advertisement
IPL-12 के सुपर संडे में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 118 रन से मैच जीत लिया है. डेविड वॉर्नर (100) और जॉनी बेयरस्टो (114) के शतकीय पारी के दम पर सनराइजर्स से 231 का बड़ा स्कोर बनाया. जवाब में बैंगलोर की टीम 19.5 ओवर में ही ढेर हो गई. ये बैंगलोर की लगातार तीसरी हार है. जबकि हैदराबाद की 3 मैचों में दूसरी जीत है.
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूर्व चैपियन हैदराबाद को उसके दोनों ओपनर बेयरस्टो और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 16.2 ओवर में 185 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की. आईपीएल में पहले विकेट के लिए ये अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ पहले विकेट के लिए 184 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की थी.
भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), विजय शंकर, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा
विराट कोहली, पार्थिव पटेल, मोइन अली, एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमायर, कॉलिन डी-ग्रांडहोम, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रयास रे बर्मन
टॉस हारकर हैदराबाद से ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर उतरे हैं. वहीं बैंगलोर से मोइन अली पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.
हैदराबाद के लिए बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने धुआंधार शुरुआत की है. पहले ओवर में दोनों ने तीन चौके और दूसरे ओवर में 1 छक्के के साथ 21 रन बना लिए. पहले ओवर में मोइन अली ने 14 रन और दूसरे ओवर में 7 रन लुटा दिए.
पावर प्ले में हैदराबाद ने बिना विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर (27) और जॉनी बेयरस्टो (32) क्रीज पर जमे हुए हैं. दोनों ने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से हैदराबाद का स्कोर फिफ्टी पार पहुंचा दिया.
हैदराबाद को सबसे ज्यादा रन 1 ओवर में मोइन अली (14) और युजवेंद्र चहल (11) ने दिए. जबकि उमेश यादव ने 2 ओवर में 15 और सिराज ने 19 रन दिए.
इंग्लैड के विकेटकीपर और बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल में हैदराबाद के लिए 28 गेंद पर 50 तक बना लिए. 28 गेंद पर इन्होंने 9 चौके और 1 छक्का ठोका है. बेयरस्टो का इस सीजन में पहला अर्धशतक है.
10 वें ओवर में कॉलिन डी-ग्रांडहोम गेंदबाजी करने आए. इनकी गेंद पर मेजबान टीम ने 16 रन ठोक दिए. बेयरस्टो ने लगातार 2 छक्के के साथ 14 रन बनाए. 10 ओवर में हैदराबाद ने बिना विकेट खोए 105 रन बना लिए. हैदराबाद ने बैंगलोर की टीम को विकेट लिए तरसा दिया है.
बेयरस्टो के बाद डेविड वॉर्नर ने भी अर्धशतक (51) ठोक दिया है. ये आंकड़ा इन्होंने 32 गेंद पर हासिल किया. दूसरी तरफ क्रीज पर उनके साथ बेयरस्टो हैं, जो शतक लगाने के काफी करीब हैं.
जॉनी बेयरस्टो ने 52 गेंद पर शतक जड़ दिया है. ये सीजन का दूसरा शतक है जबकि आईपीएल में बेयरस्टो के करियर का पहला शतक है. इससे पहले संजू सैमसन ने पहला शतक लगाया था.
टीम बैंगलोर से युजवेंद्र चहल ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. चहल की गेंद पर उमेश यादव ने शतक लगा चुके बेयरस्टो को लपक लिया. बेयरस्टो 56 गेंद पर 114 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ये हैदराबाद का विकेट है. अब विजय शंकर क्रीज पर आए हैं.
बैंगलोर ने लगातार दूसरे ओवर में हैदराबाद को दूसरा झटका दिया है. विजय शंकर 9 रन ही रन आउट हो गए. शकंर ने शुरुआत दमदार की थी, बेयरस्टो के आउट होने के बाद क्रीज पर आते ही पहली गेंद पर छक्का ठोक दिया था. अब डेविड वॉर्नर और यूसुफ पठान क्रीज पर हैं. वॉर्नर शतक पूरा करने के करीब है.
बेयरस्टो के बाद डेविड वॉर्नर ने भी बैंगलोर के खिलाफ शतक (55 गेंद पर 100 रन) ठोक दिया है. हैदराबाद के दो बल्लेबाजों के शतक के आगे बैंगलोर की गेंदबाजी ध्वस्त होती दिखी. हैदराबाद ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 231 रन बनाए और ‘टीम विराट’ को 232 रन का टारगेट दिया. ये इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.
232 रन का विशाल टारगेट हासिल करने के उद्देश्य से बैंगलोर की टीम क्रीज पर उतर गई है. पार्थिव पटेल और शिमरोन हेटमायर पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं हैदराबाद से भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी कर रहे हैं.
शुरुआती दो बार में ही बैंगलोर को पहला झटका लग गया है. पार्थिव पटेल 8 गेंद पर 11 रन बनाकर लौट गए. मोहम्मद नबी की गेंद पर मनीष पांडे ने उन्हें लपक लिया. नबी ने एक ओवर में बैंगलोर को सिर्फ 6 रन दिए. अब विराट कोहली क्रीज पर आए हैं.
हैदराबाद ने बनाए- 231/2
बैंगलोर को तीसरे ओवर में दूसरा झटका लग गया. शिमरोन हेटमायर 9 गेंद पर 9 रन बनाकर लौट गए. ये सफलता भी मोहम्मद नबी को मिली है. अब विराट कोहली और एबी डिविलियर्स क्रीज पर हैं.
हैदराबाद ने बनाए- 231/2
एबी डिविलियर्स क्रीज पर सिर्फ दो गेंद खेल पाए. नबी की पहली गेंद पर एक रन बनाया और दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए. ये बैंगलोर के लिए तीसरा बड़ा झटका है. 3.4 ओवर में बैंगलोर ने सिर्फ 22 रन बनाए हैं. हैदराबाद ने उनके सामने 232 का विशाल लक्ष्य रखा है.
बैंगलोर के किंग कोहली भी हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सके. 10 गेंद पर 3 रन बनाकर लौट गए.
मोइन अली के आउट होते ही बैंगलोर की आधी टीम आउट हो गई. मोइन 2 रन पर रन आउट हो गए. इससे पहले विराट कोहली 3, एबी डिविलियर्स 1 रन बनाकर आउट हो गए.
बैंगलोर की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई है. 35 रन पर बैंगलोर के 6 विकेट गिर गए. बैंगलोर को छठा विकेट शिवम दुबे (5) के रूप में लगा है. यहां 7.3 ओवर में बैंगलोर का स्कोर 35 रन का है.
हैदराबाद ने बनाए- 231/2
बैंगलोर के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह धराशाही होते जा रहे हैं. अब तक कोई भी बल्लेबाज 11 से ज्यादा रन नहीं बना पाया. हालांकि कोई भी बल्लेबाज शून्य पर भी आउट नहीं हुआ. हैदराबाद से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा विकेट (4) लिए.
हैदराबाद ने बनाए- 231/2
पश्चिम बंगाल के युवा लेग स्पिनर प्रयास रे बर्मन इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ये बैंगलोर का सातवां झटका है.
प्रयास ने 16 साल 157 दिन की उम्र में राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच से आईपीएल में कदम रखा है. आईपीएल में इससे पहले सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान के नाम था, जिन्होंने 17 साल 11 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था. प्रयास ने अब मुजीब उर रहमान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
हैदराबाद ने बनाए- 231/2
इस मैच में बैंगलोर की हार तय हो गई है. 17वें ओवर में जाकर बैंगलोर का स्कोर 100 के पार पहुंचा है. इसके बाद उमेश यादव के रूप में टीम को एक और झटका लग गया. यादव को विजय शंकर ने बहुत ही आराम से रन आउट कर दिया. अब कॉलिन डी-ग्रांडहोम और मोहम्मद सिराज क्रीज पर हैं.
हैदराबाद ने बनाए- 231/2
बैंगलोर के हाथ से मैच पूरी तरह निकल चुका है. कॉलिन डी-ग्रांडहोम 37 पर रन आउट हो गए.
हैदराबाद ने बनाए- 231/2
एक गेंद रहते विराट की पूरी सेना ढेर हो गई. 19.5 ओवर में 113 रन पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आखिरी विकेट भी गिर गया. बैंगलोर की टीम अपने टारगेट से आधे रन भी नहीं बना पाई. हैदराबाद ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
आईपीएल के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली 118 रन से करारी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टीम के लिए इसे एक बड़ी शर्मनाक हार बताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)