advertisement
आईपीएल(IPL) सीजन 15 के शुरू होने से पहले ही तीन आईपीएल फ्रेंचाइजी एक पिछला रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं. अब चेन्नई सुपर किंग्स,मुंबई इंडियस और नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के इतिहास में टॉप 3 टीम स्पॉन्सर डील के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियस ने अपनी फ्रंट जर्सी डील के लिए करीब 30 करोड़ का सौदा किया है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी फ्रंट जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए My11Circle के साथ 75 करोड़ से अधिक की डील की है.
सीएसके ने टीवीएस यूरोग्रिप के साथ 3 साल के लिए 100 करोड़ से अधिक का सौदा किया है
MI ने SLICE सुपर कार्ड्स के साथ फ्रंट जर्सी डील की घोषणा की है. यह डील फिर से 3 साल के रिश्ते के लिए 90 से 100 करोड़ की सीमा में होने की सूचना है
My11Circle के साथ लखनऊ डील को IPL के इतिहास में अब तक की तीसरी सबसे बड़ी फ्रंट-जर्सी स्पॉन्सरशिप डील मानी जा रही है.
IPL स्पॉन्सरशिप रोस्टर में अब तक Dream11 का दबदबा रहा है. लेकिन अब फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म My11Circle भी IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर नजर आएगी.
आरपी-संजीव गोयनका समूह की लखनऊ फ्रेंचाइजी इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए टीम के आधिकारिक शीर्षक प्रायोजक के रूप में होगी.
इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन साल का सौदा सालाना 25 करोड़ से अधिक का है. यह LSG - My11Circle डील को IPL टीम प्रायोजन के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा सौदा बनता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)