advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन (IPL 2020) का पहला पड़ाव खत्म हो गया है. कोलकाता में हुई इस नीलामी में सबसे ज्यादा खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स ने खरीदे. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस सबसे मंहगे खिलाड़ी बने. उन्हें KKR ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल, शिमरोल हेटमायर और शेल्डन कॉटरेल ने भी अच्छी रकम बटोरी.
पिछले सीजन में फिसड्डी रही बैंगलोर की टीम ने इस बार 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था, जिसमें से 6 विदेशी खिलाड़ी भी थे. अब टीम को इतनी ही जगह भरनी भी हैं, लेकिन टीम के पास सिर्फ 27.90 करोड़ रुपये का बजट है.
आईपीएल नीलामी के लिए तैयार 332 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नूर सबसे युवा खिलाड़ी हैं और अगर वो किसी टीम का हिस्सा बन अगले साल डेब्यू करते हैं, तो IPL के इतिहास में भी सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे.
RCB के डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट (ऑपरेशंस) आज की नीलामी के लिए तैयार हैं. उनकी रणनीति पर सभी फैंस की निगाहें रहेंगी. बैंगलोर को सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ियों की जरूरत है.
समय आ गया है आईपीएल ऑक्शन (IPL 2020 Auction) का. जितने रोमांचक आईपीएल के मैच होते हैं, उतना ही रोमांच इसकी नीलामी में होता है. आज दिन में 3.30 बजे से कोलकाता में ये रोमांच अपने चरम पर होगा.
जानिए इस बार किस टीम के पास ऑक्शन के लिए कितना बजट है और उसे कितने खिलाड़ियों की जरूरत है- खिलाड़ी, जरूरत और बजट, ये है सभी 8 टीमों का हाल
नीलामी शुरु होने से पहले अहम खबर. किंग्स इलेवन पंजाब ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर को टीम का बैटिंग कोच बनाया है. जाफर IPL के सबसे पहले सीजन (2008) में बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं.
इस नीलामी में क्या सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड टूटेगा या बरकरार रहेगा, ये आज शाम तक पता चल जाएगा. उससे पहले एक नजर डालते हैं 2008 से लेकर 2019 तक हर नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी पर.
अब से कुछ ही देर में IPL 2020 के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आप कैसे और कहां इसे Live देख सकते हैं, वो सारी जानकारी यहां क्लिक करते ही मिल जाएगी.
मुंबई इंडियंस ने क्रिस लिन को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ पर ही खरीदा. सिर्फ एक ही बिड उन पर हुई.
इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान मॉर्गन पर लग रही है बोली. मॉर्गन का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंग्लैंड के कप्तान को 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा. मॉ़र्गन इससे पहले भी कोलकाता का हिस्सा रह चुके हैं.
रॉबिन उथप्पा को राजस्थान ने उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ से दोगने दाम पर खरीदा है. राजस्थान ने उथप्पा के लिए 3 करोड़ रुपये दिए.
दोनों का बेस प्राइस 50 लाख था, लेकिन उनके लिए किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली.
दिल्ली ने इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय को उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ पर खरीदा
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच का बेस प्राइस 1 करोड़ है. RCB ने बोली की शुरुआत की है.
KKR के साथ कड़ी टक्कर के बाद फिंच को आखिर RCB ने 4.4 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के लिए पंजाब और दिल्ली के बीच जबरदस्त टक्कर चल रही है. मैक्सवेल का बेस प्राइस 2 करोड़ है.
मैक्सवेल 2013 में सबसे महंगे खिलाड़ी थे. तब 6.8 करोड़ में मुंबई ने उन्हें खरीदा था. फिलहाल बोली 9 करोड़ तक पहुंच चुकी है और दिल्ली ने ये बोली लगाई है.
जोरदार बोली की टक्कर के बीच आखिरी किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को वापस खरीद लिया है. पंजाब ने मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था लेकिन किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर जोरदार बोली लग रही है. RCB ने बोली की शुरुआत की है और दिल्ली उन्हें टक्कर दे रहा है.
10.50 करोड़ तक पहुंच चुकी है कमिंस पर बोली.
KKR ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके साथ ही वो IPL में सबसे मंहगे बिकने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
RCB ने साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 10 करोड़ रुपये में खरीदा. RCB को लंबे समय से एक अच्छे ऑलराउंडर की जरूरत थी.
इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुरैन को चेन्नई ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. कुरैन को पंजाब ने रिलीज किया था और उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था.
ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी सबसे पहले विकेटकीपर हैं. कैरी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कीपर थे.
2.4 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने एलेक्स कैरी को अपनी टीम में शामिल किया.
साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन को कोई खरीददार नहीं मिला. स्टेन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
राजस्थान ने एक बार फिर जयदेव उनादकट पर भरोसा दिखाया है. राजस्थान ने उनादकट को 3 करोड़ में खरीदा. उनादकट 2019 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी थे. इस साल राजस्थान ने उन्हें रिलीज कर दिया था.
नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा. मुंबई के अलावा चेन्नई ने भी कूल्टर नाइल पर बोली लगाई थी.
वेस्टइंजडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीद लिया है. पंजाब ने कॉटरेल के लिए 8.5 करोड़ रुपये खर्च किए.
CSK ने पूर्व भारतीय स्पिनर पीयूष चावला को 6.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. चावला का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था. पिछली बार वो KKR के साथ थे.
ओपनिंग बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 60 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. क्रिस लिन को रिलीज करने के बाद KKR को ओपनर की सख्त जरूरत थी.
युवा बल्लेबाज विराट सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. सनराइजर्स ने इस नीलामी में ये पहली खरीद की है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग को खरीद लिया है. प्रियम गर्ग पर 1.9 करोड़ रुपये हैदराबाद ने खर्च किए.
घरेलू क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से नाम कमा चुके 18 साल के यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा.
रॉयल्स ने अनुज रावत को 80 लाख में खरीदा.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 4 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले साल की नीलामी में पंजाब ने वरुण को 8 करोड़ में खरीदा था.
राजस्थान के 19 साल के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.
पिछले सीजन में बैंगलोर का हिस्सा रहे शिमरोन हेटमायर बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. भारत के खिलाफ चल रही टी20 और वनडे सीरीज में हेटमायर ने शानदार प्रदर्शन किया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने शिमरोन हेटमायर को 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
कार्लोस ब्रैथवेट, कॉलिन इनग्रम, मार्टिन गुप्टिल, मार्कस स्टॉयनिस
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.
न्यूजीलैंड के ऑलराउंर जिमी नीशम को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीद लिया. पंजाब ने नीशम के लिए 50 लाख रुपये खर्च किए.
डेल स्टेन, शेई होप, यूसुप पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, हेनरिख क्लासन, मोहित शर्मा, नमन ओझा, कुसल परेरा, मुशफिकुर रहीम, एंजेलो मैथ्यूज, टिम साउदी, कार्लोस ब्रैथवेट, कॉलिन इनग्रम, मार्टिन गुप्टिल, मार्कस स्टॉयनिस, बेन कटिंग, कॉलिन मुनरो
इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बैंटन को KKR ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ में ही खरीदा.
इंग्लैंड के ऑलराउंडर और टी20 एक्सपर्ट क्रिस जॉर्डन को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा है. पंजाब ने 3 करोड़ में जॉर्डन को अपनी टीम में शामिल किया.
अच्छे तेज गेंदबाजों की तलाश कर रही RCB ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन पर भरोसा जताया है. RCB ने 4 करोड़ में रिचर्डसन को खरीदा.
आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाडी प्रवीण तांबे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. तांबे को उनके बेस प्राइस 20 लाख में ही खरीदा.
मार्कस स्टॉयनिस का नाम दोबारा Auction में आया और इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 4.8 करोड़ में खरीद लिया.
आखिर तीसरी बार में स्टेन को खरीदार मिल ही गया. स्टेन एक बार फिर RCB में लौटे हैं. बैंगलोर ने उनको बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में ही खरीदा है.
स्टेन के अलावा RCB ने इसुरु उदाना को 50 लाख और शाहबाज अहमद को 20 लाख में खरीदा है.
राजस्थान ने दोनों खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये में खरीदा. दोनों पहली 2 बार में नहीं बिक पाए थे.
निखिल नाइक को कोलकाता ने 20 लाख में खरीदा, जबकि ललित यादव को 20 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
IPL 2020 के लिए नीलामी का दौर पूरा हो चुका है. किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइजर्स ने सबसे ज्यादा खिलाड़ी खरीदे. पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जबकि कई बड़े नाम बिना खरीदार के रह गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)