advertisement
IPL 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक और बुरी खबर आ गई है. भारत के धुआंधार स्पिनर रहे और IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले मशहूर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 'व्यक्तिगत कारण' का हवाला देते हुए खुद को IPL के इस सीजन से बाहर कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरभजन सिंह ने CSK के टीम मैनेजमेंट को अपने फैसले के बारे में बता दिया है कि वो इस बार के IPL में नहीं खेलेंगे.
चेन्नई सुपरकिंग्स का एक प्लेयर और 12 स्टाफ मेंबर पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. CSK टीम ने बताया था कि नो अब BCCI के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा बताए जा रहे सुरक्षा मानकों का पालन कर रही हैं. पहले और तीसरे दिन की टेस्टिंग में ये प्लेयर और स्टाफ के लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
BCCI के नियमों के मुताबिक UAE आने वाले प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ को पहले दिन, तीसरे दिन और छठे दिन कोरोना टेस्ट कराना होगा. इन तीन टेस्ट को पूरा करने के बाद प्लेयर्स बायो सिक्योर बबल में जा सकते हैं.
नियमों के मुताबिक इन प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ को दो हफ्तों तक आइसोलेशन में रहना होगा. दो हफ्तों के आइसोलेशन के बाद सदस्य को दो नेगेटिव पीसीआर टेस्ट करानी होंगी.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन का आयोजन 19 सितंबर 10 नवंबर के बीच होगा. जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. यह पहला मौका है जब आईपीएल का फाइनल मैच वीकडे में खेला जाएगा.
इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 53 दिन चलेगा और इस दौरान 60 मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 13वें सीजन में 10 डबल हैडर मुकाबले होंगे. मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी. डबल हैडर मुकाबलों वाले दिन एक मैच दोपहर 3.30 बजे ही शुरू हो जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)