advertisement
क्रिकेट की नई स्पिन इंडस्ट्री अफगानिस्तान ने हाल के सालों में दुनिया को कुछ शानदार स्पिनर्स दिए हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम है राशिद खान का. साथ ही हैं अनुभवी मोहम्मद नबी और एक और युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान. इन्होंने अपनी स्पिन से दुनियाभर में नाम कमाया है. अब इसमें एक नया नाम जुड़ने को तैयार है- नूर अहमद लकनवाल.
जनवरी में 15 साल के होने वाले नूर अहमद बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज हैं. IPL Auction के लिए तैयार 332 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नूर सबसे युवा खिलाड़ी हैं और अगर वो किसी टीम का हिस्सा बन अगले साल डेब्यू करते हैं, तो IPL के इतिहास में भी सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे.
स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक नूर अहमद को अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान रईस अहमदजाई ने अंडर-19 ट्रायल के दौरान देखा था और टीम का कोच बनने के बाद उन्होंने नूर अहमद को टीम में सेलेक्ट किया था. नूर ने कुछ महीनों पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रायल भी दिया था, जहां राहुल द्रविड़ भी उनसे प्रभावित हुए थे.
साथ ही अडंर-19 एशिया कप में भी नूर ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए थे. नूर अफगानिस्तान की घरेलू लीग में एमर्जिंग प्लेयर के तौर पर भी चुने गए थे.
नूर का बेस प्राइस 20 लाख रूपये है और अगर उन्हें IPL में खरीदा जाता है तो वो लीग के सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे. ये रिकॉर्ड फिलहाल प्रयास रे बर्मन का है, जिन्होंने 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)