Home Sports Cricket IPL 2020 Auction: ये हैं IPL के हर सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी
IPL 2020 Auction: ये हैं IPL के हर सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी
2019 में जयदेव उनादकट सबसे मंहगे बिके थे, जिन्हें राजस्थान ने खरीदा था
क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
i
युवराज सिंह को 2015 में दिल्ली ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था
(फोटोः PTI)
✕
advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 सीजन की नीलामी गुरुवार 19 दिसंबर को कोलकाता में होनी है. 332 खिलाड़ियों पर 8 टीमें बोली लगाएंगी और 73 खिलाड़ियों की जगह भरी जाएंगी. हर साल नीलामी का सबसे बड़ा आकर्षण होता है- सबसे महंगा खिलाड़ी. इस बार भी फैंस की निगाहें उसी ओर होंगी.
वैसे तो मौजूदा वक्त में क्रिकेटर्स की IPL सैलरी के हिसाब से देखा जाए तो सबसे महंगे खिलाड़ी विराट कोहली हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट को उनकी फ्रेंचाइजी 17 करोड़ रुपये बतौर सैलरी देती है.
लेकिन विराट 2008 से ही RCB के साथ हैं और वो नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी नहीं माने जा सकते. नीलामी के लिहाज से IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह हैं. युवराज को 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था.
अब इस नीलामी में क्या ये रिकॉर्ड टूटेगा या बरकरार रहेगा, ये भी गुरुवार शाम तक पता चल जाएगा. उससे पहले एक नजर डालते हैं 2008 से लेकर 2019 तक हर नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी पर-
2019
जयदेव उनादकट (राजस्थान) - 8.40 करोड़ रुपये
वरुण चक्रवर्ती (पंजाब) - 8.40 करोड़ रुपये
2018
बेन स्टोक्स (राजस्थान) - 12.50 करोड़ रुपये
2017
बेन स्टोक्स (पुणे) - 14.50 करोड़ रुपये
2016
शेन वॉटसन (बैंगलोर) - 9.50 करोड़ रुपये
2015
युवराज सिंह (दिल्ली) - 16 करोड़ रुपये
2014
युवराज सिंह (बैंगलोर) - 14 करोड़ रुपये
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
2013
ग्लेन मैक्सवेल (मुंबई) - 6.8 करोड़ रुपये
2012
रविंद्र जडेजा (चेन्नई) - 12.8 करोड़ रुपये
2011
गौतम गंभीर (कोलकाता) - 14.9 करोड़ रुपये
2010
शेन बॉन्ड (कोलकाता) - 4.8 करोड़ रुपये
कीरन पोलार्ड (मुंबई) - 4.8 करोड़ रुपये
2009
एंड्र्यू फ्लिंटॉफ (चेन्नई) - 9.8 करोड़ रुपये
केविन पीटरसन (बैंगलोर) - 9.8 करोड़ रुपये
2008
एमएस धोनी (चेन्नई) - 9 करोड़ रुपये
इस बार भी कई बड़े खिलाड़ी हैं, जिन पर टीमों की निगाहें होंगी. 7 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं. हालांकि इसमें सबके इतना महंगा बिकने की उम्मीदें कम ही हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर सभी 8 फ्रेंचाइजी में जबरदस्त टक्कर दिख सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)