Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MI vs RR: रॉयल्स को इस सीजन में मिली दूसरी जीत, पढ़िए- 10 फैक्ट्स

MI vs RR: रॉयल्स को इस सीजन में मिली दूसरी जीत, पढ़िए- 10 फैक्ट्स

राजस्थान रॉयल्स को 7 मैचों में दूसरी जीत मिली है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
(फोटो: IPL)
i
null
(फोटो: IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के 27वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से मात दी. टॉस हारकर पहले मुंबई ने राजस्थान को 188 रनों का मजबूत टारगेट दिया. मेहमान टीम ने 19.3 ओवर में छह विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया.

राजस्थान की जीत का श्रेय जोस बटलर को जाता है, जिन्होंने 43 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्कों की मदद से 89 रनों की पारी खेली. राजस्थान के लिए कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 21 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए.

पढ़िए इस मैच के स्पेशल फैक्ट्स

  1. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स को 7 मैचों में दूसरी जीत मिली है. 8 टीमों में रॉयल्स सातवें स्थान पर बरकरार है, जबकि मुंबई की टीम अपनी तीसरी हार के साथ तीसरे स्थान पर है.
  2. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने 9वीं बार मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल की है, जबकि मुंबई को 10वीं बार राजस्थान के खिलाफ जीत मिली है.
  3. वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई बनाम राजस्थान के मैच में रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. 8 चौके और 7 छक्कों के साथ बटलर ने 43 गेंद का सामना करते हुए 89 रन बनाए. ये इनका इस सीजन में अब तक का सर्वाधिक स्कोर है. अल्जारी जोसेफ के 1 ओवर में बटलर ने 4 चौके और 2 छक्के जड़े.
  4. 27वें मैच में मुंबई के खिलाफ 89 रन बनाकर जोस बटलर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान (288 रन) पर आ गए हैं. इससे पहले बटलर 199 रन के साथ 13वें स्थान पर थे.
  5. इस मैच में 8 चौके लगाकर जोस बटलर इस सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर-1 पर आ गए हैं. इससे पहले बटलर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर थे.
  6. एक मैच में कमाल की बल्लेबाजी से सबसे ज्यादा छक्के (7) लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी जोस बटलर काफी ऊपर आ गए हैं. अब कुल 12 छक्कों के साथ बटलर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, जबकि पहले 24वें स्थान पर थे.
  7. मुंबई के क्विंटन डी कॉक (81) ने अपनी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ ही इस सीजन में सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया है. इससे पहले पंजाब के खिलाफ उन्होंने सर्वाधिक 60 रन बनाए थे.
  8. मुंबई के खिलाफ राजस्थान की टीम भले ही 4 विकेट से जीत गई, लेकिन इस मैच से आईपीएल में डेब्यू कर रहे लियाम लिविंगस्टोन कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. लियाम 2 गेंद पर 1 रन बनाकर बोल्ड हो गए.
  9. हर जीत में गेंदबाजों का भी अहम योगदान होता है. मुंबई के खिलाफ राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा विकेट (3) लिए. वहीं मुंबई के लिए क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा विकेट (3) लिए.
  10. राजस्थान रॉयल्स ने 29 मार्च को हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा रन (198) बनाए थे. आज (13 अप्रैल) मुंबई के खिलाफ उन्होंने इस सीजन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT