Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL:नीलामी के बाद CSK,RCB में दिग्गज की भरमार,8 टीम में कौन धारदार

IPL:नीलामी के बाद CSK,RCB में दिग्गज की भरमार,8 टीम में कौन धारदार

IPL की 8 फ्रेंचाजियों ने खेला 1 अरब 45 करोड़ 30 लाख रुपये का खेल

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
IPL 2021 की नीलामी हो चुकी है
i
IPL 2021 की नीलामी हो चुकी है
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की नीलामी के बाद टीमों की स्थिति स्पष्ट हो गई है. आइए जानते हैं अब किस टीम का समीकरण कैसा है? किसमें कौन धुरंधर शामिल हैं?

  • कुल 57 प्लेयर बिके. जिसमें से 22 विदेशी हैं.
  • 1 अरब 45 करोड़ 30 लाख रुपये का 8 फ्रेंचाजियों ने खेला खेल.
  • RCB और RR का नहीं भरा घर, बाकी टीम हुईं हाउसफुल.
  • पंजाब ने सबसे ज्यादा (9) तो हैदराबाद ने सबसे कम (3) प्लेयर्स की बोली लगाई.
  • RR, RCB, KKR और DC ने खरीदे 8-8 खिलाड़ी.
  • MI ने 7 तो CSK ने 6 प्लेयर्स पर लगाया दांव.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : अनुभवी और दिग्गज प्लेयर्स की भरमार

चेन्नई की टीम में इस समय 25 पूरे खिलाड़ी हैं. 2021 की नीलामी के दौरान टीम से कृष्णप्पा गौतम, मोइन अली, चेतेश्वर पुजारा, भगत वर्मा, हरि निषाद और हरिशंकर रेड्डी जैसे नाम जुड़े हैं. ऐसे में पहले से मजबूत टीम में वैरायटी आ गई है. टीम में दिग्गज चेहरों की बात करें तो धोनी, ताहिर, मोइन, जड़ेजा, रैना, शार्दुल, ब्रावो, डू प्लेसिस, दीपक चाहर आदि हैं.

टीम इस प्रकार है:

  • महेंद्र सिंह धोनी
  • भगत वर्मा
  • इमरान ताहिर
  • हरिशंकर रेड्डी
  • रितुराज गायकवाड़
  • मोइन अली
  • हरि निषाद
  • रवींद्र जडेजा
  • दीपक चाहर
  • नारायण जगदीशन
  • सुरेश रैना
  • केएम आशिफ
  • शार्दुल ठाकुर
  • आर साई किशोर
  • फाफ डू प्लेसिस
  • ड्वेन ब्रावो
  • जोश हेजलवुड
  • चेतेश्वर पुजारा
  • कर्ण शर्मा
  • लुंगी एनगिडी
  • अंबति रायडू
  • मिशेल सैंटनर
  • कृष्णप्पा गौतम
  • सैम करन
  • रॉबिन उथप्पा

दिल्ली कैपिटल्स (DC) : युवा जोश और टॉप क्लास स्पिनर्स का कॉम्बिनेशन

दिल्ली की टीम ने भी अपना स्लॉट फुल कर लिया है. 2021 की नीलामी में टीम में टॉम करन, स्टीव स्मिथ, सैम बिलिंग, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला और एम सिद्धार्थ जैसे खिलाड़ी शामिल हुए हैं. इस समय दिल्ली की टीम में श्रेयस, पंत, रबाडा, रहाणे, स्मिथ, अश्विन, अक्षर, अमित मिश्रा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, धवन और पृथ्वी शॉ जैसे प्रतिभावान प्लेयर्स हैं जो किसी भी टीम की प्लानिंग को कभी भी फेल कर सकते हैं. पिछले साल अपने प्रदर्शन से टीम ने काफी प्रभावित किया था.

टीम इस प्रकार है:

  • श्रेयस अय्यर
  • कगिसो रबाडा
  • मार्कस स्टॉयनिस
  • सैम बिलिंग
  • अजिंक्य रहाणे
  • क्रिस वोक्स
  • रविचंद्रन अश्विन
  • स्टीव स्मिथ
  • एम सिद्धार्थ
  • विष्णु विनोद
  • ललित यादव
  • आवेश खान
  • अक्षर पटेल
  • ऋषभ पंत
  • अमित मिश्रा
  • ईशांत शर्मा
  • रिपल पटेल
  • शिखर धवन
  • शिमरन हेटमायर
  • प्रवीण दुबे
  • पृथ्वी शॉ
  • एनरिक नॉर्ट्ज
  • उमेश यादव
  • लुकमान मेरीवाला
  • टॉम करन

पंजाब किंग्स (PBKS) : ऑलराउंडर्स की है भरमार, यूनिवर्सल बॉस भी हैं साथ

नीलामी में 9 प्लेयर खरीदकर पंजाब की टीम ने अपना 25 का कोटा पूरा कर लिया है. टीम में जे रिचर्डसन, राइली मेरिडिथ, शाहरुख खान, मोइसिस हेनरिक्स, डेविड मलान, फैबियन एलन, जलज सक्सेना, सौरभ कुमार और उत्कर्ष सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हुए हैं. टीम में मजबूत पक्ष की बात करें तो ऑलराउंडर्स की भरमार है क्योंकि नीलामी में खरीदे गए 9 प्लेयर्स में 7 ऑलराउंडर्स हैं जबकि दो गेंदबाज हैं. इसके अलावा टीम में यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक, मोहम्मद शमी और निकोलस पूरन जैसे दिग्गज भी हैं.

टीम इस प्रकार है:

  • केएल राहुल
  • हरप्रीत बरार
  • ईशान पोरेल
  • उत्कर्ष सिंह
  • मोइसिस हेनरिक्स
  • जे रिचर्डसन
  • मंदीप सिंह
  • क्रिस जॉर्डन
  • दीपक हुडा
  • रवि विश्नोई
  • राइली मेरिडिथ
  • अर्शदीप सिंह
  • सरफराज खान
  • मयंक अग्रवाल
  • मोहम्मद शमी
  • दर्शन नालकांडे
  • शाहरुख खान
  • निकोलस पूरन
  • फैबियन एलन
  • क्रिस गेल
  • मुरुगन अश्विन
  • डेविड मलान
  • प्रभसिमरन सिंह
  • सौरभ कुमार
  • जलज सक्सेना

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) : बॉलर्स में है धार, किसी भी मैच को लगा सकते हैं पार

कोलकाता के बेड़े में इस समय 25 खिलाड़यों का कोटा पूरा हो चुका है. नीलामी के दौरान टीम ने शाकिब अल हसन, हरभजन, कटिंग, करुण नायर, पवन नेगी, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन और वैभव अरोरा को शामिल स्क्वॉड में किया है. टीम की ताकत की बात करें तो इसके गेंदबाज इसकी मुख्य स्ट्रेंथ हैं. पैट कमिंस, हरभजन सिंह, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटि, कुलदीप यादव, सुनील नरेन, लौकी फर्ग्युसन, इयान मॉर्गन, नीतीश राणा और शुभमन गिल जैसे प्लेयर टीम की जान हैं.

