Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नौकरी छोड़ IPL में सबसे महंगे बिके, पहले ही मैच में हुई बुरी पिटाई

नौकरी छोड़ IPL में सबसे महंगे बिके, पहले ही मैच में हुई बुरी पिटाई

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
नौकरी छोड़ IPL में सबसे महंगे बिके, पहले ही मैच में हुई बुरी पिटाई
i
नौकरी छोड़ IPL में सबसे महंगे बिके, पहले ही मैच में हुई बुरी पिटाई
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

IPL 2019 में सबसे महंगे बिकने वाले गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती के लिए आईपीएल की शुरुआत बेहद खराब रही. किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में वरुण ने एक ओवर में 25 रन लुटाए. ये वरुण चक्रवर्ती का पहला ओवर था. इस ओवर में सुनील नरेन ने 3 छक्के भी ठोक डाले.

मिस्ट्री बॉलर के नाम से जाने जाते हैं वरुण

वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में 8.4 करोड़ रुपये में बिके थे. उन्हें 'मिस्ट्री बॉलर' के नाम से जाना जाने लगा. आईपीएल में वरुण की कीमत को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में उनकी परफॉर्मेंस का इनाम बताया जाता है. वरुण ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के दम पर मदुरई पैंथर्स को जितवाया. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में वरुण ने 4.7 की इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी की और फाइनल मैच में तो उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर दो विकेट झटके थे.

क्रिकेट छोड़कर आर्किटेक्ट बन गए थे वरुण

तमिलनाडु के रहने वाले वरुण चक्रवर्ती ने स्कूल लेवल पर अपनी क्रिकेट शुरू की. उसके बाद उन्होंने खेल छोड़ दिया क्योंकि वो उसे आगे नहीं ले जा पा रहे थे. उसके बाद उन्होंने 5 साल तक आर्किटेक्स का कोर्स किया और बाद में दो साल नौकरी भी की लेकिन फिर एक दिन उन्होंने फैसला किया कि अब वो क्रिकेट में वापिस लौटेंगे. डेली 9 से 5 की नौकरी में उनका मन नहीं लग रहा था और क्रिकेटर बनने का उनका सपना उन्हें सोने नहीं दे रहा था. उसके बाद उन्होंने 25 साल की उम्र में क्रिकेट फील्ड पर वापसी की और लगातार मेहनत करते रहे. टेनिस बॉल क्रिकेट वो महारथी कहलाते हैं और वहां की वैरिएशन्स को वो लेदर बॉल गेम में इस्तेमाल करते हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT