advertisement
23 मार्च 2019 से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां सीजन भारत में ही खेला जाएगा. इस बात की पुष्टि हो चुकी है.
इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि मार्च-अप्रैल में लोकसभा चुनाव की वजह से आईपीएल भारत में नहीं, बल्कि किसी दूसरे देश में खेले जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट का ओर से नियुक्त प्रशासकों की समिति (CoA) ने इस बात का प्रस्ताव रखा है कि आईपीएल भारत में ही खेला जाएगा.
बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में कहा, उपयुक्त अधिकारियों के साथ परामर्श के बाद आईपीएल के सभी मैचों की तारीख और जगह तय की जाएगी.
वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा. 2009 और 2014 में आम चुनाव की वजह से आईपीएल का आयोजन दूसरे देश में किया गया था. 2009 में आईपीएल के दूसरे सीजन की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की थी, जबकि 2014 में इसका आधा टूर्नामेंट यूएई में खेला गया था.
18 दिसंबर 2018 को जयपुर में आईपीएल 2019 के नीलामी की गई थी. इस नीलामी में आठों टीमें ने हिस्सा लिया और कुल 60 खिलाड़ी बिके. नीलामी के दौरान कुल 106.80 करोड़ रुपए खर्च किए गए. नीलामी में दो खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी बोली लगी- जयदेव उनादकट (8.4 करोड़) और वरुण चक्रवर्ती (8.4 करोड़). उनादकट के राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा तो वहीं वरुण चक्रवर्ती किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे. इसके अलावा इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर सैम कुरेन को पंजाब ने 7.2 करोड़ में खरीदा गया तो वहीं साउथ अफ्रीका के कॉलिन इंग्रम को दिल्ली ने 6.4 करोड़ में खरीदा.
आईपीएल के 11वें सीजन में लेफ्ट आर्म पेसर जयदेव उनादकट सबसे महंगे खिलाड़ी थे. राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें 11.50 करोड़ में खरीदा था. इस बार भी राजस्थान रॉयल्स ने ही उन्हें अपनी टीम के लिए खरीदा है, लेकिन 8.40 करोड़ रुपये में सिर्फ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)