IPL 2019: पीले पर भारी पड़ा लाल, 1 रन से जीता RCB

टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच में ही इस सीजन का अपना पहला शतक लगाया है

तरुण अग्रवाल
क्रिकेट
Updated:
(फोटो: IPL)
i
null
(फोटो: IPL)

advertisement

IPL 2019: सुपर संडे का दूसरा मैच RCB vs CSK

आईपीएल सीजन 12 के 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 1 रन से मात दे दी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए. इसके जवाब में सुपरकिंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई. एमएस धोनी ने 48 गेंदों की पारी में पांच चौके और सात छक्कों की मदद से 84* रन बनाए. आखिरी गेंद तक उन्होंने टीम जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

चेन्नई को 2018 के बाद से पहली बार लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई की इस सीजन में 10 मैचों में ये तीसरी हार है. टीम अभी भी 14 प्वाइंट के साथ टेबल में टॉप पर कायम है. वहीं, बैंगलोर की 10 मैचों में ये तीसरी जीत है और छह प्वाइंट के साथ 8वें नंबर पर है.

RCB vs CSK: क्या कहते हैं रिकॉर्ड्स?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स बहुत ही सफल टीम है. आईपीएल में दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक 23 मैच खेले हैं, जिसमें से चेन्नई ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की, जबकि बैंगलोर ने सिर्फ 7 मैच जीते हैं.

खास बात ये है कि सीएसके के खिलाफ आरसीबी ने पिछले 7 मैचों में एक भी मैच नहीं जीता है. अब देखना ये होगा कि क्या इस बार कोहली की टीम सीएसके के खिलाफ हार का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.

क्या जीत का फॉर्म जारी रख पाएंगे कोहली?

आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. उसे पहले ही मैच में चेन्नई से सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. चेन्नई ने बैंगलोर को सिर्फ 70 रन पर ही ढेर कर दिया था और फिर तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था.

हालांकि टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच में ही इस सीजन का अपना पहला शतक लगाया है और टीम को उम्मीद है कि कप्तान अपने इस फार्म को चेन्नई के खिलाफ भी जारी रखेंगे. अपने घरेलू मैदान में होने जा रहे इस मुकाबले में कोहली एंड कंपनी के लिए जीत की लय कायम रखना मुश्किल जरूर है लेकिन असंभव नहीं.

RCB vs CSK: क्या आप जानते हैं?

  • धोनी ने RCB के खिलाफ किसी भी दूसरी आईपीएल टीम के मुकाबले में ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 140.40 की स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए हैं.
  • विराट कोहली के मुकाबले चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ किसी खिलाड़ी ने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं. चेन्नई के खिलाफ RCB के कप्तान ने 22 पारियों में 738 रन बनाए हैं.
  • धोनी और विराट कोहली को आईपीएल में बतौर कप्तान 4000 रन पूरे करने के लिए क्रमश: 45 और 76 रनों की जरूरत है.
  • VIVO IPL 2019 में स्पिनरों के खिलाफ मोइन अली: रन- 111, गेंद- 63, छक्के- 12, स्ट्राइक रेट- 176.19
  • 2009 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए आईपीएल के अलावा ऐसा पहली बार है जब किसी सीजन में 9 मैच खेलने के बाद आरसीबी के पास एक भी घरेलू जीत नहीं है.

CWC 2019: क्यों बेकार हो गई विराट कोहली की एक साल की मेहनत?

विराट कोहली ने पिछले एक साल में कई प्रयोग किए. उन प्रयोगों के कई मकसद थे. निसंदेह उनके कई प्रयोग सफल हुए, लेकिन कुछ नाकाम भी रहे. जिसमें से एक है, एक ‘एक्सट्रा’ तेज गेंदबाज की खोज. विराट कोहली ने इस खोज में कई खिलाड़ियों को आजमाया. इन गेंदबाजों के चयन पर बीच-बीच में सवाल भी उठे लेकिन विराट ने उन सवालों की परवाह किए बिना गेंदबाजों को मौका दिया.

RCB vs CSK: सुपरकिंग्स ने जीता टॉस, RCB की पहले बल्लेबाजी

RCB के एबी डिविलियर्स खेलेंगे आज अपना 150वां आईपीएल मैच

(फोटो: IPL)

ये रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और डेल स्टेन.

(फोटो: IPL)

ये रही चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाति रायडू, शेन वॉट्सन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, फाफ डुप्लेसी, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और इमरान ताहिर.

(फोटो: IPL)

RCB vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी की वापसी

चेन्नई की टीम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी हुई है. उनके अलावा, ड्वेन ब्रावो भी इस मैच में मेहमान टीम का हिस्सा हैं. सैम बिलिंग्स और कर्ण शर्मा बाहर बैठेंगे.

मेजबान टीम ने दो बदलाव किए हैं. हेनरिक क्लासेन और मोहम्मद सिराज की जगह एबी डिविलियर्स और उमेश यादव को टीम में जगह दी गई है.

CSK vs RCB: थोड़ी देर में 1 और 8 नंबर की टीम होगी आमने सामने

(फोटो: IPL)

IPL 2019: कप्तान कोहली 9 रन बनाकर लौटे

टॉस हारकर पहले बैंटिंग के लिए क्रीज पर उतरी बैंगलोर की टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली 8 गेंद पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दीपक चाहर की गेंद पर कप्तान धोनी ने उन्हें लपक लिया.

इससे पहले बैंगलोर को खराब शुरुआत मिली है. पहले ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर कोहली और पार्थिव सिर्फ 5 रन ही बना सके. दूसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 2 रन दिए. इसके बाद तीसरे ओवर में दीपक चाहर की दूसरी गेंद पर कोहली ने चौका मारा और फिर तीसरी गेंद पर लपक लिए गए.

डिविलियर्स-पटेल ने संभाली RCB की पारी

पहले तीन ओवर में बैंगलोर ने एक विकेट खोकर सिर्फ 11 रन बनाए. लेकिन इसके बाद डिविलियर्स-पटेल ने पारी संभालते हुए अगले तीन ओवर में 38 रन बना लिए और बैंगलोर को 6 ओवर में 49 के स्कोर पर पहुंचा दिया.

कोहली के बाद डिविलियर्स भी आउट

58 रन के कुल स्कोर पर RCB को दूसरा बड़ा झटका लगा है. कोहली के बाद डिविलियर्स भी वापस लौट गए. रवींद्र जडेजा की गेंद पर डुप्लेसी ने उन्हें ढेर कर दिया. अब सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल का साथ देने अक्षदीप नाथ क्रीज पर आए हैं.

6.5 ओवर में RCB का स्कोर- 58/2

शतक से पहले RCB को एक और झटका

100 रन पूरे होने से पहले ‘विराट सेना’ को एक और झटका लग गया है. अक्षदीप नाथ 20 गेंद पर टीम को 24 रन का योगदान देकर वापस लौट गए. रवींद्र जडेजा की गेंद पर एक बार फिर डुप्लेसी ने उन्हें ढेर कर दिया. इससे पहले इसी गेंदबाज की गेंद पर डुप्लेसी ने ही डिविलियर्स को लौटाया था.

12.4 ओवर में RCB का स्कोर- 99/3

पार्थिव पटेल ने ठोका इस सीजन का दूसरा अर्धशतक

सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रीज पर लगातार एक छोर संभाल रखा है, जबकि दूसरे छोर पर उनके सामने तीन बल्लेबाज आकर लौट गए. अब उन्होंने 36 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर लिया है. ये उनका इस सीजन का दूसरा और आईपीएल करियर का 13वां अर्धशतक है.

RCB को चौथा झटका, पार्थिव पटेल की पारी खत्म

अर्धशतक बनाकर पार्थिव पटेल (53) की पारी खत्म हो गई. ड्वेन ब्रावो की गेंद पर शेन वॉट्सन ने उन्हें लपक लिया. पटेल ने 37 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से टीम को 53 रन का योगदान दिया. अब मोइन अली और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं.

15.4 ओवर में RCB का स्कोर- 124/4

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

RCB की आधी टीम आउट

इमरान ताहिर की गेंद पर शॉट मारने की कोशिश में मार्कस स्टोइनिस भी पवेलियन लौट गए. बिल्कुल बाइंड्री के पास शॉरी ने उन्हें ढेर कर दिया. इसी के साथ आरसीबी की आधी टीम भी आउट हो गई है.

16.3 ओवर में RCB का स्कोर- 126/5

5 रन बनाकर पवन नेगी की पारी खत्म

19वें ओवर में पवन नेगी सिर्फ 5 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद का शिकार हो गए. बैंगलोर के पास अब सिर्फ 1 ओवर बचा है.

‘विराट सेना’ ने 20 ओवर में बनाए 161 रन

‘विराट सेना’ ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 162 रन का टारगेट दिया है. आखिरी ओवरों में मोइन अली ने 16 गेंद पर 26 रन बनाकर बैंगलोर को 161 के स्कोर तक पहुंचा दिया, हालांकि आखिरी ओवर में में ब्रावो ने उनका भी विकेट ले लिया. 20 ओवर में 7 विकेट खोकर बैंगलोर ने कुल 161 रन बनाए. पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा रन (53) रन बनाए. चेन्नई की ओर से चाहर, जडेजा और ब्रावो ने 2-2 विकेट चटकाए.

RCB के लिए पार्थिव पटेल ने खेली शानदार पारी

(फोटो: IPL)

चेन्नई की खराब शुरुआत, 6 रन पर दो विकेट गिरे

चेन्नई की पारी शुरू होते ही बैंगलोर ने दो बड़े झटके दे दिए. डेल स्टेन ने अपने पहले ओवर की गेंद पर शेन वॉट्सन और सुरेश रैना को लौटा दिया. वॉट्सन ने 3 गेंद खेलकर 5 रन बनाए. इसके बाद क्रीज पर आए सुरेश रैना को बिना खाता खोले ही जाना पड़ा. डेल स्टेन ने उन्हें उनकी पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया. अब सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी और अंबाति रायडू क्रीज पर हैं.

1 ओवर में CSK का स्कोर- 6/2

टारगेट- 162 रन

RCB vs CSK: पावर प्ले में चेन्नई को तीसरा झटका

वॉट्सन और रैना के बाद फाफ डुप्लेसी भी सस्ते में लौट गए. डुप्लेसी ने 15 गेंदें खेलीं और सिर्फ 5 रन बनाए. ये विकेट उमेश यादव की गेंद पर एबी डिविलियर्स ने लिया है. इस सीजन में पहली बार आरसीबी के गेंदबाजों ने चार ओवर में तीन विकेट लिए हैं. अब अंबाति रायडू और केदार जाझव क्रीज पर हैं.

4 ओवर में CSK का स्कोर- 17/3

टारगेट- 162 रन

RCB vs CSK: केदार जाधव की पारी खत्म

चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब हुई है. पावर प्ले में ही सस्ते में चार विकेट गंवा दिए. केदार जाधव 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उमेश यादव की गेंद पर एबी डिविलियर्स ने उन्हें लपक लिया. फिलहाल अब कप्तान धोनी क्रीज पर आ गए हैं.

5.5 ओवर में CSK का स्कोर- 28/4

टारगेट- 162 रन

चेन्नई को अब धोनी और रायडू से उम्मीद

आखिरकार 9 ओवर में चेन्नई का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है. धोनी (12) और रायडू (13) क्रीज पर हैं. 9 ओवर में चेन्नई का स्कोर 53 रन है. इससे पहले 6 ओवर में टीम ने 4 विकेट गंवा दिए.

RCB vs CSK: डेल स्टेन ने कर दिया कमाल

चेन्नई की पारी शुरु होते ही पहले ओवर में डेल स्टेन ने बैंगलोर के झोले में दो बड़े विकेट डाल दिए. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज स्टेन इस सीजन में दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे हैं. इससे पहले मैच में भी उन्होंने दो विकेट चटकाए थे. आईपीएल करियर में 100 विकेट का आंकड़ा पूरा करने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं.

(फोटो: IPL)

12 ओवर में CSK का स्कोर- 70/4

टारगेट- 162 रन

RCB vs CSK: चहल ने धोनी-रायडू की जोड़ी तोड़ी

युजवेंद्र चहल ने धोनी और रायडू की पार्टनरशिप पर ग्रहण लगा दिया. चेन्नई की पारी संभालने वाले धोनी और रायडू की पार्टनरशिप 55 रन पर टूट गई. रायडू ने 28 गेंद पर 29 रन बनाए और इसके बाद चहल की अगली गेंद पर बोल्ड हो गए.

13.1 ओवर में CSK का स्कोर- 83/5

RCB vs CSK: रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर लौटे

रवींद्र जडेजा के रूप में चेन्नई को छठा झटका लगा है. रायडू के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, लेकिन वो भी सस्ते में ही लौट गए. 11 गेंद पर सिर्फ 11 रन बनाए. इसके बाद रन लेने की कोशिश में नवदीप सैनी ने उन्हें रन आउट कर दिया.

16.4 ओवर में CSK का स्कोर- 108/6

टारगेट- 162 रन

धोनी ने जड़ा इस सीजन का तीसरा अर्धशतक

धोनी ने 35 गेंद पर 50 रन बनाकर इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक जड़ दिया है. लेकिन खास बात ये है कि आईपीएल करियर में धोनी ने अब तक एक भी शतक नहीं बनाया है. उनका सर्वाधिक स्कोर 79 रन है, जो साल 2018 में बनाए थे.

6 गेंद पर चाहिए 26 रन

19वें ओवर में ड्वेन ब्रावो भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. चेन्नई के पास अब सिर्फ 1 ओवर में बचा है और जीतने के लिए 26 रन की दरकार है.

बैंगलोर ने चेन्नई को 1 रन से हराया

बहुत ही रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बाजी मार ली है. बैंगलोर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को सिर्फ 1 रन से हरा दिया है. चेन्नई को मैच जीतने के लिए आखिरी छह गेंदों पर 26 रन बनाने थे और धोनी ने उमेश यादव के इस ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाकर मैच लगभग बैंगलोर से छीन ही लिया था. आखिरी गेंद पर 2 रन बनाने थे और धोनी इस बार गेंद को शॉट मारने से चूक गए. गेंद सीधी विकेटकीपर पार्थिव पटेल के पास चली गई.

इधर रन के लिए भागे धोनी अपने दूसरे छोर पर पहुंच गए लेकिन शार्दुल ठाकुर अपने छोर पर नहीं पहुंच पाए और पटेल ने शार्दुल को रन आउट करके चेन्नई के मुंह से जीत वापस छीन ली. इस तरह चेन्नई 1 रन से हार गई. धोनी ने नाबाद 84 रन की पारी खेली. ये धोनी का आईपीएल करियर में सर्वाधिक स्कोर है.

IPL में धोनी के 200 छक्के पूरे

(फोटो: IPL)

RCB के लिए 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पार्थिव पटेल चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'

(फोटो: IPL)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Apr 2019,05:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT