IPL 2019: राजस्थान में किंग्स-XI का राज, 14 रन से जीता मैच

IPL 12 में KXIP और RR का शुरुआती मुकाबला

तरुण अग्रवाल
क्रिकेट
Updated:
(फोटो: IPL)
i
null
(फोटो: IPL)

advertisement

पंजाब ने इतिहास रचते हुए राजस्थान को उसी के घर में मात दे दी है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन में पंजाब ने अपना पहला मैच 14 रन से जीत लिया. पिछले 12 सालों में राजस्थान के मैदान में राजस्थान के खिलाफ पंजाब की ये पहली जीत है.

बता दें, राजस्थान रॉयल्स का जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. राजस्थान ने इससे पहले इस स्टेडियम में कुल 29 मैच जीते हैं और सिर्फ 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि यहां पंजाब को अपने पिछले लगातार पांच मैचों में हार मिली थी.

  • Match 4: राजस्थान के घर पंजाब की जीत
  • पंजाब ने 14 रन राजस्थान को दी मात
  • पंजाब ने राजस्थान के सामने 185 रनों का रखा था टारगेट
  • जवाब में राजस्थान की टीम 170 रन पर सिमट गई

RR से स्मिथ और बटलर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

स्मिथ बॉल टेम्परिंग की वजह से पिछले सीजन में नहीं खेले थे. लेकिन अब वो पूरी तरह से तैयार हैं. 2008 में लीग का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान की टीम को इस बार जोस बटलर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले सीजन में 13 मैचों में 548 रन बनाए थे. टीम को स्मिथ से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. हालांकि अभी तय नहीं है कि वह प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे या नहीं, क्योंकि वह हाल ही में चोट से उबरे हैं.

राजस्थान या पंजाब, कौन सी टीम आज जीत के साथ करेगी आगाज?

स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल का बैन झेलने के बाद पिछले सीजन में लौटी राजस्थान की टीम साल 2008 में चैंपियन बनी थी. इसके बाद कभी फाइनल में तक नहीं पहुंच पाई. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली ये टीम इस बार अच्छी शुरुआत करना चाहेगी. दूसरी तरफ पंजाब की टीम भी जीत के साथ लीग की शुरुआत करना चाहेगी. पंजाब अब तक आईपीएल के खिताब नहीं जीत सकी है.

IPL 2019 के लिए किंग्स-XI पंजाब के खिलाड़ियों की लिस्ट

  1. क्रिस गेल
  2. डेविड मिलर
  3. करुण नायर
  4. मयंक अग्रवाल
  5. केएल राहुल
  6. आर अश्विन
  7. अंकित राजपूत
  8. एंड्रयू टाय
  9. मुजीब उर रहमान
  10. मंदीप सिंह
  11. मोइसे हेनरिके
  12. निकोलस पूरन
  13. मोहम्मद शमी
  14. सरफराज खान
  15. वरुण चक्रवर्ती
  16. सैम कुरेन
  17. हार्डस विलजोन
  18. अर्शदीप सिंह
  19. दर्शन नलकंडे
  20. प्रभसिमरन सिंह
  21. अग्निवेश अयाची
  22. हरप्रीत बरार
  23. मुर्गन अश्विन

IPL 2019 के लिए ये है राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों की लिस्ट

  1. स्टीव स्मिथ
  2. बेन स्टोक्स
  3. जोस बटलर
  4. जोफ्रा आर्चर
  5. ईश सोढ़ी
  6. अजिंक्य रहाणे
  7. के गौथम
  8. संजू सैमसन
  9. श्रेयस गोपाल
  10. आर्यमान बिड़ला
  11. एस मिथुन
  12. प्रशांत चोपड़ा
  13. स्टुअर्ट बिन्नी
  14. राहुल त्रिपाठी
  15. धवल कुलकर्णी
  16. महिपाल लोमरोर
  17. जयदेव उनादकट
  18. वरुण एरॉन
  19. ओशेन थॉमस
  20. शशांक सिंह
  21. लायम लिविंगस्टोन
  22. शुभम रंजने
  23. मनन वोहरा
  24. एश्टन टर्नर
  25. रियान पराग

किंग्स-XI पंजाब ने 2 बार किया है सबसे उम्दा प्रदर्शन

किंग्स-XI पंजाब ने आईपीएल के इतिहास में दो बार अपनी क्षमताओं का सबसे उम्दा प्रदर्शन किया है. पहली बार, 2008 में यह टीम लीग स्टेज में दूसरे स्थान पर रही थी और सेमीफाइनल में चेन्नई के खिलाफ हारी थी. दूसरी बार, 2014 में इसने लीग स्टेज में टॉप किया था और अंत में उपविजेता रही थी.

IPL में राजस्थान रॉयल्स की जीत-हार का रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक आईपीएल में कुल 136 मैच खेले हैं, जिसमें से 70 मुकाबलों में जीत मिली है और 62 मुकाबलों में हार, जबकि 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. इस टीम की जीत की दर 51.5% है.

IPL 2019: जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम इस सीजन का पहला मैच होस्ट करने के लिए तैयार

क्रिस गेल 4000 रन बनाने से 6 रन दूर

वेस्ट इंडीज ऑल राउंडर प्लेयर क्रिस गेल ने साल 2009 में आईपीएल में डेब्यू किया था. तब से अब तक उन्होंने कुल 112 मैच खेले हैं, जिसमें 3994 रन बनाए और 18 विकेट लिए हैं. इस तरह गेल 4000 रन पूरे करने से सिर्फ 6 रन दूर हैं. इस साल गेल किंग्स-XI पंजाब की ओर से खेल रहे हैं.

IPL 2019, Match 4: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, पंजाब की पहले बल्लेबाजी

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, राहुल त्रिपाठी, जोफरा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी

किंग्स-XI पंजाब की प्लेइंग इलेवन

रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत

IPL 2019: पंजाब की टीम बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरी

टॉस हारकर पंजाब की टीम बल्लेबाजी के लिए तैयार है. क्रिस गेल और लोकेश राहुल पहले बल्लेबाजी करेंगे. वहीं राजस्थान से धवल कुलकर्णी पहले ओवर की गेंदबाजी करेंगे.

पहले ओवर में पंजाब को झटका

पहले ओवर में ही पंजाब को झटका लग गया. लोकेश राहुल 4 गेंद पर 4 रन बनाकर कैच आउट हो गए. कुलकर्णी की गेंद पर जोस बटलर ने उन्हें लपक लिया.

लोकेश राहुल ने आईपीएल इतिहास में साल 2018 तक कुल 53 मैच खेले हैं और 1384 रन बनाए हैं.

IPL 2019: क्रिस गेल ने पूरे किए 4000 रन

वेस्टइंडीज ऑल राउंडर प्लेयर क्रिस गेल ने आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं. साल 2018 तक आईपीएल में उन्होंने 3994 रन बनाए थे. इस सीजन में 8 गेंद पर 6 रन बनाकर 4000 रन पूरे कर लिए.

गेल ने अब तक आईपीएल में 112 मैच खेले हैं. इनका स्ट्राइक रेट 115.71 है. 292 छक्के जड़े हैं.

पंजाब की अच्छी शुरुआत

पंजाब की शुरुआत अच्छी हुई है. एक विकेट पर पंजाब ने पॉवर प्ले तक 32 रन बना लिए हैं. क्रिस गेल (10 रन, 14 गेंद) और मयंक अग्रवाल (15 रन, 18 गेंद) क्रीज पर हैं.

मयंक और क्रिस गेल की जोड़ी ने फिफ्टी की

7.5 ओवर में मयंक और क्रिस गेल ने पंजाब को 50 रन तक पहुंचा दिया है. 46 रन इन दोनों की जोड़ी ने बनाए और 4 रन इससे पहले लोकेश राहुल बनाए थे.

