Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL Auction 2020: ये हैं नीलामी में सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

IPL Auction 2020: ये हैं नीलामी में सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

IPL 2020 की नीलामी के लिए 332 खिलाड़ियों शामिल होंगे

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
अफगानिस्तान के नूर अहमद और राजस्थान के लिए खेल चुके प्रवीण तांबे
i
अफगानिस्तान के नूर अहमद और राजस्थान के लिए खेल चुके प्रवीण तांबे
(फोटोः ट्विटर/BCCI)

advertisement

हर साल की तरह इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी (IPL Auction 2020) की ओर सबकी निगाहें हैं. जहां वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े खिलाड़ियों ने इसमें अपना नाम रजिस्टर कराया है, तो कुछ ऐसे भी हैं, जिनकी ओर कुछ अलग कारणों से ध्यान खिंचा चला जाता है. इनमें से एक है प्रवीण तांबे और दूसरे हैं नूर अहमद.

इस बार कोलकाता में 19 दिसंबर को खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. नीलामी में 332 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा, जिससे सभी 8 टीमों में खाली 73 जगहों को भरा जाएगा. उन्ही में से ये 2 भी शामिल हैं.

इनमें खास बात है कि एक इस नीलामी का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है, तो दूसरा सबसे युवा.

प्रवीण तांबे 48 साल के हैं और इस नीलामी में शामिल होने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं. वहीं अफगानिस्तान के नूर अहमद की उम्र सिर्फ 14 साल है. जनवरी में 2020 में उनको 15 साल पूरे हो जाएंगे.

प्रवीण तांबे

प्रवीण तांबे इससे पहले भी IPL में खेल चुके हैं. असल में प्रवीण तांबे ने IPL से ही बड़े स्तर पर क्रिकेट की शुरुआत की थी और इस दौरान वो लीग में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने थे.

तांबे ने 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से अपने करियर शुरू किया. इससे पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला था. जब उन्होंने IPL में डेब्यू किया, तो उनकी उम्र 41 साल थी. तांबे ने अपनी लेग स्पिन से प्रभावित किया और राजस्थान के लिए नियमित तौर पर खेलते रहे.

2014 में तांबे ने एक और रिकॉर्ड बना डाला. IPL के सातवें सीजन में तांबे ने राजस्थान की ओर से खेलते हुए कोलकाता के खिलाफ हैट्रिक ले डाली. इसके साथ ही तांबे लीग में हैट्रिक लेने वाले सबसे ज्यादा उम्र के गेंदबाज बन गए.

तांबे ने IPL के 33 मैचों में 28 विकेट लिए हैं. मौजूदा नीलामी के लिए उन्होंने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नूर अहमद

राशिद खान और मुजीब उर रहमान के बाद अफगानिस्तान से एक और युवा स्पिनर IPL में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है. जनवरी में 15 साल के होने वाले नूर अहमद बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज हैं.

फिलहाल वो अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं और इसी टीम के साथ अपने प्रदर्शन के बाद वो सबकी निगाह में आए. नूर ने भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में 9 विकेट लिए.

साथ ही अडंर-19 एशिया कप में भी नूर ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए थे. नूर का बेस प्राइस 20 लाख रूपये है और अगर उन्हें IPL में खरीदा जाता है तो वो लीग के सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Dec 2019,11:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT