advertisement
सुपरओवर में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को मात देकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 4 गेंद में 2 विकेट खोकर 8 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने तीन गेंद में ही 9 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस मैच में जीत हासिल करके मुंबई की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है.
मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को अपने घर वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 20 ओवर में 162 रन बना लिए. इस तरह मैच बराबरी पर खत्म हुआ. फैसला सुपरओवर से हुआ.
एक कप्तान और बल्लेबाज के रुप में धोनी के बिना चेन्नई बिल्कुल अधूरी है, क्योंकि जिन 2 मैच में धोनी नहीं खेल सके, टीम वो दोनों मैच हारी. धोनी ने साबित किया है कि वो अभी भी उतने ही प्रभावशाली हैं, जितना 2 सीजन पहले तक थे.
मिडिल ऑर्डर में धोनी ने सिर्फ 10 मैचों में 310 रन बनाए हैं और वो चेन्नई के टॉप स्कोरर हैं. धोनी ने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. बैंगलोर के खिलाफ भी धोनी ने टीम को लगभग जिता ही दिया था. इस मैच में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया.
आईपीएल में मुंबई और हैदराबाद की टीम अब तक 13 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर चुकी है. 13 में 6 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते और 7 मैच पर हैदराबाद ने जीत हासिल की. यानी कि दोनों टीमों ने लगभग बराबरी-बराबरी के मुकाबले जीते. ऐसे में आज के मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़त देखने को मिल सकती है.
लेकिन साल 2016 से दोनों टीमों के बीच 7 मैच हुए, जिसमें से मुंबई ने 2 और हैदराबाद ने 5 मैच जीते.
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, बरिंदर शरण, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और कीरॉन पोलार्ड
केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी और बासिल थंपी.
हैदराबाद के लिए इस मैच में परेशानी यह है कि उसके स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर स्वदेश लौट गए हैं. मार्टिन गुप्टिल ने इस मैच में वॉर्नर का स्थान लिया है. संदीप शर्मा की जगह बासिल थंपी इस मैच में मैदान पर उतर रहे हैं. मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
मुंबई इंडियंस की ओर से पहले बल्लेबाजी के लिए कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डीकॉक क्रीज पर हैं. भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर पहले ओवर में रोहित ने 2 चौके जड़कर 9 रन बनाए. इसके बाद खलील अहमद के दूसरे ओवर में भी शर्मा ने 3 चौके जड़कर मुंबई का स्कोर 22 रन पर पहुंचा दिया.
मुंबई ने सातवें ओवर में अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा का विकेट गिरा है. इस वक्त क्रीज पर क्विंटन डि कॉक और सूर्यकुमार यादव खेल रहे हैं.
मोहम्मद नबी ने इविन लुइस को बाउंड्री पर कैच आउट करवा दिया. लुइस सिर्फ एक रन ही बना पाए. अब हार्दिक पांड्या और डीकॉक क्रीज पर हैं.
10 गेंद पर 18 रन बनाकर हार्दिक पांड्या पवेलियन लौट गए. भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मोहम्मद नबी ने उन्हें लपक लिया. अब सलामी बल्लेबाज डीकॉक का साथ देने कीरॉन पोलार्ड क्रीज पर आए हैं. डीकॉक अपने अर्धशतक के करीब हैं.
48वीं गेंद पर क्विंटन डि कॉक ने चौका लगाकर एक और अर्धशतक (52) पूरा कर लिया है. इस सीजन में डि कॉक का ये चौथा अर्धशतक है.
आखिरी ओवर में मुंबई की आधी टीम पवेलियन लौट गई. कीरॉन पोलार्ड अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 10 रन पर अहमद की गेंद का शिकार हो गए. लेकिन सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं. यहां 19.1 ओवर में मुंबई का स्कोर 151 रन है.
मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा है. क्विंटन डि कॉक के अर्धशतक के बूते मुंबई ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. कॉक ने 58 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 24 रनों की पारी खेली. सूर्य कुमार यादव ने 23 रन बनाए.
वॉर्नर की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के टी20 ओपनर मार्टिन गुप्टिल हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आए हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर ऋद्धिमान साहा हैं. मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने से रोकने के लिए हैदराबाद के सामने 20 ओवर में 163 रन का टारगेट है.
कप्तान केन विलियम्सन 7 गेंद पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. क्रुणाल पांड्या की गेंद पर केन lbw हो गए. इनके बाद अब विजय शंकर क्रीज पर आए हैं.
मुंबई ने दिया टारगेट- 163 रन
अभिषेक शर्मा ने 3 गेंद पर 2 रन बनाए और वापस लौट गए. ये हैदराबाद के लिए पांचवां झटका है. मोहम्मद नबी अब क्रीज पर आए हैं. दूसरे छोर पर मौजूद मनीष पांडे फिफ्टी के करीब हैं.
मुंबई ने दिया टारगेट- 163 रन
वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा मुंबई और हैदराबाद का मैच टाई हो गया है. अब सुपरओवर में हार-जीत का फैसला होगा. ये इस सीजन का दूसरा मैच है, जो सुपरओवर में पहुंचा है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 162 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद ने भी 20 ओवर में 162 रन बना लिए. आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या बोलिंग कर रहे थे, हैदराबाद को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी, लेकिन मनीष पांडे और मोहम्मद नबी 16 रन ही बनाए.
सुपरओवर में हार्दिक पांड्या ने 1 छक्का लगाकर मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ का टिकट कंफर्म कर दिया. सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 4 गेंद में 2 विकेट खोकर 8 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने तीन गेंद में ही 9 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इसी जीत के साथ मुंबई की प्लेऑफ में जगह कंफर्म हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)