advertisement
आईपीएल का 12वां सीजन बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है, लेकिन इसका खुमार अभी से लोगों कि सिर चढ़ बोल रहा है. आईपीएल का ये जुनून चेन्नई में सबसे ज्यादा देखने को मिला, जहां चेन्नई सुपर किंग्स के प्रैक्टिस मैच को देखने हजारों लोग पहुंचे. चेन्नई के चेपक स्टेडियम में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स अपना प्रैक्टिस मैच खेलने पहुंची.
धोनी के मैदान पर कदम रखते ही पूरा स्टेडियम तालियों और सीटियों की आवाज से भर गया.
प्रैक्टिस के दौरान एक फैन धोनी के पीछे पड़ गया, जिससे बचने के लिए वो स्टेडियम में भागने लगे. लक्ष्मीपति बालाजी के पीछे खड़े धोनी फैन को देखते ही फनी शक्लें बनाने लगे. फैन धोनी के पीछे भागने लगा, जिसके बाद सिक्योरिटी को बीच में आना पड़ा. इसके बाद सिक्योरिटी ने फैन को धोनी से मिलवाया.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज में भी एक ऐसा वाक्या हुआ था. मैदान में एक फैन धोनी से मिलने पहुंच गया था, जिसे माही ने काफी दौड़ाया था.
चेन्नई सुपर किंग्स इस बार आईपीएल में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी. इस सीजन के लिए नीलामी से पहले ये टीम सबसे ज्यादा बैलेंस्ड नजर आ रही थी.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम- एमएस धोनी (कैप्टन), सुरेश रैना, फाफ डुप्लेसी, मुरली विजय, शेन वॉट्सन, रविंद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, डेविड विले, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, अंबाति राडडू, सैम बिलिंग्स, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, केएम आसिफ, लुंगी एंडिगी, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शॉरो, एन जगदीशन, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार, चेतन्या बिश्नोई, मोहित शर्मा और रुतुराज गायकवाड़.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)