advertisement
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए IPL आठवें मैच में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से मात दी. टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद हैदराबाद के सामने 199 रन का विशाल लक्ष्य रखने में कामयाब रही. राजस्थान कि ओर से संजू सैमसन ने 102 रन की शतकीय पारी भाी खेली. लेकिन उस शतक को जीत में तब्दील करने में राजस्थान के गेंदबाज असफल रहे.
हैदराबाद को डेविड वॉर्नर ने दमदार शुरुआत दी और पावरप्ले में ही टीम के स्कोर को 69 तक पहुंचा दिया. वॉर्नर के आउट होने के बाद बेयरस्टो ने पारी को संभाला लेकिन वो भी 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 19वें ओवर में राशिद ने एक चौका और एक छक्का लगाकर हैदराबाद को 1 ओवर के रहते जीत दिलाई.
हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.
राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.
SRH Vs RR ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक 9 मैच खेले हैं. दोनों के बीच हुए मुकाबलों में ज्यादा मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 मैच और राजस्थान ने 4 मैच जीते हैं.
बॉल टैंपरिंग कांड के बाद बैन का सामना कर रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर आईपीएल 2019 में पहली बार आमने-सामने होंगे. देखना होगा कि दोनों अपनी टीमों के लिए कैसा खेल दिखाते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घरेलू मैदान में साल 2017 से कुल 14 मैच खेले हैं. इसमें से सनराइजर्स ने 11 मैच जीते हैं वहीं 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा.
दोनों टीमों के कप्तानों की आईपीएल में कप्तानी की बात करें तो पता चलता है कि विलियमसन का रिकॉर्ड रहाणे से बेहतर है. दोनों ने 17 मैचों में कप्तानी की है. केन विलियमसन ने 17 में 10 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई है. वहीं रहाणे अपनी टीम को सिर्फ 7 मैचों में ही जीत दिला पाए.
राजस्ठान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडिम में हो रहा है. बता दें कि घरेलू मैदान में हैदराबाद के जीत का रिकॉर्ड शानदार है. इस मैदान में हैदराबाद के जीत का परसेंट 78.57 है.
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, के. गौतम.
केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, शहबाज नदीम, यूसुफ पठान, मनीष पांडे, राशिद खान, संदीप शर्मा, विजय शंकर.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर कर रहे हैं ओपनिंग.
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर 5 रन बनाकर आउट हो गए. हैदराबाद कि ओर से स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने बटलर का विकेट चटकाया.
हैदराबाद में राजस्थान ने बेहद धीमी शुरुआत की है. राजस्थान ने पहले 6 ओवर में 1 विकेट खो कर 35 रन बनाए. फिलहाल कप्तान अजिंक्य रहाणे 21 रन औऱ संजू सैमसन 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.
राजस्थान ने जोस बटलर का विकेट जल्दी ही खो दिया. हैदराबाद के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने बटलर को सिर्फ 5 रन पर ही चसता किया.
पहले इन्निंग के 10 ओवर पूरे हो गए हैं. राजस्थान का स्कोर 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 75 रन है. फिलहाल कप्तान अजिंक्य रहाणे 35 रन और संजू सैमसन 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.
राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अर्द्धशतक लगाया है. इस पारी में रहाणे ने 2 छक्के और 2 चौके भी लगाए. फिलहाल क्रीज पर अजिंक्य रहाणे 50 और संजू सैमसन 45 रन बनाकर मौजूद हैं.
राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन ने जोरदार अर्द्धशतकीय पारी खेली. संजू मैच में शुरू से ही तेजी से रन बना रहे हैं. संजू ने अपनी पारी में अभी तक 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे 70 रन बनाकर आउट हो गए. रहाणे ने 4चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन 49 बॉल पर बनाए. रहाणे शाबाज नदीम की बॉल पर मनीष पांडे को कैच थमा बैठे.
संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ धुंआधार पारी खेलते हुए शतक लगाया. सैमसन ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 102 रन बनाए.
राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद में चल रहे मैच में सनराइजर्स को 199 रन का टारगेट दिया है. राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा संजू सैमसन ने 102 रन बनाए. वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 70 रन की पारी खेली. रहाणे ने अपनी पारी में 49 गेंदों का सामना किया साथ ही 3 छक्के और 4 चौके भी लगाए.
हालांकि मैच कि शुरुआत में राजस्थान की टीम ने बहुत धीमी शुरुआत की थी. जोस बटलर के जल्दी आउट हो जाने के बाद संजू सैमसन ने तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. कप्तान रहाणे और संजू सैमसन ने दमदार साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाने के बाद संजू सैमसन ने ओरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है. IPL 2019 में अभी तक संजू ने सबसे ज्यादा 132 रन बनाए हैं. संजू के बाद ओरेंज कैप की दौड़ में केकेआर के नीतीश राणा 131 रन के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अर्द्धशतक जड़ा है. 26 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से वॉर्नर ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की.
199 रन का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम ने पावरप्ले में दम दिखा दिया है. दूसरी पारी के पहले 6 ओवर में हैदराबाद ने 69 रन बना दिए हैं. फिलहाल डेविड वॉर्नर 53 और बेयरस्टो 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
डेविड वॉर्नर 69 रन की पारी खेलकर पवेलियन लॉट गए. वॉर्नर ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्के लगाए. डेविड वॉर्नर ने तेजी से रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी. और 10 ओवर से पहले ही टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया.
जॉनी बेयरस्टो 28 गेंदों पर 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बेयरस्टो ने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया. फिलहाल क्रीज पर कप्तान केन विलियनसन और विजय शंकर मौजूद हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए. विलियमसन ने अपनी पारी में 2 चौके भी लगाए.
विजय शंकर ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 35 रनों की तूफानी पारी खेली. शंकर ने 2 छक्के और 1 चौका भी लगाया. फिलहाल क्रीज पर मनीष पांडे मौजूद हैं और यूसुफ पठान बल्लेबाज के लिए मैदान में आए हैं.
मनीष पांडे सिर्फ एक रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. श्रेयस गोपाल ने 16वें ओवर में मनीष पांडे को अपनी फिरकी का शिकार बनाया.
हैदराबाद कि ओर से सातवें नंबर पर बैटिंग करने आए राशिद खान ने 19वीं ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका और छठी गेंद पर छक्का मारकर मैच जिताया. हैदराबाद को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे. जो राशिद के ने 19वें ओवर में ही बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
डेविड वॉर्नर ने IPL 2019 में सबसे ज्यादा 154 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 85 केकेआर के खिलाफ बनाया गया स्कोर शामिल है. इसी मैच की पहली पारी में संजू सैमसन ने शतक लगाया था जिसके बाद ये ओरेंज कैप उनको मिली थी. IPL 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संजू अब 132 रन के साथ दूसरे पायदान पर आ गए हैं.
शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्टैंडिंग्स में चौथे पायदान पर पहुंच गई हैं. वहीं राजस्थान की टीम जीत का खाता खोलने में नाकाम रहीं और टीम स्टैंडिंग्स में आखिरी पायदान पर पहुंच गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)