Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: घरेलू मैदान पर कोलकाता की लगातार दूसरी जीत, पंजाब की हार

IPL 2019: घरेलू मैदान पर कोलकाता की लगातार दूसरी जीत, पंजाब की हार

केकेआर की ये लगातार दूसरी जीत है जबकि पंजाब को दो मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा.

तरुण अग्रवाल
क्रिकेट
Updated:
(फोटो: IPL)
i
null
(फोटो: IPL)

advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने घरेलू मैदान पर पंजाब को 28 रन से मात दे दी. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन ही बना पाई. आईपीएल-12 के अपने पहले मुकाबले में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से शिकस्त दी थी.

किंग्स XI पंजाब के खिलाफ कोलकाता ने 16वां मैच जीता है. वहीं ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता की ये 26वीं जीत है.

IPL 2019 के लिए ये है कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लिस्ट

दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शिवम मावी, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, कार्लोस ब्रैथवेट, लॉकी फर्गसन, एनरिच नॉर्टजे, निखिल नायक, हैरी गर्ने, जो डैनले, श्रीकांत मुंडे, पृथ्वीराज यारा.

IPL 2019 के लिए ये है किंग्स XI पंजाब की टीम लिस्ट

क्रिस गेल, डेविड मिलर, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, आर अश्विन, अंकित राजपूत, एंड्रयू टाय, मुजीब उर रहमान, मंदीप सिंह, मोइसे हेनरिके, निकोलस पूरन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, हार्डस विलजोन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बरार, मुर्गन अश्विन

KKR और KXIP ने एक दूसरे के खिलाफ कितने मैच जीते

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स XI पंजाब एक दूसरे के खिलाफ अब तक 23 मैच खेल चुके हैं. इसमें से कोलकाता ने 15 मैच जीते हैं और पंजाब ने 8 मैचों पर जीत हासिल की है.

ईडन गार्डन्स मैदान पर KKR का क्या है रिकॉर्ड

कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर केकेआर का जीत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. अब तक केकेआर ने यहां कुल 32 मैच खेले हैं. इसमें से 25 मैच जीते, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

किंग्स इलेवन पंजाब के सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए?

आज कोलकाता और पंजाब की टीम के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. कोलकाता टीम से सुनील नरेन ने अब तक पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. नरेन ने 15 मैचों में पंजाब के खिलाफ 26 विकेट लिए हैं. उनका एवरेज 15.35 और स्ट्राइक रेट 13.62 रहा है.

क्या ईडन गार्डन्स पर सुनील नरेन की होगी फिफ्टी?

सुनील नरेन कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर अब तक आईपीएल मैचों में 49 विकेट झटक चुके हैं. 50 का आंकड़ा पूरा करने के लिए वो सिर्फ एक विकेट दूर हैं.

KKR vs KXIP: किंग्स XI पंजाब ने जीता टॉस, कोलकाता की पहले बल्लेबाजी

(फोटो: IPL)

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्गसन

किंग्स XI पंजाब की प्लेइंग इलेवन

लोकेश राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, आर अश्विन, हार्डस विलजोन, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाय

क्या आप जानते हैं?

  • क्रिस गेल को आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए सिर्फ चार छक्कों की जरूरत है. इससे पहले उन्होंने 100 छक्के (2012 में) और 200 छक्के (2015 में) पूरे कर लिए थे.
  • मयंक अग्रवाल ने 60 आईपीएल पारियों में 956 रन बनाए हैं. अगर वो अपनी अगली पांच पारियों में 1000 रन बना लेते हैं, तो इरफान पठान (66 पारी) के बाद आईपीएल में दूसरे सबसे धीमी गति से रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे.

IPL में सुनील नरेन का रिकॉर्ड- 100 मैच, 628 रन, 112 विकेट झटके

IPL 2019: कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू, लिन-नरेन क्रीज पर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए कोलकाता की टीम क्रीज पर उतर चुकी है. क्रिस लिन और सुनील नरेन ओपनिंग बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं पंजाब से मोहम्मद शमी पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.

नरेन की तूफानी बल्लेबाजी, लिन आउट

सुनील नरेन ने कोलकाता के लिए जबरदस्त शुरुआत की है. लेकिन क्रिस लिन 10 गेंद पर रन बनाकर आउट हो गए.

तूफानी बल्लेबाजी करके सुनील नरेन पवेलियन लौटे

(फोटो: IPL)

सुनील नरेन ने शुरुआत बहुत दमदार की. दूसरे ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर उन्होंने 3 छक्के जड़ दिए. लेकिन चौथे ओवर में हार्डस विलजोन की गेंद का शिकार हो गए. 9 गेंद पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लोकेश राहुल ने उन्हें लपक लिया. 3.3 ओवर में दो विकेट पर कोलकाता का स्कोर 36 है. अब रॉबिन उथप्पा और नीतीश राणा क्रीज पर हैं.

पॉवर प्ले में कोलकाता की फिफ्टी

पॉवर प्ले में कोलकाता की फिफ्टी हो गई है. रॉबिन उथप्पा (16) और नीतीश राणा (2) क्रीज पर हैं. जबकि क्रिस लिन (10) और सुनील नरेन (24) पवेलियन लौट चुके हैं. पंजाब से मोहम्मद शमी और हार्डस विलजोन को एक-एक विकेट मिला है.

10 ओवर में स्कोर 100 के करीब

रॉबिन उथप्पा (33) और नीतीश राणा (21) की जोड़ी ने कोलकाता का स्कोर 100 के करीब पहुंचा दिया है. यहां केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 89 है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नीतीश राणा ने ठोका अर्धशतक

कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने 28 गेंद पर अर्धशतक (52) ठोक दिया है. राणा लगातार चौके और छक्कों की बरसात कर रहे हैं.

(फोटो: IPL)

7 छक्के ठोककर नीतीश राणा कैच आउट

कोलकाता के विस्फोटक बल्लेबाज चौके और छक्के की बरसात करके पवेलियन लौट गए. 34 गेंद पर 2 चौके और 7 छक्के लगाने के बाद लपक लिए गए. 63 रन बनाने के बाद वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने उन्हें लपक लिया.

दो मैचों में राणा कुल 10 छक्कों के साथ इस सीजन में अब तक के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

(फोटो: IPL)

14.3 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 146/3

IPL 2019: नीतीश राणा का विकेट लेने के बाद खुशी जाहिर करती पंजाब की टीम

(फोटो: IPL)

राणा के बाद उथप्पा का शो जारी

नीतीश राणा के आउट होने के बाद रॉबिन उथप्पा (47 गेंद पर 61 रन) जबरदस्त फॉर्म में हैं. उनके साथ आंद्रे रसेल (15 गेंद पर 47 रन) का भी जबरदस्त बल्ला चल रहा है. 19 ओवर में कोलकाता का स्कोर 210 हो गया है.

IPL 2019: फिफ्टी से चूके आंद्रे रसेल

आखिरी की दो गेंद रहते आंद्रे रसेल बॉउंड्री पर आउट हो गए. 17 गेंद पर 48 रन बनाकर एंड्रयू टाय की गेंद का शिकार हो गए.

कोलकाता ने ठोका इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर

नीतीश राणा (63) और रॉबिन उथप्पा (नाबाद 67) के अर्धशतकों के बाद आंद्रे रसेल (48) की एक और तूफानी पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब के खिलाफ चार विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर बना लिया.

IPL 2019: पंजाब की बल्लेबाजी शुरू

219 रन का लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य पंजाब की टीम क्रीज पर उतर चुकी है. लोकेश राहुल और क्रिस गेल ओपनर बैट्समैन हैं. कोलकाता से प्रसिद्ध कृष्णा पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.

KKR vs KXIP: लोकेश राहुल 1 रन बनाकर आउट

दूसरे ओवर में ही पंजाब को पहला झटका लग गया. लोकेश राहुल सिर्फ 1 रन ही बना पाए कि लॉकी फर्गसन की गेंद पर कुलदीप यादव ने उन्हें लपक लिया. यहां पंजाब को स्कोर 1.4 ओवर में सिर्फ 11 रन है. अब मयंक अग्रवाल क्रीज पर आए हैं.

पंजाब को लगा दूसरा झटका

पिछले मैच में सबसे ज्यादा रन (79) बनाने क्रिस गेल इस बार कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. कोलकाता के खिलाफ इस मैच में 13 गेंद पर 20 रन बनाकर ही लौट गए. आंद्रे रसेल की गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें लपक लिया.

4.2 ओवर में पंजाब ने बनाए- 37/2

टारगेट- 219

पॉवर प्ले में पंजाब की फिफ्टी

6 ओवर में पंजाब ने दो विकेट पर 51 रन बना लिए. सरफराज खान (7) और मयंक अग्रवाल (21) क्रीज पर हैं. प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी और आंद्रे ने क्रमश: 3,2,1 ओवर की बोलिंग की है. लॉकी और आंद्रे के नाम एक-एक विकेट है.

सरफराज खान ने बनाए 13 गेंद पर 13 रन

219 रन का पीछा करते हुए पंजाब को तीसरा झटका लगा है. राहुल, गेल के बाद सरफराज खान भी पवेलियन लौट गए. सरफराज आंद्रे रसेल की गेंद का शिकार हो गए. कप्तान दिनेश कार्तिक ने उन्हें लपक लिया. यहां 7.3 ओवर में पंजाब का स्कोर 60 है.

अब मयंक अग्रवाल और डेविड मिलर क्रीज पर हैं.

10 ओवर में पंजाब का स्कोर- 77/3

  • मयंक अग्रवाल- (33 रन, 20 गेंद)
  • डेविड मिलर- (6 रन, 9 गेंद)

20 ओवर में कोलकाता ने बनाए- 218/4

IPL में मयंक अग्रवाल की चौथी फिफ्टी

आईपीएल के इतिहास में मयंक अग्रवाल ने आज चौथा अर्धशतक ठोका है. 28 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बना लिए.

इससे पहले मयंक अग्रवाल ने 2015 आईपीएल में 2 और 2012 आईपीएल में 1 अर्धशतक ठोका था. 2019 में चौथा अर्धशतक लगाया. बता दें, मयंक 2011 से आईपीएल खेल रहे हैं.

14 ओवर में पंजाब का स्कोर- 124/3

फिफ्टी ठोककर मयंक आउट

34 गेंद पर 58 रन बनाकर मयंक अग्रवाल पवेलियन लौट गए. पीयूष चावला की गेंद पर बोल्ड हो गए.

15.2 ओवर में पंजाब का स्कोर- 134/4

मयंक के बाद डेविड मिलर ने ठोकी फिफ्टी

पंजाब से मयंक अग्रवाल के बाद डेविड मिलर ने भी अर्धशतक ठोक दिया है. 36 गेंद पर मिलर ने 51 रन बना लिए.

घरेलू मैदान पर कोलकाता की लगातार दूसरी जीत

कोलकाता नाइट राइडर्स ने घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. कोलकाता ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रन से मात दे दी. केकेआर की ये लगातार दूसरी जीत है जबकि पंजाब को दो मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा.

(फोटो: IPL)

IPL 2019: पंजाब की शिकस्त के बाद कोलकाता प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर

(फोटो: IPL)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Mar 2019,06:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT