advertisement
क्रिकेट खेलने और देखने का जुनून भारत में ही नहीं दुनिया भर के तमाम देशों में करोड़ों लोगों को है. इन दिनों भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 12वां सीजन खूब चर्चा में है. लेकिन ऐसे क्रिकेट लीग भारत में ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी आयोजित किए जाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान जैसे तमाम देशों में अपने-अपने क्रिकेट लीग है. लेकिन इन देशों में ये टी20 क्रिकेट लीग कितने सफल हैं, आइए जानते हैं.
भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की तरह ही ऑस्ट्रेलियाई में बिग बैश लीग (बीबीएल) होती है. इस लीग का आयोजन दिसंबर, जनवरी और फरवरी महीने में होता है.
साल 2011 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली गई थी. आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट में पर्थ स्कॉर्चर्स सबसे सफल टीम है. पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम तीन बार इस लीग का खिताब अपने नाम कर चुकी है. इस टीम ने साल 2013-14 और 2014-15 में लगातार दो बार खिताब जीता. पांच टीमें एक-एक बार खिताब जीत चुकी हैं. दो टीमों (होबार्ट हरिकेंस, मेलबर्न स्टार्स) ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता. हालांकि ये दोनों टीमें एक बार फाइनल में पहुंच चुकी हैं.
बता दें, ऑस्ट्रेलिया में पुरुषों के लीग के साथ-साथ महिलाओं के लिए वूमेंस बिग बैश लीग का भी आयोजन होता है. खास बात ये है कि महिलाओं की इन आठों टीमों का नाम पुरुषों की लीग पर ही है. साल 2015 से ऑस्ट्रेलिया में इस लीग की शुरुआत हुई. सिडनी सिक्सर्स की टीम पिछले तीन बार से लगातार खिताब जीत रही है.
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की शुरुआत साल 2011 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने की थी. लेकिन लीग का पहला मैच साल 2012 में खेला गया था. हर साल नवंबर, दिसंबर, जनवरी में लीग का आयोजन कराया जाता है. सात टीमों वाले इस लीग में ढाका ग्लेडियेटर्स तीन बार जीत दर्ज कर चुकी है. साल 2012 और 2013 में पहले दो सीजन इसी टीम ने जीते थे. इसके अलावा कोमिला विक्टोरियंस दो बार और रंगपुर राइडर्स एक बार खिताब जीता है.
साल 2013 में फ्रेंचाइजियों पर मैच फिक्सिंग आरोपों के चलते 2013-14 और 2014-15 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग नहीं खेले गए थे. इसके बाद 2015 में तीसरी बार टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया. तब पहली किसी दूसरी टीम कोमिला विक्टोरियंस ने बारीसाल बुल्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की थी.
इंडियन प्रीमियर लीग की तरह पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग के नाम से टी20 क्रिकेट मैच खेला जाता है. पांच क्रिकेट टीमों के साथ साल 2015 में इस लीग की शुरुआत हुई. साल 2016 में संयुक्त अरब अमीरात में पहली बार पीएसएल खेला गया. आईपीएल की तरह इस लीग में भी विदेशी खिलाड़ी शामिल होते हैं.
पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन हर साल फरवरी-मार्च के महीने में होता है. इसी साल 17 मार्च को सरफराज अहमद के नेतृत्व में क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम ने पाकिस्तान सुपर लीग-2019 का खिताब जीता है. इससे पहले इस्लामाबाद यूनाइटेड दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने साल 2018 में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (APL) की शुरुआत की. पहले सीजन के मैच संयुक्त अरब अमीरात में 5 से 21 अक्टूबर 2018 के बीच खेले गए. जिसमें 40 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल थे.
पहला खिताब मोहम्मद नबी की कप्तानी में बल्ख लिगेंड ने अपने नाम किया. ऑल राउंडर अफगानी प्लेयर मोहम्मद नबी इन दिनों सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में धमाल मचाए हुए हैं. आईपीएल में अब तक खेले गए 9 मैचों में बेस्ट बोलिंग फिगर, बेस्ट बोलिंग एवरेज और बेस्ट बोलिंग इकनॉमी इन्हीं के नाम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)