Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019:सुपरकिंग्स से अपने ‘घर’ में हार का बदला ले पाएंगे रॉयल्स?

IPL 2019:सुपरकिंग्स से अपने ‘घर’ में हार का बदला ले पाएंगे रॉयल्स?

राजस्थान की कोशिश अपने ‘घर’ में चेन्नई को हराकर बदला लेने की होगी.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
राजस्थान की कोशिश अपने ‘घर’ में चेन्नई को हराकर बदला लेने की होगी.
i
राजस्थान की कोशिश अपने ‘घर’ में चेन्नई को हराकर बदला लेने की होगी.
(फोटो: IANS)

advertisement

राजस्थान रॉयल्स आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में अपने 'घर' सवाईमान सिंह स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. इससे पहले चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई का राजस्थान से सामना हुआ था. जिसमें चेन्नई ने राजस्थान को 8 रन से मात दे दी थी. अब राजस्थान की कोशिश अपने 'घर' में चेन्नई को हराकर बदला लेने की होगी.

सुपरकिंग्स इस सीजन की नंबर-1 टीम

चेन्नई के खिलाफ वापसी करने के लिए राजस्थान को एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा क्योंकि चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले में घर में कोलकाता को सात विकेट से शिकस्त दी है. चेन्नई ने लीग में अब तक छह मैचों में पांच में जीत दर्ज की है जबकि एक में ही उसे हार मिली है. टीम 10 प्वाइंट के साथ 8 टीमों में टॉप पर है.

राजस्थान के सामने चेन्नई की चुनौती आसान नहीं

राजस्थान की टीम के सामने चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ना आसान नहीं होगा. चेन्नई के गेंदबाज इस समय शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता को 108 रन पर ही रोक दिया था. तेज गेंदबाज दीपक चाहर के साथ अनुभवी हरभजन सिंह और इमरान ताहिर भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं.

बल्लेबाजी में अंबाति रायडु फॉर्म में लौटना चाहेंगे. रायडु को छोड़कर फॉफ डुप्लेसिस, शेन वॉट्सन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. डेथ ओवरों में धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी टीम के जड़ी बूटी का काम कर रही है.

राजस्थान को अच्छे प्रदर्शन की जरुरत

दूसरी तरफ, राजस्थान की बल्लेबाजी ज्यादातर जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे पर टिकी हुई है. युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक मैच में जरूर शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद से वह अपने उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पा रहे हैं. इसके अलावा स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स को भी चेन्नई के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन करने की जरुरत है.

राजस्थान ने पांच मैचो में केवल एक जीते हैं जबकि चार हारे हैं. टीम दो प्वाइंट के साथ सातवें स्थान पर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजस्थान की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.

चेन्नई की टीम: अंबाति रायडू, शेन वॉट्सन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT