advertisement
हर साल की तरह इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी (IPL Auction 2020) की ओर सबकी निगाहें हैं. जहां वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े खिलाड़ियों ने इसमें अपना नाम रजिस्टर कराया है, तो कुछ ऐसे भी हैं, जिनकी ओर कुछ अलग कारणों से ध्यान खिंचा चला जाता है. इनमें से एक है प्रवीण तांबे और दूसरे हैं नूर अहमद.
इस बार कोलकाता में 19 दिसंबर को खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. नीलामी में 332 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा, जिससे सभी 8 टीमों में खाली 73 जगहों को भरा जाएगा. उन्ही में से ये 2 भी शामिल हैं.
इनमें खास बात है कि एक इस नीलामी का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है, तो दूसरा सबसे युवा.
प्रवीण तांबे इससे पहले भी IPL में खेल चुके हैं. असल में प्रवीण तांबे ने IPL से ही बड़े स्तर पर क्रिकेट की शुरुआत की थी और इस दौरान वो लीग में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने थे.
तांबे ने 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से अपने करियर शुरू किया. इससे पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला था. जब उन्होंने IPL में डेब्यू किया, तो उनकी उम्र 41 साल थी. तांबे ने अपनी लेग स्पिन से प्रभावित किया और राजस्थान के लिए नियमित तौर पर खेलते रहे.
तांबे ने IPL के 33 मैचों में 28 विकेट लिए हैं. मौजूदा नीलामी के लिए उन्होंने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा है.
राशिद खान और मुजीब उर रहमान के बाद अफगानिस्तान से एक और युवा स्पिनर IPL में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है. जनवरी में 15 साल के होने वाले नूर अहमद बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज हैं.
साथ ही अडंर-19 एशिया कप में भी नूर ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए थे. नूर का बेस प्राइस 20 लाख रूपये है और अगर उन्हें IPL में खरीदा जाता है तो वो लीग के सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)