Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL का खुमार, प्रैक्टिस मैच में धोनी के आते ही बजने लगी सीटियां

IPL का खुमार, प्रैक्टिस मैच में धोनी के आते ही बजने लगी सीटियां

चेपक स्टेडियम में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स अपना प्रैक्टिस मैच खेलने पहुंची थी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
चेपक स्टेडियम में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स अपना प्रैक्टिस मैच खेलने पहुंची थी
i
चेपक स्टेडियम में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स अपना प्रैक्टिस मैच खेलने पहुंची थी
(फोटो: ट्विटर/चेन्नई सुपर किंग्स)

advertisement

आईपीएल का 12वां सीजन बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है, लेकिन इसका खुमार अभी से लोगों कि सिर चढ़ बोल रहा है. आईपीएल का ये जुनून चेन्नई में सबसे ज्यादा देखने को मिला, जहां चेन्नई सुपर किंग्स के प्रैक्टिस मैच को देखने हजारों लोग पहुंचे. चेन्नई के चेपक स्टेडियम में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स अपना प्रैक्टिस मैच खेलने पहुंची.

स्टेडियम में ये प्रैक्टिस मैच देखने करीब 12,000 हजार फैंस पहुंचे थे. जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी ने एंट्री ली, स्टेडियम में मौजूद फैंस ने जबरदस्त वेलकम दिया.

धोनी के मैदान पर कदम रखते ही पूरा स्टेडियम तालियों और सीटियों की आवाज से भर गया.

धोनी के पीछे फिर पड़ा फैन

प्रैक्टिस के दौरान एक फैन धोनी के पीछे पड़ गया, जिससे बचने के लिए वो स्टेडियम में भागने लगे. लक्ष्मीपति बालाजी के पीछे खड़े धोनी फैन को देखते ही फनी शक्लें बनाने लगे. फैन धोनी के पीछे भागने लगा, जिसके बाद सिक्योरिटी को बीच में आना पड़ा. इसके बाद सिक्योरिटी ने फैन को धोनी से मिलवाया.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज में भी एक ऐसा वाक्या हुआ था. मैदान में एक फैन धोनी से मिलने पहुंच गया था, जिसे माही ने काफी दौड़ाया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

काफी बैलेंस्ड है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

चेन्नई सुपर किंग्स इस बार आईपीएल में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी. इस सीजन के लिए नीलामी से पहले ये टीम सबसे ज्यादा बैलेंस्ड नजर आ रही थी.

आईपीएल 2018 में जिस टीम के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स ने खिताब जीता था उनमें से 23 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था. आईपीएल ऑक्शन में दो खिलाड़ी- मोहित शर्मा (5 करोड़) और रितुराज गायकवाड़ (20 लाख) को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम- एमएस धोनी (कैप्टन), सुरेश रैना, फाफ डुप्लेसी, मुरली विजय, शेन वॉट्सन, रविंद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, डेविड विले, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, अंबाति राडडू, सैम बिलिंग्स, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, केएम आसिफ, लुंगी एंडिगी, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शॉरो, एन जगदीशन, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार, चेतन्या बिश्नोई, मोहित शर्मा और रुतुराज गायकवाड़.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT