IPL 2020 Auction: चावला पर पैसों की बारिश, ये है CSK की पूरी टीम

चेन्नई ने सैम कुरैन को भी खरीदा

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
चेन्नई इस नीलामी में सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही खरीदा
i
चेन्नई इस नीलामी में सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही खरीदा
(फोटोः BCCI)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए कोलकाता में हुई नीलामी (IPL 2020 Auction) में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 2 खिलाड़ियों को खरीदा है. CSK ने टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला को मोटी रकम देकर अपना साथ मिलाया. चावला के लिए CSK ने 6.75 करोड़ रुपये खर्च किए.

चावला के अलावा चेन्नई ने इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुरैन पर भी अच्छा खासा पैसा खर्च किया. कुरैन को किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज किया था.

हालांकि चेन्नई ने मैदान की तरह ही ऑक्शन टेबल पर भी अपनी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी मुंबई के साथ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल के लिए मुकाबला किया, लेकिन एक बार फिर उन्हें निराशा हाथ लगी.

चेन्नई ने इस नीलामी में 4 खिलाड़ियों को खरीदा और आखिर में उनके पास सिर्फ 15 लाख रुपये ही बचे. CSK ने इन खिलाड़ियों को किया है टीम में शामिल-

IPL 2020 Auction में लिए खिलाड़ी

  • सैम कुरैन, CSK- 5.5 करोड़
  • पीयूष चावला- 6.75 करोड़
  • जॉश हेजलवुड को 2 करोड़
  • आर साई किशोर- 2 करोड़

चेन्नई ने नीलामी से पहले सिर्फ 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. टीम के पास सिर्फ 14.60 करोड़ रुपये का बजट था और 2 विदेशी खिलाड़ियों समेत 5 की जरूरत थी. खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद कुछ ऐसी थी चेन्नई की टीम-

रिटेन किए गए खिलाड़ी

एमएस धोनी, अंबाति रायडु, आसिफ केएम, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसि, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, जगदीशन नारायण, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिचेल सैंटनर, मोनू सिंह, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना,

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Dec 2019,05:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT