advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 12वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. 12 मई को इस सीजन का फाइनल मैच खेला जाना है. ऐसे में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए बल्लेबाज और गेंदबाजों की खूब चर्चा है. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता है और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से नवाजा जाता है.
यहां हम आपको इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, बल्लेबाज को सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज, ओवर में एक भी रन नहीं देने वाले गेंदबाज और सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स से कगिसो राबाडा ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. आईपीएल के इस सीजन में रबाडा ने सबसे ज्यादा 25 विकेट लिए हैं. इनके बाद लिस्ट में चेन्नई सुपरकिंग्स के इमरान ताहिर हैं, जिन्होंने 16 मैच में 24 विकेट लिए हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के श्रेयस गोपाल 20 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं. इसके बाद दीपक चाहर, खलील अहमद और मोहम्मद शमी ने 19-19 विकेट चटकाए हैं.
आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान ऐसे खिलाड़ियों की भी चर्चा होती है, जिन्होंने पूरे ओवर में बल्लेबाज को एक भी रन नहीं लेने दिया. ऐसे अब तक 15 गेंदबाज हैं, जिन्होंने पूरे ओवर में बल्लेबाज को एक भी रन नहीं दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)