IPL 2020 Auction हुई पूरी, KXIP और RR ने खरीदे सबसे ज्यादा खिलाड़ी

IPL नीलामी में 332 खिलाड़ी फाइनल लिस्ट का हिस्सा हैं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
2020 IPL Auction in Kolkata LIVE Updates in Hindi
i
2020 IPL Auction in Kolkata LIVE Updates in Hindi
(फोटोः क्विंट हिंदी/इरम गौर)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन (IPL 2020) का पहला पड़ाव खत्म हो गया है. कोलकाता में हुई इस नीलामी में सबसे ज्यादा खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स ने खरीदे. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस सबसे मंहगे खिलाड़ी बने. उन्हें KKR ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल, शिमरोल हेटमायर और शेल्डन कॉटरेल ने भी अच्छी रकम बटोरी.

IPL Auction Live Updates in Hindi

IPL Auction LIVE | RCB को है सबसे ज्यादा खिलाड़ियों की जरूरत

पिछले सीजन में फिसड्डी रही बैंगलोर की टीम ने इस बार 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था, जिसमें से 6 विदेशी खिलाड़ी भी थे. अब टीम को इतनी ही जगह भरनी भी हैं, लेकिन टीम के पास सिर्फ 27.90 करोड़ रुपये का बजट है.

IPL Auction LIVE | अफगानिस्तान के नूर अहमद लकनवाल पर रहेगी नजर

आईपीएल नीलामी के लिए तैयार 332 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नूर सबसे युवा खिलाड़ी हैं और अगर वो किसी टीम का हिस्सा बन अगले साल डेब्यू करते हैं, तो IPL के इतिहास में भी सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे.

IPL Auction LIVE | बैंगलोर के टीम डाइरेक्टर हैं Auction के लिए तैयार

RCB के डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट (ऑपरेशंस) आज की नीलामी के लिए तैयार हैं. उनकी रणनीति पर सभी फैंस की निगाहें रहेंगी. बैंगलोर को सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ियों की जरूरत है.

IPL Auction LIVE | खिलाड़ी, जरूरत और बजट, ये है सभी 8 टीमों का हाल

समय आ गया है आईपीएल ऑक्शन (IPL 2020 Auction) का. जितने रोमांचक आईपीएल के मैच होते हैं, उतना ही रोमांच इसकी नीलामी में होता है. आज दिन में 3.30 बजे से कोलकाता में ये रोमांच अपने चरम पर होगा.

जानिए इस बार किस टीम के पास ऑक्शन के लिए कितना बजट है और उसे कितने खिलाड़ियों की जरूरत है- खिलाड़ी, जरूरत और बजट, ये है सभी 8 टीमों का हाल

IPL Auction LIVE | वसीम जाफर बने पंजाब के बैटिंग कोच

नीलामी शुरु होने से पहले अहम खबर. किंग्स इलेवन पंजाब ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर को टीम का बैटिंग कोच बनाया है. जाफर IPL के सबसे पहले सीजन (2008) में बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं.

IPL Auction LIVE | 2008 से 2019 तक ये हैं हर नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी

इस नीलामी में क्या सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड टूटेगा या बरकरार रहेगा, ये आज शाम तक पता चल जाएगा. उससे पहले एक नजर डालते हैं 2008 से लेकर 2019 तक हर नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी पर.

IPL Auction LIVE | सभी टीम तैयार हैं, कुछ देर में शुरू होगी नीलामी

IPL Auction LIVE | कब और कैसे देखें Live?

अब से कुछ ही देर में IPL 2020 के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आप कैसे और कहां इसे Live देख सकते हैं, वो सारी जानकारी यहां क्लिक करते ही मिल जाएगी.

IPL Auction LIVE | सबसे पहले क्रिस लिन पर शुरू हुई बोली

मुंबई इंडियंस ने क्रिस लिन को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ पर ही खरीदा. सिर्फ एक ही बिड उन पर हुई.

IPL Auction LIVE | इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन पर बोली

इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान मॉर्गन पर लग रही है बोली. मॉर्गन का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है.

IPL Auction LIVE | KKR ने 5.25 करोड़ में खरीदा मॉर्गन को

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंग्लैंड के कप्तान को 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा. मॉ़र्गन इससे पहले भी कोलकाता का हिस्सा रह चुके हैं.

IPL Auction LIVE | उथप्पा को राजस्थान ने खरीदा

रॉबिन उथप्पा को राजस्थान ने उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ से दोगने दाम पर खरीदा है. राजस्थान ने उथप्पा के लिए 3 करोड़ रुपये दिए.

IPL Auction LIVE | नहीं बिके हनुमा विहारी और पुजारा

दोनों का बेस प्राइस 50 लाख था, लेकिन उनके लिए किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली.

IPL Auction LIVE | जेसन रॉय को दिल्ली ने खरीदा

दिल्ली ने इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय को उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ पर खरीदा

IPL Auction LIVE | ऐरॉन फिंच के लिए RCB और KKR के बीच जंग

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच का बेस प्राइस 1 करोड़ है. RCB ने बोली की शुरुआत की है.

IPL Auction LIVE | RCB ने मारा ऐरॉन फिंच पर हाथ

KKR के साथ कड़ी टक्कर के बाद फिंच को आखिर RCB ने 4.4 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

IPL Auction LIVE | ग्लेन मैक्सवेल के लिए जोरदार बोली

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के लिए पंजाब और दिल्ली के बीच जबरदस्त टक्कर चल रही है. मैक्सवेल का बेस प्राइस 2 करोड़ है.

मैक्सवेल 2013 में सबसे महंगे खिलाड़ी थे. तब 6.8 करोड़ में मुंबई ने उन्हें खरीदा था. फिलहाल बोली 9 करोड़ तक पहुंच चुकी है और दिल्ली ने ये बोली लगाई है.

IPL Auction LIVE | ग्लेन मैक्सवेल पर पंजाब ने लगाया बड़ा दांव

जोरदार बोली की टक्कर के बीच आखिरी किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को वापस खरीद लिया है. पंजाब ने मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

IPL Auction LIVE | नहीं बिके यूसुफ पठान

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था लेकिन किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई.

IPL Auction LIVE | पैट कमिंस पर बोली की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर जोरदार बोली लग रही है. RCB ने बोली की शुरुआत की है और दिल्ली उन्हें टक्कर दे रहा है.

10.50 करोड़ तक पहुंच चुकी है कमिंस पर बोली.

IPL Auction LIVE | KKR ने खरीदा पैट कमिंस को

KKR ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके साथ ही वो IPL में सबसे मंहगे बिकने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

IPL Auction LIVE | RCB ने क्रिस मॉरिस को खरीदा

RCB ने साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 10 करोड़ रुपये में खरीदा. RCB को लंबे समय से एक अच्छे ऑलराउंडर की जरूरत थी.

IPL Auction LIVE | सैम कुरैन चेन्नई के साथ

इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुरैन को चेन्नई ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. कुरैन को पंजाब ने रिलीज किया था और उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था.

IPL Auction LIVE | अभी तक बिके सबसे महंगे खिलाड़ी

  • पैट कमिंस, KKR- 15.5 करोड़
  • ग्लेन मैक्सवेल, KXIP- 10.75 करोड़
  • क्रिस मॉरिस, RCB- 10 करोड़
  • सैम कुरैन, CSK- 5.5 करोड़
  • ऑयन मॉर्गन, KKR - 5.25 करोड़

IPL Auction LIVE | सबसे पहले विकेटकीपर एलेक्स कैरी

ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी सबसे पहले विकेटकीपर हैं. कैरी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कीपर थे.

IPL Auction LIVE | दिल्ली ने एलेक्स कैरी को खरीदा

2.4 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने एलेक्स कैरी को अपनी टीम में शामिल किया.

IPL Auction LIVE | नहीं बिके डेल स्टेन

साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन को कोई खरीददार नहीं मिला. स्टेन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.

IPL Auction LIVE | राजस्थान में जयदेव उनादकट की वापसी

राजस्थान ने एक बार फिर जयदेव उनादकट पर भरोसा दिखाया है. राजस्थान ने उनादकट को 3 करोड़ में खरीदा. उनादकट 2019 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी थे. इस साल राजस्थान ने उन्हें रिलीज कर दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IPL Auction LIVE | नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई ने खरीदा

नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा. मुंबई के अलावा चेन्नई ने भी कूल्टर नाइल पर बोली लगाई थी.

IPL Auction LIVE | पंजाब में गए शेल्डन कॉटरेल

वेस्टइंजडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीद लिया है. पंजाब ने कॉटरेल के लिए 8.5 करोड़ रुपये खर्च किए.

IPL Auction LIVE | CSK ने पीयूष चावला को खरीदा

CSK ने पूर्व भारतीय स्पिनर पीयूष चावला को 6.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. चावला का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था. पिछली बार वो KKR के साथ थे.

IPL Auction LIVE | राहुल त्रिपाठी को KKR ने खरीदा

ओपनिंग बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 60 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. क्रिस लिन को रिलीज करने के बाद KKR को ओपनर की सख्त जरूरत थी.

IPL Auction LIVE | विराट सिंह को SRH ने खरीदा

युवा बल्लेबाज विराट सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. सनराइजर्स ने इस नीलामी में ये पहली खरीद की है.

IPL Auction LIVE | प्रियम गर्ग भी SRH के साथ

सनराइजर्स हैदराबाद ने भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग को खरीद लिया है. प्रियम गर्ग पर 1.9 करोड़ रुपये हैदराबाद ने खर्च किए.

IPL Auction LIVE | यशस्वी जायसवाल को राजस्थान ने खरीदा

घरेलू क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से नाम कमा चुके 18 साल के यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा.

रॉयल्स ने अनुज रावत को 80 लाख में खरीदा.

IPL Auction LIVE | वरुण चक्रवर्ती पर 4 करोड़ खर्च

कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 4 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले साल की नीलामी में पंजाब ने वरुण को 8 करोड़ में खरीदा था.

IPL Auction LIVE | युवा गेंदबाज कार्तिक को RR ने खरीदा

  • राजस्थान रॉयल्स ने 19 साल के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा.
  • तेज गेंदबाज इशान पोरेल को 20 लाख में किंग्स इलेवन ने खरीदा.

IPL Auction LIVE | 19 साल के रवि बिश्वोई को पंजाब ने खरीदा

राजस्थान के 19 साल के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.

IPL Auction LIVE | शिमरोन हेटमायर पर लग रही बोली

पिछले सीजन में बैंगलोर का हिस्सा रहे शिमरोन हेटमायर बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. भारत के खिलाफ चल रही टी20 और वनडे सीरीज में हेटमायर ने शानदार प्रदर्शन किया है.

IPL Auction LIVE | शिमरोन हेटमायर पर लग रही बोली

दिल्ली कैपिटल्स ने शिमरोन हेटमायर को 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

IPL Auction LIVE | सौरभ तिवारी, मिलर को मिले खरीदार

  • सौरभ तिवारी को मुंभई ने 50 लाख में खरीदा
  • डेविड मिलर 75 लाख में राजस्थान के साथ गए

IPL Auction LIVE | नहीं बिक सके ये बड़े नाम

कार्लोस ब्रैथवेट, कॉलिन इनग्रम, मार्टिन गुप्टिल, मार्कस स्टॉयनिस

IPL Auction LIVE | मिचेल मार्श हैदराबाद में गए

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.

IPL Auction LIVE | जिमी नीशम पंजाब से जुड़े

न्यूजीलैंड के ऑलराउंर जिमी नीशम को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीद लिया. पंजाब ने नीशम के लिए 50 लाख रुपये खर्च किए.

IPL Auction LIVE | जॉश हेजलवुड को चेन्नई ने खरीदा

  1. चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है.

IPL Auction LIVE | इन खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीदार

डेल स्टेन, शेई होप, यूसुप पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, हेनरिख क्लासन, मोहित शर्मा, नमन ओझा, कुसल परेरा, मुशफिकुर रहीम, एंजेलो मैथ्यूज, टिम साउदी, कार्लोस ब्रैथवेट, कॉलिन इनग्रम, मार्टिन गुप्टिल, मार्कस स्टॉयनिस, बेन कटिंग, कॉलिन मुनरो

IPL Auction LIVE | जानिए अभी तक क्या क्या हुआ?

IPL Auction LIVE | Uncapped खिलाड़ियों पर चल रही है बोली

  • क्रिस ग्रीन- 20 लाख (KKR)
  • संदीप बवानका- 20 लाख (SRH)
  • जॉशुआ फिलिपे- 20 लाख (RCB)
  • मोहसिन खान - 20 लाख (MI)

IPL Auction LIVE | KKR ने 1 इंग्लैंड के टॉम बैंटन को खरीदा

इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बैंटन को KKR ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ में ही खरीदा.

IPL Auction LIVE | पंजाब गए क्रिस जॉर्डन

इंग्लैंड के ऑलराउंडर और टी20 एक्सपर्ट क्रिस जॉर्डन को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा है. पंजाब ने 3 करोड़ में जॉर्डन को अपनी टीम में शामिल किया.

IPL Auction LIVE | केन रिचर्डसन को बैंगलोर ने खरीदा

अच्छे तेज गेंदबाजों की तलाश कर रही RCB ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन पर भरोसा जताया है. RCB ने 4 करोड़ में रिचर्डसन को खरीदा.

IPL Auction LIVE | 48 साल के प्रवीण तांबे KKR में गए

आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाडी प्रवीण तांबे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. तांबे को उनके बेस प्राइस 20 लाख में ही खरीदा.

IPL Auction LIVE | मार्कस स्टॉयनिस दिल्ली में शामिल

मार्कस स्टॉयनिस का नाम दोबारा Auction में आया और इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 4.8 करोड़ में खरीद लिया.

IPL Auction LIVE | तीसरी बार में बिके डेल स्टेन

आखिर तीसरी बार में स्टेन को खरीदार मिल ही गया. स्टेन एक बार फिर RCB में लौटे हैं. बैंगलोर ने उनको बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में ही खरीदा है.

स्टेन के अलावा RCB ने इसुरु उदाना को 50 लाख और शाहबाज अहमद को 20 लाख में खरीदा है.

IPL Auction LIVE | टॉम कुरैन और एंड्र टाय को भी मिली नई टीम

राजस्थान ने दोनों खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये में खरीदा. दोनों पहली 2 बार में नहीं बिक पाए थे.

IPL Auction LIVE | कुछ और Unpcapped खिलाड़ियों में टीमों ने दिखाई रुचि

निखिल नाइक को कोलकाता ने 20 लाख में खरीदा, जबकि ललित यादव को 20 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.

IPL Auction LIVE | इसके साथ ही नीलामी खत्म

IPL 2020 के लिए नीलामी का दौर पूरा हो चुका है. किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइजर्स ने सबसे ज्यादा खिलाड़ी खरीदे. पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जबकि कई बड़े नाम बिना खरीदार के रह गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Dec 2019,11:46 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT