advertisement
आईपीएल के 21वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ कोलकाता की टीम प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई है. पहले कोलकाता ने राजस्थान को 139 रन पर रोक दिया. इसके बाद कोलकाता के बल्लेबाजों ने 13.5 ओवर में ही 140 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया.
क्रिस लिन (50) और सुनील नरेन (47) की शानदार पारियों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. कोलकाता की टीम की पांच मैचों में ये चौथी जीत है और अब वह आठ टीमों की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, राजस्थान को पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और टीम अभी भी सातवें नंबर पर ही है.
कोलकाता ने अपने पिछले मैच में आंद्रे रसेल की 13 गेंदों पर खेली गई 48 रनों की पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को तब मात दी थी जब लग रहा था कि बैंगलोर मैच अपने नाम कर ले जाएगी. ऐसे में कोलकाता का पलड़ा भारी हो सकता है, क्योंकि उसने जो जीत हासिल की, उससे उसका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा.
इस मैच ने साबित किया है कि कोलकाता कहीं से भी मैच का पासा पलट सकती है. उसके पास वो क्षमता है. उनके पास ओपनर में क्रिस लिन जैसा बल्लेबाज है और निचले क्रम में रसेल हैं. मध्य क्रम की जिम्मेदारी नीतीश राणा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक के जिम्मे है. वहीं मौका मिलने पर युवा शुभमन गिल भी अपनी छाप छोड़ने में माहिर हैं.
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल में अब तक 18 बार आमने सामने आई है. जीत-हार के मामले में दोनों टीमे बराबरी पर है. 9 मैच राजस्थान ने अपने नाम किए हैं और 9 ही मुकाबले कोलकाता ने जीते हैं.
कोलकाता के खिलाफ राजस्थान से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 439 रन बनाए. वहीं राजस्थान के खिलाफ कोलकाता से दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 421 रन ठोके हैं.
कोलकाता के खिलाफ राजस्थान से वरुण आरोन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए हैं. वहीं राजस्थान के खिलाफ कोलकाता से पीयूष चावला 17 विकेट झटके हैं.
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, प्रशांत चोपड़ा, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, एस. मिधुन, धवल कुलकर्णी, श्रेयस गोपाल
दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गर्नले, प्रसिद्ध कृष्णा और सुनिल नरेन
राजस्थान ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. स्टुअर्ट बिन्नी के स्थान पर प्रशांत चोपड़ा और वरुण एरॉन की जगह एस. मिधुन को मौका दिया गया है.
कोलकाता की टीम में हैरी गर्नले, लॉकी फग्र्यूसन की जगह लेंगे.
टॉस हारकर राजस्थान रॉयल्स से अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर पहले बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतर गए हैं. वहीं कोलकाता से पीयूष चावला पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.
खेल शुरू होते ही राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लग गया. कप्तान अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. 7 गेंदों पर उन्होंने 1 चौका लगाया. कोलकाता के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने रहाणे को lbw कर दिया. दूसरे ओवर में प्रसिद्ध ने राजस्थान को सिर्फ 1 रन दिया.
अब जोस बटलर का साथ देने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए हैं.
राजस्थान की शुरुआत धीमी हुई है. 6 ओवर में राजस्थान ने एक विकेट खोकर सिर्फ 28 रन बनाए हैं. जोस बटलर (18) और स्टीव स्मिथ (5) क्रीज पर हैं. आईपीएल टी20 के लिहाज से 6 ओवर में 28 का स्कोर बहुत कम है.
10 ओवर में राजस्थान का स्कोर 50 के पार पहुंच पाया है. जोस बटलर (25) और स्टीव स्मिथ (24) ने राजस्थान का स्कोर 10 ओवर में 56 रन पर पहुंचा दिया है. कोलकाता से सुनील नरेन ने राजस्थान को 2 ओवर में सबसे कम रन (9) दिए हैं.
हैरी गर्नले ने जोस बटलर और स्टीव स्मिथ की पार्टनरशिप में सेंध लगा दी. बटलर और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े. इसके बाद बटलर गर्नले की गेंद का शिकार बन गए. बटलर ने 34 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के के साथ 37 रन बनाए.
अब स्टीव स्मिथ का साथ देने राहुल त्रिपाठी क्रीज पर आए हैं.
15 ओवर में राजस्थान का स्कोर 103 पर पहुंच गया है. इसके साथ ही स्टीव स्मिथ ने 44 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया है.
15 ओवर के बाद राजस्थान को तीसरा झटका लगा है. राहुल त्रिपाठी 6 रन बनाकर हैरी गर्नले की गेंद का शिकार हो गए. पीयूष चावला ने उन्हें लपक लिया. गर्नले को दूसरी सफलता मिली है. अब स्टीव स्मिथ का साथ देने बेन स्टोक्स क्रीज पर आए हैं.
राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 139 रन बनाए हैं. अब कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत का चौका लगाने के लिए 140 रन की दरकार है. राजस्थान की आखिरी 2 ओवरों में 20 रन बनाए. स्टीव स्मिथ (73) और बेन स्टोक्स (7) नाबाद रहे.
140 का टारगेट हासिल करने के उद्देश्य से कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतर गई है. क्रिस लिन के साथ सुनील नरेन स्ट्राइक पर हैं. वहीं राजस्थान से धवल कुलकर्णी पहले ओवर की बोलिंग कर रहे हैं.
कोलकाता की शुरुआत अच्छी हुई है. 3 ओवर में बिना विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं. क्रिस लिन (13) और सुनील नरेन (23) क्रीज पर हैं. इस दौरान 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया.
क्रिस लिन (25) और सुनील नरेन (34) की पारी के दम पर कोलकाता ने 6 ओवर में 65 रन बना लिए हैं. कोलकाता की शुरुआत अच्छी हुई है. अगर आगे भी रन बनाने का सिलसिला ऐसे ही जारी रहता है, तो राजस्थान पर कोलकाता आसानी से जीत हासिल कर लेगी.
सुनील नरेन फिफ्टी बनाने से सिर्फ 3 रन चूक गए. 47 रन पर श्रेयस गोपाल ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. स्टीव स्मिथ ने उनके शॉट को लपक लिया. अब क्रिस लिन का साथ देने रोबिन उथप्पा क्रीज पर आए हैं.
टारगेट- 140 रन
कोलकाता के सलामी बल्लेबाज 31 गेंद पर पूरे 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद श्रेयस गोपाल की गेंद पर एस. मिधुन ने उन्हें लौटा दिया. अब रॉबिन उथप्पा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.
टारगेट- 140 रन
क्रिस लिन और सुनील नरेन की धुंआधार पारी ने कोलकाता को राजस्थान के खिलाफ 8 विकेट से जीता दिया. 13.5 ओवर में ही कोलकाता ने 140 रन का आसान टारगेट हासिल कर लिया.
राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर कोलकाता की टीम आईपीएल के प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई है. 5 मैचों में कोलकाता की ये चौथी जीत है. जबकि राजस्थान की चौथी हार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)