Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: सुपरओवर में जीतकर मुंबई ने प्लेऑफ में जगह पक्की की

IPL 2019: सुपरओवर में जीतकर मुंबई ने प्लेऑफ में जगह पक्की की

Mumbai Indians ने चुनी बल्लेबाजी, हैदराबाद ने Basil Thampi को दिया मौका

तरुण अग्रवाल
क्रिकेट
Updated:
(फोटो: IPL)
i
null
(फोटो: IPL)

advertisement

सुपरओवर में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को मात देकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 4 गेंद में 2 विकेट खोकर 8 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने तीन गेंद में ही 9 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस मैच में जीत हासिल करके मुंबई की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है.

मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को अपने घर वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 20 ओवर में 162 रन बना लिए. इस तरह मैच बराबरी पर खत्म हुआ. फैसला सुपरओवर से हुआ.

IPL 2019 में कुछ कप्तान पास-कुछ फेल, इधर समझें सारा खेल

एक कप्तान और बल्लेबाज के रुप में धोनी के बिना चेन्नई बिल्कुल अधूरी है, क्योंकि जिन 2 मैच में धोनी नहीं खेल सके, टीम वो दोनों मैच हारी. धोनी ने साबित किया है कि वो अभी भी उतने ही प्रभावशाली हैं, जितना 2 सीजन पहले तक थे.

मिडिल ऑर्डर में धोनी ने सिर्फ 10 मैचों में 310 रन बनाए हैं और वो चेन्नई के टॉप स्कोरर हैं. धोनी ने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. बैंगलोर के खिलाफ भी धोनी ने टीम को लगभग जिता ही दिया था. इस मैच में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया.

IPL 2019 में सभी कप्तानों का सफर कैसा रहा, यहां पढ़िए

MI vs SRH: आज के मैच में रोमांचक भिड़त देखने को मिलेगी!

आईपीएल में मुंबई और हैदराबाद की टीम अब तक 13 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर चुकी है. 13 में 6 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते और 7 मैच पर हैदराबाद ने जीत हासिल की. यानी कि दोनों टीमों ने लगभग बराबरी-बराबरी के मुकाबले जीते. ऐसे में आज के मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़त देखने को मिल सकती है.

लेकिन साल 2016 से दोनों टीमों के बीच 7 मैच हुए, जिसमें से मुंबई ने 2 और हैदराबाद ने 5 मैच जीते.

रोहित शर्मा ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

MI vs SRH: रोहित शर्मा और केन विलियसन में कौन बेहतर कप्तान ?

(फोटो: IPL)

मुंबई की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, बरिंदर शरण, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और कीरॉन पोलार्ड

(फोटो: IPL)

हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी और बासिल थंपी.

(फोटो: IPL)

वॉर्नर की जगह मार्टिन गुप्टिल को हैदराबाद की टीम में दिया गया मौका

हैदराबाद के लिए इस मैच में परेशानी यह है कि उसके स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर स्वदेश लौट गए हैं. मार्टिन गुप्टिल ने इस मैच में वॉर्नर का स्थान लिया है. संदीप शर्मा की जगह बासिल थंपी इस मैच में मैदान पर उतर रहे हैं. मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

MI vs SRH: चौकों के साथ रोहित शर्मा ने अपनी पारी की शुरुआत की

मुंबई इंडियंस की ओर से पहले बल्लेबाजी के लिए कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डीकॉक क्रीज पर हैं. भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर पहले ओवर में रोहित ने 2 चौके जड़कर 9 रन बनाए. इसके बाद खलील अहमद के दूसरे ओवर में भी शर्मा ने 3 चौके जड़कर मुंबई का स्कोर 22 रन पर पहुंचा दिया.

MI vs SRH: मुंबई को पहला झटका, रोहित आउट

  • रोहित शर्मा, खलील की बॉल पर पुल शॉट खेलने की कोशिश में मिड ऑन में मोहम्मद नबी को कैच दे बैठे.
  • रोहित ने 18 बॉल पर 24 रन बनाए.
खलील अहमद ने हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई.(फोटो: IPL)

MI vs SRH: मुंबई के 50 रन पूरे

मुंबई ने सातवें ओवर में अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा का विकेट गिरा है. इस वक्त क्रीज पर क्विंटन डि कॉक और सूर्यकुमार यादव खेल रहे हैं.

डि कॉक ने एक बार फिर मुंबई को तेज शुरुआत दिलाई(फोटो: IPL)

MI vs SRH: मुंबई का दूसरा विकेट गिरा

  • खलील ने हैदराबाद को दूसरी सफलता दिलाई है. सूर्यकुमार यादव 23 रन बनाकर आउट हो गए.
  • 12वें ओवर में मुंबई का स्कोर 90/2.

MI vs SRH: मुंबई को एक और झटका, इविन लुइस भी आउट

मोहम्मद नबी ने इविन लुइस को बाउंड्री पर कैच आउट करवा दिया. लुइस सिर्फ एक रन ही बना पाए. अब हार्दिक पांड्या और डीकॉक क्रीज पर हैं.

12.4 ओवर में मुंबई का स्कोर- 91/3

हार्दिक पांड्या ने 10 गेंद पर बनाए 18 रन

10 गेंद पर 18 रन बनाकर हार्दिक पांड्या पवेलियन लौट गए. भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मोहम्मद नबी ने उन्हें लपक लिया. अब सलामी बल्लेबाज डीकॉक का साथ देने कीरॉन पोलार्ड क्रीज पर आए हैं. डीकॉक अपने अर्धशतक के करीब हैं.

15.5 ओवर में मुंबई का स्कोर- 119/4

क्विंटन डि कॉक की फिफ्टी

48वीं गेंद पर क्विंटन डि कॉक ने चौका लगाकर एक और अर्धशतक (52) पूरा कर लिया है. इस सीजन में डि कॉक का ये चौथा अर्धशतक है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

MI vs SRH: आखिरी ओवर में मुंबई की आधी टीम आउट

आखिरी ओवर में मुंबई की आधी टीम पवेलियन लौट गई. कीरॉन पोलार्ड अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 10 रन पर अहमद की गेंद का शिकार हो गए. लेकिन सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं. यहां 19.1 ओवर में मुंबई का स्कोर 151 रन है.

मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में बनाए 162 रन

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा है. क्विंटन डि कॉक के अर्धशतक के बूते मुंबई ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. कॉक ने 58 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 24 रनों की पारी खेली. सूर्य कुमार यादव ने 23 रन बनाए.

SRH से मार्टिन गुप्टिल और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर

वॉर्नर की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के टी20 ओपनर मार्टिन गुप्टिल हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आए हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर ऋद्धिमान साहा हैं. मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने से रोकने के लिए हैदराबाद के सामने 20 ओवर में 163 रन का टारगेट है.

MI vs SRH: हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, साहा आउट

  • जसप्रीत बुमराह के ओवर की आखिरी बॉल पर साहा गली में कैच आउट हो गए. साहा ने 15 बॉल पर 24 रन बनाए.
  • हैदराबाद का स्कोर 4 ओवर के बाद 40 रन हो गया है.

MI vs SRH: 5 ओवर के बाद हैदराबाद 57 रन, गुप्टिल का विकेट खोया

  • हैदराबाद ने 5 ओवर में 57 रन बना दिए, लेकिन छठवें ओवर की पहली बॉल पर मार्टिन गुप्टिल LBW आउट हो गए.
  • जसप्रीत बुमराह ने ही दूसरा विकेट भी लिया
  • अब केन विलियम्सन और मनीष पांडे क्रीज परह हैं.

MI vs SRH: 7 गेंद पर कप्तान विलियम्सन 3 रन बनाकर लौटे

कप्तान केन विलियम्सन 7 गेंद पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. क्रुणाल पांड्या की गेंद पर केन lbw हो गए. इनके बाद अब विजय शंकर क्रीज पर आए हैं.

7.1 ओवर में SRH का स्कोर- 65/3

मुंबई ने दिया टारगेट- 163 रन

MI vs SRH: क्रुणाल पांड्या का शिकार बने विजय शंकर

  • विजय शंकर ने 17 गेंद पर 12 रन की पारी खेली
  • क्रुणाल पांड्या की गेंद पर कीरॉन पोलार्ड ने उन्हें लपक लिया
  • 13.2 ओवर में SRH का स्कोर- 98/4
  • क्रुणाल पांड्या और बुमराह ने चटकाए 2-2 विकेट
  • SRH को जीत के लिए 40 गेंद पर 65 रन चाहिए

MI vs SRH: हैदराबाद की आधी टीम आउट

अभिषेक शर्मा ने 3 गेंद पर 2 रन बनाए और वापस लौट गए. ये हैदराबाद के लिए पांचवां झटका है. मोहम्मद नबी अब क्रीज पर आए हैं. दूसरे छोर पर मौजूद मनीष पांडे फिफ्टी के करीब हैं.

15 ओवर में SRH का स्कोर- 106/5

मुंबई ने दिया टारगेट- 163 रन

MI vs SRH: 37 गेंद पर मनीष पांडे की फिफ्टी

  • 37 गेंद पर मनीष पांडे ने अर्धशतक जड़ दिया
  • 16 ओवर में हैदराबाद का स्कोर- 115/5
  • जीत के लिए SRH को चाहिए 24 गेंद पर 48 रन
  • बुमराह और क्रुणाल पांड्या ने चटकाए 2-2 विकेट

मुंबई-हैदराबाद मैच टाई, सुपरओवर में होगा फैसला

वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा मुंबई और हैदराबाद का मैच टाई हो गया है. अब सुपरओवर में हार-जीत का फैसला होगा. ये इस सीजन का दूसरा मैच है, जो सुपरओवर में पहुंचा है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 162 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद ने भी 20 ओवर में 162 रन बना लिए. आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या बोलिंग कर रहे थे, हैदराबाद को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी, लेकिन मनीष पांडे और मोहम्मद नबी 16 रन ही बनाए.

सुपरओवर में हैदराबाद ने बनाए 8 रन

  • मनीष पांडे और मोहम्मद नबी क्रीज पर आए
  • बुमराह की पहली गेंद पर पांडे बोल्ड हो गए
  • दूसरी गेंद पर मार्टिन गुप्टिल ने बनाया 1 रन
  • तीसरी गेंद पर नबी ने लगाया छक्का
  • चौथी गेंद पर नबी भी बोल्ड
  • हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर बनाए 8 रन

IPL 2019: सुपरओवर में जीता मुंबई

सुपरओवर में हार्दिक पांड्या ने 1 छक्का लगाकर मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ का टिकट कंफर्म कर दिया. सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 4 गेंद में 2 विकेट खोकर 8 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने तीन गेंद में ही 9 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इसी जीत के साथ मुंबई की प्लेऑफ में जगह कंफर्म हो गई.

MI vs SRH: प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी मुंबई इंडियंस

(फोटो: IPL)

जसप्रीत बुमराह चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'

(फोटो: IPL)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 May 2019,06:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT