advertisement
चेन्नई सुपरकिंग्स की क्रिकेट महाकुंभ आईपीएल के 12वें सीजन में शानदार शुरुआत हुई है. आईपीएल-12 के पहले मैच में सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से शिकस्त दे दी.
RCB ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक आठ मैच खेले हैं जिसमें से सात में उसे हार का सामना करना पड़ा है. जबकि चेन्नई और बैंगलोर ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कुल 23 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ सात मैच ही बैंगलोर ने जीते.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में हमेशा से सबसे मजूबत टीमों में से एक रही है लेकिन आज तक एक बार भी वो ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं. सीजन 2019 के लिए भी बैंगलोर ने जबरदस्त खरीदारी की है. 12वें सीजन के लिए हुए ऑक्शन में बैंगलोर ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शेमरॉन हेटमायर को 4.2 करोड़ में खरीदा था. टीम ने ऑलराउंडर गुरकीरत सिंह मान को 50 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा था.
ये रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी लिस्ट...
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल 2019 में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी. इस सीजन के लिए नीलामी से पहले ये टीम सबसे ज्यादा बैलेंस्ड नजर आ रही थी. आईपीएल 2018 में जिस टीम के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स ने खिताब जीता था उनमें से 23 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था. आईपीएल ऑक्शन में वो दो खिलाड़ी- मोहित शर्मा (5 करोड़) और रितुराज गायकवाड़ (20 लाख) और खरीद लाए और उनकी टीम पूरी हो गई.
जानिए साल 2019 में कुछ ऐसी दिखेगी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम...
आईपीएल के इस सीजन में रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा. बीसीसीआई ने फैसला किया है कि ओपनिंग सेरेमनी में खर्च नहीं होने वाले 20 करोड़ रुपये को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए डोनेट किया जाएगा.
इस साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी पर पैसा इन्हीं शहीद जवानों के परिवार को देने का फैसला लिया गया है.
क्रिकेट में दर्शकों को जो सबसे ज्यादा सुपर ओवर का रोमांच आकर्षित करता है. पिछले 11 सालों में टाई हुए सुपर ओवर की घटना 7 बार घटी है. आज से आईपीएल का 12वां एडिशन शुरू हो रहा है, इससे पहले यहां जानिए आईपीएल इतिहास के सबसे यादगार सुपर ओवर्स के बारे में.
‘कैप्टन कूल’ एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स तीन आईपीएल खिताब जीतते हुए मुंबई इंडियन्स के बराबर आ खड़ी हुई है, जबकि भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते लगाये गए दो साल के बैन के कारण उन्हें 2016 और 2017 में इस प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका नहीं मिला था.
CSK ने अब तक आईपीएल में कुल 149 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 90 मुकाबलों में इसे जीत मिली है और 57 मुकाबलों में हार, जबकि 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. इस टीम की जीत की दर 60.4% है.
आईपीएल के पिछले आठ सीजनों में आरसीबी के खेमे में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बड़े सितारे मौजूद रहे हैं और 2017 तक क्रिस गेल भी इस टीम का हिस्सा रहे हैं. इसके बावजूद उनका सबसे उम्दा प्रदर्शन यह है कि यह टीम तीन बार उपविजेता रही है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक आईपीएल में कुल 168 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 78 मुकाबलों में इसे जीत मिली है और 95 मुकाबलों में हार, जबकि 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. इस टीम की जीत की दर 46.4% है.
टॉस हारकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर गई है. कप्तान विराट कोहली और पार्थिव पटेल पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं.
बैंगलोर की ओर से पार्थिव पटेल ने आईपीएल-2019 का पहला चौका लगाया है. पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर पार्थिव ने चौका लगाया. चेन्नई की ओर से दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे हैं.
बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पवेलियन लौट गए हैं. हरभजन सिंह की गेंद पर कोहली ने लंबी गेंद मारनी चाही, लेकिन जडेजा ने उन्हें लपक लिया. कोहली 12 गेंद पर 6 रन ही बना सके.
पॉवर प्ले से पहले ही विराट सेना को दो झटके लग गए. 5.2 ओवर में मोइन अली भी हरभजन सिंह की गेंद पर कैच आउट हो गए. अब पार्थिव पटेल और एबी डिविलियर्स क्रीज पर हैं.
6 ओवर तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 33 रन बना लिए हैं. पार्थिव पटेल और एबी डिविलियर्स क्रीज पर हैं. हरभजन सिंह और दीपक चाहर ने 3-3 ओवर की गेंदबाजी की.
बैंगलोर को तीसरा बड़ा झटका लगा है. कोहली, मोइन अली के बाद डिविलियर्स भी कैच आउट हो गए. ये विकेट हरभजन सिंह की गेंद पर जडेजा ने लिया है.
बैंगलोर के एक के बाद एक विकेट गिरे जा रहे हैं. डिविलियर्स के बाद शिमरोन रन आउट हो गए. आठवें ओवर में भज्जी की गेंद पर सुरेश रैना ने शिमरोन को रन आउट कर दिया. अब पार्थिव पटेल और शिवम दुबे क्रीज पर हैं.
9.2 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आधी टीम आउट हो गई है. शिमरोन के बाद शिवम दुबे भी पवेलियन लौट गए. दुबे में 5 गेंद खेली और सिर्फ 2 रन ही बना सके. इमरान ताहिर की गेंद पर शेन वॉट्सन ने उन्हें लपक लिया.
बैंगलोर की टीम के तमाम बड़े धुरंधर एक-एक करके पवेलियन लौट रहे हैं. 10 ओवर में 6 खिलाड़ी लौट गए. कॉलिन डी-ग्रांडहोम 6 गेंद पर 4 रन बनाकर लपक लिए गए. जडेजा की गेंद पर धोनी ने कैच पकड़ लिया. पार्थिव पटेल शुरुआत से क्रीज पर बने हुए हैं. अब उनके साथ क्रीज पर नवदीप सैनी हैं.
नवदीप सैनी तीन गेंद पर दो बनाकर आउट हो गए. इमरान ताहिर की गेंद पर शेन वॉट्सन ने उन्हें लपक लिया. अब पार्थिव पटेल का साथ देने युजवेंद्र चहल क्रीज पर आ गए हैं.
बैंगलोर की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती जा रही है. अब युजवेंद्र चहल (4) भी पवेलियन लौट गए. इमरान ताहिर की गेंद पर हरभजन सिंह ने उन्हें लपक लिया. अब पार्थिव के साथ उमेश यादव क्रीज पर आ गए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अब सिर्फ एक विकेट बचा है. उमेश यादव भी लौट गए. यादव ने 10 गेंद खेलीं और सिर्फ एक रन ही बना पाए.
चेन्नई सुपर किंग्स के सामने कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 17.1 ओवर में 70 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. पटेल ही एक मात्र खिलाड़ी हैं, जो शुरुआत से लेकर अंत तक क्रीज पर खेलते रहे. लेकिन 17.1 ओवर में उनको भी लपक लिया गया और पूरी टीम आउट हो गई.
बैंगलोर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर गई है. बैंगलोर के खिलाफ जीत के लिए चेन्नई को 71 रन बनाने हैं. अंबाति रायडू और शेन वॉट्सन पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं. बैंगलोर की ओर से पहले ओवर के लिए युजवेंद्र चहल बोलिंग कर रहे हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स को पहला ढटका शेन वॉट्सन के रूप में लगा है. वॉटसन 0 रन पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए. अब अंबाति रायडू और सुरेश रैना क्रीज पर हैं.
टारगेट- 71 रन
बैंगलोर की बोलिंग जोरदार है. जहां बैंगलोर ने पॉवर प्ले (6 ओवर) में 33 रन बनाए, वहीं चेन्नई सिर्फ 16 रन ही बना पाई है. अंबाति रायडू और सुरेश रैना क्रीज पर हैं.
20 ओवर में टारगेट- 71 रन
आईपीएल के इतिहास में सुरेश रैना ने 5000 रन पूरे कर लिए हैं. ये रिकॉर्ड कुल 177 मैचों में बनाया है.
चेन्नई ने सुरेश रैना के रूप में एक बड़ा विकेट खो दिया. रैना 21 गेंद पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि इससे पहले उन्होंने आईपीएल के इतिहास में अपने 5000 रन पूरे कर लिए. मोइन अली की गेंद पर रैना को शिवम दुबे ने लपक लिया. रैना की जगह अब केदार जाधव क्रीज पर आए हैं. अंबाति रायडू पहले से ही क्रीज पर जमे हुए हैं.
20 ओवर में टारगेट- 71 रन
20 ओवर में टारगेट- 71 रन
अंबाति रायडू और केदार जाधव क्रीज पर जमे हुए हैं. बैंगलोर के खिलाफ चेन्नई को अपने गढ़ में पहला मैच जीतने के लिए 48 गेंद पर सिर्फ 20 रन चाहिए.
20 ओवर में टारगेट- 71 रन
अंबाति रायडू के रूप में चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरा झटका लगा है. रायडू 42 गेंद पर 28 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. रायडू की जगह रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए हैं.
टारगेट- 71 रन
टारगेट- 71 रन
एम एस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल-12 का पहला मुकाबला जीत लिया है. सुपरकिंग्स ने 71 रनों का टारगेट 17.4 ओवर में ही हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इससे पहले चेन्नई ने 17.1 ओवर में विराट सेना की पूरी टीम ढेर कर दी थी.
आईपीएल के इतिहास में ये दूसरा मौका है जब चेन्नई के स्पिनरों ने मैच में आठ विकेट लिए हैं. इससे पहले 2012 में डेक्कन चाजर्स के खिलाफ चेन्नई के स्पिनरों ने आठ विकेट झटके थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)