2 छक्के जड़कर मयंक अग्रवाल लौटे

(फोटो: IPL)

मयंक अग्रवाल के रूप में पंजाब को दूसरा झटका लग गया. धवल कुलकर्णी अगर ये कैच नहीं पकड़ते, तो मयंक (22 रन) का ये तीसरा छक्का होता. धवल ने बिल्कुल बॉन्ड्री के पास मयंक को लपक लिया.

8.5 ओवर में पंजाब का स्कोर- 60/2

10 ओवर में पंजाब ने बनाए 68 रन

  • क्रिस गेल- (30 रन, 26 गेंद)
  • सरफराज खान- (6 रन, 6 गेंद)

धवल कुलकर्णी और कृष्णप्पा गौतम को मिला 1-1 विकेट

IPL 2019: गेल ने ठोका अर्धशतक

(फोटो: IPL)

क्रिस गेल ने 33 गेंद पर अर्धशतक (53) पूरा कर लिया है. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के बनाए. उनके साथ सरफराज खान क्रीज पर हैं. पंजाब का स्कोर शतक के करीब है.

15 ओवर में पंजाब ने बनाए 125 रन

  • क्रिस गेल- (65 रन, 42 गेंद)
  • सरफराज खान- (26 रन, 20 गेंद)

धवल कुलकर्णी और कृष्णप्पा गौतम को मिला 1-1 विकेट

गेल का तूफान थमा, 79 रन बनाकर लौटे

क्रिस गेल का ताबड़तोड़ तूफान थम गया. 47 गेंद पर 79 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बेन स्टोक्स की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने उन्हें लपक लिया. अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के ठोके. इसी के साथ गेल अब इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस रिकॉर्ड के मामले में पहले नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का नाम है.

क्रिस गेल आईपीएल के सबसे दमदार खिलाड़ियों में से एक हैं. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के (292) इन्हीं के नाम है और सबसे ज्यादा रन (175) बनाने का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

RR vs KXIP: 17 ओवर में पंजाब ने बनाए 150 रन

  • सरफराज खान- (27 रन, 22 गेंद)
  • निकोलस पूरन- (4 रन, 5 गेंद)

लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल कैच आउट. धवल कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम और बेन स्टोक्स को मिला 1-1 विकेट

गेल के बाद निकोलस पूरन भी लौटे

पंजाब को चौथा झटका लगा है. निकोलस पूरन 13 गेंद पर 10 रन बनाकर कैच आउट हो गए. बेन सटोक्स की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने उन्हें लपक लिया.

19.1 ओवर में पंजाब का स्कोर- 167/4

पंजाब ने RR को दिया 185 का लक्ष्य

क्रिस गेल की ताबड़तोड़ बैटिंग के दम पर पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 184 रन बना लिए. गेल ने सर्वाधिक 47 गेंद पर 79 रन बनाए. सरफराज खान 29 गेंद पर 46 बनाकर नाबाद रहे.

(फोटो: IPL)

राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू

185 रनों का विशाल टारगेट हासिल करने के उद्देश्य से राजस्थान रॉयल्स मैदान पर उतर चुकी है. कप्तान अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर क्रीज पर हैं.

IPL 2019: सैम कुरेन ने पहले ओवर में राजस्थान ने दिए 12 रन

  • 6 गेंद
  • 3 चौके
  • 12 रन
  • नाम है अजिंक्य रहाणे

3 ओवर में राजस्थान ने बनाए 27 रन, टारगेट- 185

  • अजिंक्य रहाणे- (14 रन, 9 गेंद, 3 चौके)
  • जोस बटलर- (13 रन, 9 गेंद, 3 चौके)

RR vs KXIP: पॉवर प्ले में राजस्थान ने बनाए 64 रन

राजस्थान रॉयल्स ने बिना विकेट गंवाए पॉवर प्ले में 64 रन बना लिए हैं. कप्तान रहाणे (21) और बटलर (43) क्रीज पर जमे हुए हैं. इस दौरान रहाणे ने 4 चौके और बटलर ने 7 चौके लगाए. बटलर ने 2 छक्के भी लगाए.

पंजाब से सैम कुरेन, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी ने 2-2 ओवर की बोलिंग करके क्रमश: 31, 17, 16 रन लुटा दिए.

जोस बटलर की फिफ्टी

IPL 2019: कप्तान अजिंक्य रहाणे बोल्ड

(फोटो: IPL)

राजस्थान को पहला बड़ा झटका लगा है. 20 गेंद पर 27 रन बनाकर कप्तान अजिंक्य रहाणे बोल्ड हो गए. पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने रहाणे को बोल्ड कर दिया.

8.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर- 78/1

टारगेट- 185 रन

12 ओवर में राजस्थान 100 के पार, बटलर-संजू क्रीज पर

  • जोस बटलर- (67 रन, 41 गेंद)
  • संजू सैमसन- (11 रन, 11 गेंद)

IPL 2019: राजस्थान को झटका, जोस बटलर रन आउट

राजस्थान को 100 रन के पार पहुंचाने वाले धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर पवेलियन लौट गए. अश्विन ने उन्हें रन आउट कर दिया. ये अश्विन का दूसरा विकट है. इसके बाद स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए हैं.

12.5 ओवर में राजस्थान का स्कोर- 108/2

राजस्थान को जीत के लिए 30 गेंद पर चाहिए 50 रन

  • संजू सैमसन- (19 रन, 19 गेंद)
  • स्टीव स्मिथ- (16 रन, 10 गेंद)

15 ओवर में राजस्थान का स्कोर- 135/2

राहुल ने पकड़ा मुश्किल कैच, स्टीव आउट

16 गेंद पर 20 बनाकर स्टीव स्मिथ पवेलियन लौट गए. सैम कुरेन की गेंद पर लोकेश राहुल ने उन्हें लपक लिया. ये कोई आसान कैच नहीं था. राहुल 10-15 मीटर दौड़कर ये कैच लपका है.

स्टीव के बाद सैमसन भी लौटे

संजू सैमसन ने 120 की स्ट्राइक से 30 रन बनाए. इसके बाद अश्विन ने उन्हें लपक लिया. सैम कुरेन ने गेंद फेंकी थी.

राजस्थान की आधी टीम आउट

सैमसन के बाद क्रीज पर आए बेन स्टोक्स ज्यादा समय नहीं टिक सके. एक छक्का मारा और पवेलियन लौट गए.

राजस्थान के हाथ से निकल रहा है मैच!

राजस्थान की टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. राहुल त्रिपाठी ने 4 गेंद खेली और 1 रन बनाया. इसके बाद वापस लौट गए.

राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंद पर चाहिए 27 रन

18 ओवर में राजस्थान का स्कोर- 158/6

जोफरा आर्चर भी लौटे

राजस्थान के लिए जीत अब मुश्किल हो गई है. जोफरा आर्चर 2 गेंद पर 2 रन बनाकर रन आउट हो गए. मोहम्मद शमी ने गेंद को विकेट पर छुआकर बहुत ही आसानी से रन आउट कर दिया.

19 ओवर में राजस्थान का स्कोर- 164/7

जयदेव उनादकट 2 गेंद पर 1 रन बनाकर लपके गए

राजस्थान को जीत के लिए 5 गेंद पर चाहिए 21 रन

कृष्णप्पा गौतम भी कैच आउट हुए, 3 गेंद पर 3 रन बनाकर लौटे

पंजाब ने रचा इतिहास, राजस्थान में RR के खिलाफ पहली बार जीता मैच

आखिरी के ओवरों में राजस्थान की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती गई. आखिरी चार ओवरों में पंजाब ने 7 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. इन ओवरों में पंजाब के गेंदबाजों ने राजस्थान को सिर्फ 24 रन दिए और घुटने टेकने को मजबूर कर दिया. 20 ओवर में राजस्थान की टीम 170 रनों पर ही ढेर हो गई.

(फोटो: IPL)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Mar 2019,06:37 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT