Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पहले रन नहीं बना पाया, जब 50 लगाई तब बेटी सो रही थीः रोहित शर्मा

पहले रन नहीं बना पाया, जब 50 लगाई तब बेटी सो रही थीः रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने सीने से बल्ला लगाकर बेटी के नाम की अपनी फिफ्टी..

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
आईपीएल ग्रुप मैच के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने बेटी के नाम किया अपना अर्धशतक
i
आईपीएल ग्रुप मैच के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने बेटी के नाम किया अपना अर्धशतक
(फोटो: मुंबई इंडियंस)

advertisement

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल-12 के आखिरी ग्रुप मैच में कोलकाता को बुरी तरह से हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली है. कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये मैच काफी खास रहा. कोलकाता को 9 विकेट से मात देने में उनकी शानदार हाफ सेंचुरी का अहम योगदान है. रोहित ने ये हाफ सेंचुरी अपनी बेटी समायरा को डेडिकेट की है.

रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम अर्धशतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा ने बल्ले को अपने सीने से लगाकर इशारों में बताया कि ये पारी उनकी बेटी समायरा के नाम रही.

लेकिन अफसोस जब रोहित शर्मा ने जब ये अर्धशतक अपनी बेटी को डेडिकेट किया, तब उनकी बेटी सो रही थी. मैच जीतने के बाद अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

‘‘मेरी बेटी मुझे यहां हर मैच में खेलते देखने आ रही है. पहले मैं रन नहीं बना सका था, लेकिन आज बनाए तो वह सो गई थी.’’

हालांकि, मैच खत्म होने के बाद फुरसत मिलने पर रोहित शर्मा अपने बेटी समायरा के साथ मस्ती करते हुए नजर आए. उस दौरान उनकी पत्नी रितिका भी मैदान पर साथ में थी.

वानखेडे़ स्टेडियम में अपनी बेटी के साथ मस्ती करते रोहित शर्मा(फोटो: मुंबई इंडियंस)

बता दें, आईपीएल के इस सीजन में रोहित शर्मा ने 13 मैचों में कुल 386 रन बनाए हैं. ग्रुप मैच के आखिरी मुकाबले में उनकी इस सीजन की दूसरी फिफ्टी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'आखिरी चरण काफी मायने रखता है'

रोहित शर्मा ने आईपीएल के पहले क्वालीफायर में जगह बनाने के बाद कहा कि उनकी टीम के लिए टूर्नामेंट का आखिरी चरण काफी मायने रखता है और उन्होंने धीमी शुरूआत के बाद मजबूत वापसी की आदत डाल ली है. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमें पता है कि आईपीएल में आखिरी दौर के मैच काफी मायने रखते हैं. हमने हमेशा दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल मजेदार टूर्नामेंट है जिसमें कोई भी टीम किसी को कभी भी हरा सकती है. हम छोटे छोटे कदम रखकर आगे जाना चाहते हैं.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT