Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: क्या वॉर्नर के बिना मुंबई इंडियंस को हरा पाएगी हैदराबाद?

IPL 2019: क्या वॉर्नर के बिना मुंबई इंडियंस को हरा पाएगी हैदराबाद?

इस मैच को जीतकर मुंबई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन सकती है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
 मुंबई इंडियंस इस सीजन में एक बार पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद को हरा चुकी है.
i
मुंबई इंडियंस इस सीजन में एक बार पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद को हरा चुकी है.
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग- 12 में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. लीग का ये 51वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इस समय में 14 प्वाइंट्स के साथ टेबल में तीसरे स्थान पर है जबकि हैदराबाद 12 प्वाइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है.

आज का मैच दोनों टीमों के लिए बहुत अहम है. हैदराबाद इस मैच को जीतकर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और प्लेऑफ के बेहद करीब होगी. वहीं एक हार, मुंबई को टेबल में चौथे नंबर पर ले आएगी. इसलिए मुंबई ये मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी.

वॉर्नर के बिना उतरेगी हैदराबाद

इस मैच में हैदराबाद की परेशानी यह है कि वह अपने सबसे सफल बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बिना मैदान पर उतरेगी. वॉर्नर वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं, जहां वो वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम के साथ जुडेंगे. वॉर्नर ने आखिरी मैच में भी हाफ सेंचुरी लगाकर हैदराबाद को जीत दिलाई थी.

टीम की बल्लेबाजी अब कप्तान केन विलियम्सन और मनीष पांडे के भरोसे रहेगी. साथ ही अभी तक बाहर बैठे मार्टिन गप्टिल को ओपनिंग में मौका मिल सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुंबई के लिए आसान नहीं चुनौती

मुंबई को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में टॉप ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद हार्दिक पांड्या ने संभाला था और तूफानी बैटिंग की थी. इसलिए हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के टॉप ऑर्डर के सामने बड़ी चुनौती होगी.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई के पास हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड जैसे बड़े हिटर हैं जो बड़ा स्कोर खड़ा करने की क्षमता रखते हैं. पांड्या ने कोलकाता के खिलाफ 34 गेंदों में 91 रन बना दिए थे.

मुंबई की गेंदबाजी उसकी ताकत है. जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं राहुल चहर की स्पिन ने खासा असर छोड़ा है. वहीं हार्दिक पांड्या ने भी अच्छा योगदान दिया है.

ये हैं MI और SRH की टीमें

मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चहर, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तरे, क्विंटन डीकॉक, एविन लुइस, कीरॉन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.

हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर और बिली स्टानलेक.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT