Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2020: मुंबई-चेन्नई के धमाकेदार मुकाबले से होगा सीजन का आगाज

IPL 2020: मुंबई-चेन्नई के धमाकेदार मुकाबले से होगा सीजन का आगाज

पिछले सीजन के फाइनल में भी यही दोनों टीमें आमने-सामने थीं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
पिछले सीजन के फाइनल में मुंबई ने चेन्नई को हराकर चौथी बार खिताब जीता था
i
पिछले सीजन के फाइनल में मुंबई ने चेन्नई को हराकर चौथी बार खिताब जीता था
(फोटोः BCCI)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले साल के उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 13वें सीजन का ये पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल की ओर से सभी टीमों को उनके लीग दौर के मुकाबलों की जानकारी दे दी गई है.

हालांकि अभी तक आईपीएल की ओर से आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट के कार्यक्रम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन लीग की ओर से सभी 8 फ्रेंचाइजी को उनके मैचों की तारीखें दे दी गई हैं. इनमें से कुछ फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने मुकाबलों की तारीखें जारी कीं.

वहीं ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल सिर्फ लीग दौर के मैचों की तारीखें ही बताई गई हैं. प्ले-ऑफ की तारीखों की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.

पिछले साल के फाइनल का रिपीट

नए सीजन का पहला ही मैच पिछले साल के फाइनल का रिपीट होगा. 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में 29 मार्च को 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से टकराएगी. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला ‘होम’ मैच 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा.

(फोटोः ट्विटर/@ChennaiIPL)

वहीं अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहलाम मुकाबला 31 मार्च को कोलकाता के खिलाफ घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. आरसीबी का आखिरी लीग मैच 17 मई को चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ चिन्नास्वामी में ही होगा, जो कि आईपीएल1-3 के लीग दौर का भी आखिरी मुकाबला होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं 2016 के चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद अपने अभियान की शुरुआत होम ग्राउंड से करेंगे. 1 अप्रैल को टीम अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. हैदराबाद का आखिरी मैच 15 मई को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा.

SRH के मुकाबलों की तारीख(फोटोः ट्विटर/@sunrisers)

वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम के सभी मुकाबलों की लिस्ट जारी की. केकेआर का पहला मुकाबला आरसीबी (अवे मैच) के खिलाफ 31 मार्च को होगा, जबकि आखिरी मैच 15 मई को ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स के खिलाफ होगा.

KKR के मुकाबलों की लिस्ट(फोटोः ट्विटर/@KKR)

हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स ने अपने मैचों की लिस्ट जारी नहीं की है. इस सीजन का फाइनल मैच 24 मई को वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT