Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL Auction: किस देश से सबसे ज्यादा खिलाड़ी, कमाई में चैंपियन कौन?

IPL Auction: किस देश से सबसे ज्यादा खिलाड़ी, कमाई में चैंपियन कौन?

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को ज्यादा खरीदार नहीं मिले

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.
i
पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.
(फोटोः Altered by quint)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए नीलामी (IPL 2020 Auction) पूरी हो चुकी है. गुरुवार 19 दिसंबर को कोलकाता में हुई नीलामी में सभी 8 टीमों ने आने वाले सीजन में अपनी जरूरतों के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदा. किंग्स इलेवन पंजाब ने सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ी खरीदे, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ 5 खिलाड़ी खरीदे.

इस नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा. नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले पहले 2 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और उन्हीं के साथी ग्लेन मैक्सवेल रहे. वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भी खूब कमाई की.

नीलामी में कुल 338 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिसमें सिर्फ 62 खिलाड़ियों को ही टीमें चुन पाईं. इनमें से 29 खिलाड़ी विदेशी हैं. इसमें भी सिर्फ 2 ही खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के क्रिस ग्रीन और जॉशुआ फिलिपे, ऐसे हैं, जिन्होंने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला.

एक नजर डालते हैं किस देश के कितने खिलाड़ियों को इस नीलामी में खरीदा गया और क्या कीमत उन्होंने बटोरी-

ऑस्ट्रेलिया

नीलामी में सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खरीदे गए. पैट कमिंस को 15 करोड़ में KKR में खरीदा. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर कुल 57.25 करोड़ रुपये 8 फ्रेंचाइजी ने खर्च किए. RCB ने सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ियों को खरीदा.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी/अर्णिका काला)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे ज्यादा 7 खिलाड़ी इंग्लैंड के बिके. 21 साल के ऑलराउंडर सैम कुरैन सबसे महंगे इंग्लिश खिलाड़ी रहे. उन्हें CSK ने खरीदा. इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर 18.75 करोड़ रुपये खर्च हुए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी/अर्णिका काला)

वेस्टइंडीज

हर बार की तरह इस बार भी वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ियों पर जबरदस्त बोली लगी. विकेट लेने के बाद अपने सैल्यूट के लिए हिट हो चुके तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल सबसे महंगे विंडीज खिलाड़ी रहे. वहीं शिमरोन हेटमायर ने भी बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया. 4 विंडीज खिलाड़ियों ने ही 17.25 करोड़ रुपये बटोरे.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी/अर्णिका काला)

साउथ अफ्रीका

एक वक्त तक IPL टीमों के बीच हिट रहे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों का रुतबा टीम के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की तरह ही गिरता जा रहा है. सिर्फ क्रिस मॉरिस ही उम्मीद से ज्यादा रकम हासिल कर सके. नीलामी में बिके 3 अफ्रीकी खिलाड़ियों पर सिर्फ 12.75 करोड़ रुपये खर्च हुए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी/अर्णिका काला)

इनके अलावा न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम (50 लाख - KXIP) और श्रीलंका के गेंदबाज इसुरु उडाना (50 लाख - RCB) को भी खरीदार मिल ही गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Dec 2019,03:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT