IPL 2019 Purple Cap: किस गेंदबाज का रहा सबसे दमदार प्रदर्शन?

आईपीएल-12 में अभी तक सभी आठ टीमों ने तीन-तीन मैच खेल लिए हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
आईपीएल-12 में दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो राबाडा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
i
आईपीएल-12 में दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो राबाडा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
(फोटो: IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 12वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. 12 मई को इस सीजन का फाइनल मैच खेला जाना है. ऐसे में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए बल्लेबाज और गेंदबाजों की खूब चर्चा है. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता है और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से नवाजा जाता है.

यहां हम आपको इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, बल्लेबाज को सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज, ओवर में एक भी रन नहीं देने वाले गेंदबाज और सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं.

IPL 2019 में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए?

दिल्ली कैपिटल्स से कगिसो राबाडा ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. आईपीएल के इस सीजन में रबाडा ने सबसे ज्यादा 25 विकेट लिए हैं. इनके बाद लिस्ट में चेन्नई सुपरकिंग्स के इमरान ताहिर हैं, जिन्होंने 16 मैच में 24 विकेट लिए हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के श्रेयस गोपाल 20 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं. इसके बाद दीपक चाहर, खलील अहमद और मोहम्मद शमी ने 19-19 विकेट चटकाए हैं.

IPL 2019: किस गेंदबाज ने दिए सबसे कम रन?

  • अनुकुल रॉय (MI)- (2 ओवर, 11 रन, 1 विकेट)
  • राशिद खान (SRH)- (60 ओवर, 377 रन, 17 विकेट)
  • स्टुअर्ट बिन्नी (RR)- (7 ओवर, 44 रन, 1 विकेट)
  • रवींद्र जडेजा (CSK)- (52 ओवर, 331 रन, 15 विकेट)
  • राहुल तेवातिया (DC)- (6.2 ओवर, 42 रन, 2 विकेट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सबसे ज्यादा मेडन ओवर

आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान ऐसे खिलाड़ियों की भी चर्चा होती है, जिन्होंने पूरे ओवर में बल्लेबाज को एक भी रन नहीं लेने दिया. ऐसे अब तक 15 गेंदबाज हैं, जिन्होंने पूरे ओवर में बल्लेबाज को एक भी रन नहीं दिया.

  1. जोफ्रा आर्चर (RR)- 2
  2. राशिद खान (SRH)
  3. रवींद्र जडेजा (CSK)
  4. इमरान ताहिर (CSK)
  5. हरभजन सिंह (CSK)
  6. श्रेयस गोपाल (RR)
  7. दीपक चाहर (CSK)
  8. इशांत शर्मा (DC)
  9. सुनील नरेन (KKR)
  10. ईश सोढ़ी (RR)
  11. धवन कुलकर्णी (RR)
  12. वरुण एरॉन (RR)
  13. अल्जारी जोसेफ (MI)
  14. जसप्रीत बुमराह (MI)
  15. भुवनेश्वर कुमार (SRH)
  16. युजवेंद्र चहल (RCB)
  17. मिशेल मैकक्लेनाघन (MI)
  18. मोहम्मद सिराज (RCB)

सबसे तेज गेंद

  1. कगिसो रबाडा (DC)- 154.23 (km/h)
  2. कगिसो रबाडा (DC)- 153.91 (km/h)
  3. कगिसो रबाडा (DC)- 153.50 (km/h)
  4. कगिसो रबाडा (DC)- 153.45 (km/h)
  5. नवदीप सैनी (RCB)- 152.85 (km/h)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Mar 2019,06:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT