advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 सीजन के लिए होने वाली नीलामी के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार हो गई है. 332 खिलाड़ियों की ये लिस्ट सभी 8 फ्रेंचाइजी को दे दी गई है. लीग के 13वें सीजन के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में नीलामी होगी. ये पहला मौका है जब ये प्रक्रिया बेंगलुरु के बजाए कोलकाता में हो रही है.
इस नीलामी प्रक्रिया के लिए भारत समेत दुनियाभर के 997 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था, जिसके बाद आखिरी लिस्ट में सिर्फ 332 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
2020 में होने वाली आईपीएल की मुख्य नीलामी से पहले ये आखिरी नीलामी है. 2020 में सभी फ्रेंचाइजी को अपनी टीम से सिर्फ 5 खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी को रिलीज करना पड़ेगा.
19 दिसंबर को होने वाली नीलामी की शुरुआत 7 बल्लेबाजों के सेट से होगी. इसमें ऐरॉन फिंच, ऑयन मॉर्गन, क्रिस लिन, जेसन रॉय, रॉबिन उथप्पा भी शामिल हैं. इसके बाद ऑलराउंडर्स की बोली लगेगी जिसमें ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस मॉरिस जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
इस बार सभी टीमों में मिलाकर 73 स्थान खाली हैं, जिनको भरा जाएगा. इसमें से 29 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.
ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, डेल स्टेन, एंजेलो मैथ्यूज, मिचेल मार्श और जॉश हेजलवुड ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है, जो सबसे ज्यादा है. वहीं रॉबिन उथप्पा 1.5 करोड और जयदेव उनादकट 1 करोड़ के बेस प्राइस से शुरू करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)