Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: राजस्थान ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, RCB की चौथी हार

IPL 2019: राजस्थान ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, RCB की चौथी हार

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं

तरुण अग्रवाल
क्रिकेट
Updated:
(फोटो: IPL)
i
null
(फोटो: IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को बैंगलोर के खिलाफ 7 विकेट से मैच जीतकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 19.5 ओवर में 164 रन बना लिए.

इसी के साथ राजस्थान ने इस सीजन में जीत का खाता खोल लिया है. वहीं बैंगलोर को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है.

Match 14: विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच होगा कड़ा मुकाबला

(फोटो: IPL)

क्या आज जोस बटलर दिखा पाएंगे कमाल?

मैनकैडिंग के बाद से राजस्थान के जोस बटलर अपनी फॉर्म को जारी नहीं रख पाए हैं तो वहीं अजिंक्य रहाणे भी प्रभावी नहीं रहे. बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद लौटे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ भी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसी कारण राजस्थान टीम में नंबर-3 को लेकर संशय की स्थिति है.

युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक जमाया था लेकिन स्मिथ नंबर-3 के लिए ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं. अब देखना होगा कि राजस्थान का थिंक टैंक किस तरह के फैसले लेता है.

राजस्थान ऑस्ट्रेलिया के एश्टन टर्नर को दे सकता है मौका

अपने डूबते जहाज को बचाने के लिए राजस्थान ऑस्ट्रेलिया के एश्टन टर्नर को मौका दे सकता है जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. टर्नर ने हाल ही में भारत में खेली गई भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. गेंदबाजी में राजस्थान के पास जोफ्रा आर्चर हैं. टीम उन पर काफी हद तक निर्भर रहेगी.

वहीं अगर बैंगलोर की बात की जाए तो विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर उस हैदराबाद से मिली हार को भूलना चाहेगी. कोहली और एबी डिविलियर्स के होने के बाद भी टीम बल्लेबाजी में ज्यादा कुछ कर नहीं पाई है.

राजस्थान या बैंगलोर, कौन किस पर भारी?

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स अब तक 18 बार आमने सामने आए हैं. राजस्थान ने 9 मुकाबले जीते हैं, जबकि बैंगलोर ने 8 मैच अपने नाम किए है. एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला है.

क्या आप जानते हैं?

  • आईपीएल 2017 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बेंगलुरु के बाहर खेलते हुए 4-10 (जीत-हार) का रिकॉर्ड है.
  • जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए पिछले 8 आईपीएल मैचों में से 5 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.
  • राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अब तक इस सीजन में तीनों टॉस जीते हैं.
  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली का बैंटिंग एवरेज 21.27 है, जो आईपीएल की सभी टीमों के खिलाफ सबसे कम है. उन्होंने आरआर के खिलाफ 17 पारियों में केवल 2 अर्धशतक बनाए हैं.

IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

RCB vs RR: कप्तान के रूप में विराट कोहली का आज 100वां IPL मैच

RCB की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, पार्थिव पटेल, शिमरोन हेटमायर, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोयनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रयास रे बर्मन

RR की प्लेइंग इलेवन

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, श्रेयस गोपाल

संजू सैमसन के स्थान पर स्टुअर्ट बिन्नी को मिला मौका

राजस्थान ने दो बदलाव किए हैं. चोटिल संजू सैमसन के स्थान पर स्टुअर्ट बिन्नी को मौका मिला है तो वहीं जयदेव उनादकट के स्थान पर वरुण एरॉन को टीम में शामिल किया गया है.

RCB के मार्कस स्टोयनिस का आईपीएल में डेब्यू

विराट कोहली का ये बैंगलोर के कप्तान के तौर पर 100वां मैच है. उन्होंने मार्कस स्टोयनिस को आईपीएल डेब्यू का मौका दिया है. स्टोयनिस के अलावा इस मैच में बैंगलोर ने दो और बदलाव करते हुए अक्षदीप नाथ और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है. शिवम दुबे, प्रयास रे बर्मन और कोलिन डी ग्रैंडहोम को बाहर जाना पड़ा है.

बैंगलोर की पहले बल्लेबाजी

टॉस हारकर बैंगलोर की टीम से विराट कोहली और पार्थिव पटेल क्रीज पर हैं. वहीं राजस्थान से कृष्णप्पा गौतम पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.

बैंगलोर की सधी शुरुआत

बैंगलोर ने संभलकर शुरुआत की है. कोहली ने 3 चौको के साथ 21 रन बना लिए हैं. 4 ओवर में बैंगलोर ने 29 रन बना लिए हैं. राजस्थान से कृष्णप्पा गौतम और धवल कुलकर्णी ने 2-2 ओवर में 12 और 16 रन दिए.

पावर प्ले में बैंगलोर का स्कोर 48

6 ओवर में बैंगलोर ने बिना विकेट खोए 48 रन बना लिए. विराट कोहली (23) और पार्थव पटेल (22) बहुत ही संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोहली ने 3 चौको के साथ 23 रन बनाए. जबकि पार्थिव ने 4 चौको के साथ 22 रन बनाए.

IPL 2019: श्रेयस गोपाल ने कोहली को लौटाया

RCB को बड़ा झटका लगा है. कप्तान कोहली 25 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. श्रेयस गोपाल की गेंद पर कोहली बोल्ड हो गए. अब पार्थिव पटेल का साथ देने एबी डिविलियर्स क्रीज पर आए हैं.

(फोटो: IPL)

6.3 ओवर में RCB का स्कोर- 49/1

एबी डिविलियर्स 13 रन बनाकर लौटे

श्रेयस गोपाल ने RCB के दूसरे बड़े खिलाड़ी को पवेलियन लौटा दिया. एबी डिविलियर्स 9 गेंद पर 13 रन बनाकर लौट गए. गोपाल ने अपनी ही गेंद पर उन्हें लपक लिया. अब सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल का साथ देने शिमरोन हेटमायर क्रीज पर आए हैं.

RCB के दो बड़े धुरंधरों को श्रेयस गोपाल ने लौटाया(फोटो: IPL)

8.3 ओवर में RCB का स्कोर- 71/2

शिमरोन हेटमायर 1 रन पर आउट

श्रेयस गोपाल ने बैंगलोर के तीसरे बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को भी वापस भेज दिया. हेटमायर ने 9 गेंद पर 1 रन बनाया, फिर श्रेयस गोपाल की गेंद पर लपक लिए गए. जोस बटलर ने उन्हें लपक लिया. अब मार्कस स्टोयनिस क्रीज पर आए हैं. खास बात ये है कि ओपनर बल्लेबाज पार्थिव पटेल क्रीज पर जमे हुए हैं.

शिमरोन हेटमायर(फोटो: IPL)

10.1 ओवर में RCB का स्कोर- 73/3

12 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर- 80/3

  • पार्थिव पटेल- 37
  • मार्कस स्टोयनिस- 3

बतौर कप्तान 100वें मैच को बल्ले से यादगार नहीं बना सके कोहली

विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के तौर पर अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं, लेकिन वह इस मैच को बल्ले से यादगार नहीं बना सके.

कोहली आईपीएल में किसी भी टीम की 100 मैचों में कप्तानी करने वाले तीसरे कप्तान हैं. उनसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी (162, अभी भी कप्तान हैं) और कोलकाता नाइट राडर्स को दो बार खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर (129) आईपीएल में 100 से ज्यादा मैचों में कप्तानी कर चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पार्थिव पटेल की फिफ्टी

सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. पटेल ने 29 गेंद पर पूरे 50 रन बना लिए. 7 चौके और 1 छक्के के साथ ये स्कोर बनाया. अब तक इस सीजन में पार्थिव पटेल का ये सर्वाधिक स्कोर है.

पार्थिव पटेल(फोटो: IPL)

15 ओवर में RCB का स्कोर- 107/3

  • पार्थिव पटेल- 52
  • मार्कस स्टोयनिस- 14

16 ओवर में RCB का स्कोर- 117/3

  • पार्थिव पटेल- 61
  • मार्कस स्टोयनिस- 15

बैंगलोर की 'उम्मीद' पार्थिव पटेल आउट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 100 रन के पार पहुंचाने वाले पार्थिव पटेल आउट हो गए. 41 गेंद पर 67 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जोफ्रा आर्चर की गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें लपक लिया. ये बैंगलोर का चौथा झटका है. अब मार्कस स्टोयनिस का साथ देने मोइन अली क्रीज पर आए हैं.

17.2 ओवर में RCB का स्कोर- 126/4

19 ओवर में RCB का स्कोर- 141/4

  • मार्कस स्टोयनिस- 26
  • मोइन अली- 7

20 ओवर में Royal Challengers ने बनाए 158 रन

आखिरी ओवर में 2 चौके और 1 छक्के के साथ बैंगलोर ने 17 रन जोड़कर राजस्थान को 159 रन का टारगेट दे दिया. मार्कस स्टोयनिस (31) और मोइन अली (18) नाबाद रहे. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में बैंगलोर ने 4 विकेट पर 158 रन बनाए.

राजस्थान को इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए 159 रनों की दरकार है.

RCB vs RR: श्रेयस गोपाल ने 4 ओवर में बैंगलोर को दिए सिर्फ 12 रन

राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू

159 रन का टारगेट हासिल करने के उद्देश्य से राजस्थान से अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर क्रीज पर उतर चुके हैं. बैंगलोर से उमेश यादव पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.

राजस्थान की सधी हुई शुरुआत

राजस्थान की टीम ने 3 ओवर में 33 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे (20) और जोस बटलर (11) क्रीज पर धुंआधार चौके मार रहे हैं. राजस्थान को इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए 159 रनों की दरकार है.

(फोटो: IPL)

पावर प्ले में राजस्थान का स्कोर 50 के पार

सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर ने पावर प्ले में राजस्थान का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. रहाणे ने 4 चौको के साथ 20 रन बनाए. बटलर ने 5 चौको के साथ 28 रन टीम के लिए जोड़े.

6 ओवर में राजस्थान का स्कोर- 55/0

टारगेट- 159

राजस्थान को पहला झटका, अजिंक्य रहाणे आउट

बैंगलोर ने राजस्थान को पहला झटका दे दिया है. कप्तान अजिंक्य रहाणे 20 गेंद पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. युजवेंद्र चहल ने उन्हें lbw कर दिया. अब जोस बटलर का साथ देने क्रीज पर स्टीव स्मिथ आए हैं.

7.4 ओवर में राजस्थान का स्कोर- 60/1

टारगेट- 159

राजस्थान को जीत के लिए 60 गेंद पर चाहिए 79 रन

10 ओवर में राजस्थान ने एक विकेट पर 80 रन बना लिए हैं. जोस बटलर 46 रन और स्टीव स्मिथ 5 रन के साथ क्रीज पर हैं. बैंगलोर से मोहम्मद सिराज ने बैंगलोर को 2 ओवर में सिर्फ 5 रन दिए.

जोस बटलर की फिफ्टी

जोस बटलर फुल फॉर्म में हैं. 38 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया. ये इनका इस सीजन का दूसरा अर्धशतक है.

वहीं 12 ओवर में राजस्थान का स्कोर 100 के पार (101) हो गया है. 8 ओवर में राजस्थान को अब जीत के लिए 58 रन की दरकार है.

(फोटो: IPL)

अर्धशतक ठोककर जोस बटलर लौट

राजस्थान को दूसरा बड़ा झटका लगा है. जोस बटलर 43 गेंद 59 रन बनाकर लौट गए. युजवेंद्र चहल की गेंद पर मार्कस स्टोयनिस ने उन्हें लपक लिया.

राजस्थान को जीत के लिए 36 गेंद पर चाहिए 48 रन

14 ओवर में राजस्थान ने दो विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ (19) और राहुल त्रिपाठी (3) क्रीज पर हैं. बैंगलोर ने राजस्थान को 159 रन का टारगेट दिया है.

16 ओवर में राजस्थान का स्कोर- 125/2

  • स्टीव स्मिथ- 25
  • राहुल त्रिपाठी- 11

बैंगलोर ने राजस्थान को दिया टारगेट- 159 रन

राजस्थान को पहली जीत के लिए चाहिए सिर्फ 9 रन

आईपीएल-12 में राजस्थान अपनी पहली जीत हासिल करने के करीब है. 12 गेंद शेष बची हैं और सिर्फ 9 रन चाहिए. स्टीव स्मिथ और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर जमे हुए हैं.

स्टीव स्मिथ आउट

राजस्थान को जीत के लिए सिर्फ 5 रन की दरकार है लेकिन इससे पहले आखिरी ओवर में स्टीव स्मिथ पवेलियन लौट गए. सिराज की गेंद पर उमेश यादव ने उन्हें लपक लिया.

7 विकेट से जीता राजस्थान

आखिरी दो ओवरों में राजस्थान को सिर्फ 9 रन की दरकार थी. 19वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने बहुत ही टाइट बोलिंग की. बैंगलोर को सिर्फ 4 रन दिए और एक विकेट लिया. आखिरी ओवर में एक गेंद शेष रहते राहुल त्रिपाठी ने छक्का मारकर राजस्थान को 7 विकेट से जीत दिला दी.

इस सीजन में राजस्थान ने 4 मैचों में पहली जीत दर्ज की है. जबकि टीम बैंगलोर की लगातार चौथी हार है.

श्रेयस गोपाल चुने गए 'मैन ऑफ द मैच', बैंगलोर के खिलाफ लिए थे 3 विकेट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Apr 2019,06:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT