 67) के अर्धशतकों के बाद आंद्रे रसेल (48) की एक और तूफानी पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब के खिलाफ चार विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर बना लिया.
219 रन का लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य पंजाब की टीम क्रीज पर उतर चुकी है. लोकेश राहुल और क्रिस गेल ओपनर बैट्समैन हैं. कोलकाता से प्रसिद्ध कृष्णा पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.
दूसरे ओवर में ही पंजाब को पहला झटका लग गया. लोकेश राहुल सिर्फ 1 रन ही बना पाए कि लॉकी फर्गसन की गेंद पर कुलदीप यादव ने उन्हें लपक लिया. यहां पंजाब को स्कोर 1.4 ओवर में सिर्फ 11 रन है. अब मयंक अग्रवाल क्रीज पर आए हैं.
पिछले मैच में सबसे ज्यादा रन (79) बनाने क्रिस गेल इस बार कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. कोलकाता के खिलाफ इस मैच में 13 गेंद पर 20 रन बनाकर ही लौट गए. आंद्रे रसेल की गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें लपक लिया.
टारगेट- 219
6 ओवर में पंजाब ने दो विकेट पर 51 रन बना लिए. सरफराज खान (7) और मयंक अग्रवाल (21) क्रीज पर हैं. प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी और आंद्रे ने क्रमश: 3,2,1 ओवर की बोलिंग की है. लॉकी और आंद्रे के नाम एक-एक विकेट है.
219 रन का पीछा करते हुए पंजाब को तीसरा झटका लगा है. राहुल, गेल के बाद सरफराज खान भी पवेलियन लौट गए. सरफराज आंद्रे रसेल की गेंद का शिकार हो गए. कप्तान दिनेश कार्तिक ने उन्हें लपक लिया. यहां 7.3 ओवर में पंजाब का स्कोर 60 है.
अब मयंक अग्रवाल और डेविड मिलर क्रीज पर हैं.
20 ओवर में कोलकाता ने बनाए- 218/4
आईपीएल के इतिहास में मयंक अग्रवाल ने आज चौथा अर्धशतक ठोका है. 28 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बना लिए.
इससे पहले मयंक अग्रवाल ने 2015 आईपीएल में 2 और 2012 आईपीएल में 1 अर्धशतक ठोका था. 2019 में चौथा अर्धशतक लगाया. बता दें, मयंक 2011 से आईपीएल खेल रहे हैं.
34 गेंद पर 58 रन बनाकर मयंक अग्रवाल पवेलियन लौट गए. पीयूष चावला की गेंद पर बोल्ड हो गए.
पंजाब से मयंक अग्रवाल के बाद डेविड मिलर ने भी अर्धशतक ठोक दिया है. 36 गेंद पर मिलर ने 51 रन बना लिए.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. कोलकाता ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रन से मात दे दी. केकेआर की ये लगातार दूसरी जीत है जबकि पंजाब को दो मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)