टीम इस प्रकार है:

  • इयॉन मॉर्गन
  • शिवम मावी
  • संदीप वॉरियर
  • कुलदीप यादव
  • शाकिब अल हसन
  • सुनील नरेन
  • वैभव अरोरा
  • लौकी फॉर्ग्युसन
  • बेन कटिंग
  • टिम सेफर्ट
  • करुण नायर
  • शेल्डन जैक्सन
  • वेंकटेश अय्यर
  • दिनेश कार्तिक
  • हरभजन सिंह
  • पैट कमिंस
  • आंद्रे रसेल
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • शुभमन गिल
  • नीतीश राणा
  • पवन नेगी
  • कमलेश नागरकोटि
  • रिंकू सिंह
  • वरुण चौधरी
  • राहुल त्रिपाठी

मुंबई इंडियन्स (MI) : एक से बढ़कर एक दिग्गज, बैटिंग-बॉलिंग के हैं इसमें धुरंधर

मुंबई इंडियन्स के पास इस समय कुल 25 प्लेयर पूरे हो गए हैं. टीम में नैथन कुल्टर नाइल, एडम मिलन, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जेंसन और अर्जुन जैसे प्लेयर शामिल हुए हैं. इस टीम में एक से बढ़कर एक ताकतवर प्लेयर हैं. रोहित, पंड्या बंधु, बुमराह, पोलार्ड, डी कॉक, सूर्यकुमार, बोल्ट, चावला, कुल्टर और नीशम जैसे दिग्गज हैं.

टीम इस प्रकार है:

  • रोहित शर्मा
  • आदित्य तारे
  • अंकुल रॉय
  • अनमोलप्रीत सिंह
  • क्रिस लिन
  • धवल कुलकर्णी
  • हार्दिक पंड्या
  • ईशान किशन
  • जसप्रीत बुमराह
  • राहुल चाहर
  • सौरभ तिवारी
  • सूर्यकुमार यादव
  • ट्रेंट बोल्ट
  • एडम मिलन
  • नैथन कुल्टर नाइल
  • पीयूष चावला
  • जिमी नीशम
  • युद्धवीर चरक
  • मार्को जेंसन
  • अर्जुन तेंदुलकर

राजस्थान रॉयल्स (RR) : रॉयल कीमत में शामिल हुए प्लेयर, छुपे रुस्तम दिखा सकते हैं कमाल

राजस्थान की टीम में इस समय 24 खिलाड़ी हैं. अभी टीम का कोटा पूरा नहीं हुआ है. इस बार की IPL नीलामी में टीम ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर क्रिस मॉरिस को खरीदा है. वहीं टीम में शिवम दुबे, चेतन सकरिया, मुस्तफिजुर, लिविंगस्टोन, करियप्पा, आकाश और कुलदीप भी शामिल किए गए हैं. टीम की ताकत को देखें तो इसमें आर्चर, शिवम दुबे, उनादकट, बटलर, स्टोक्स, सैमसन, सकरिया और छुपे रुस्तम तेवतिया जैसे प्लेयर हैं.

टीम इस प्रकार है

  • संजू सैमसन
  • कुलदीप यादव
  • बेन स्टोक्स
  • यशस्वी जायसवाल
  • अनुज रावत
  • क्रिस मॉरिस
  • एंड्रू टाय
  • आकाश सिंह
  • कार्तिक त्यागी
  • जोफ्रा आर्चर
  • श्रेयस गोपाल
  • राहुल तेवतिया
  • जयदेव उनादकट
  • चेतन सकरिया
  • मयंक मार्कण्डेय
  • शिवम दुबे
  • केसी करियप्पा
  • मनिपाल लॉमरॉर
  • मुस्तफिजुर रहमान
  • डेविड मिलर
  • लियाम लिविंगस्टोन
  • जोस बटलर
  • मनन वोहरा
  • रियान पराग

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) : बैटिंग ऑर्डर है सबसे मजबूत, बॉलिंग में चहल-पहल

RCB के पास इस समय सबसे कम खिलाड़ी हैं. टीम के पास कुल 22 खिलाड़ी ही हैं. IPL 2021 मिनी ऑक्शन के दौरान RCB ने मैक्सवेल, जैमिशन, सचिन, अजहरुद्दीन, रजत, भारत, प्रभुदेसाई और डैन पर बाजी मारी है. इस समय टीम की बैटिंग लाइनअप RCB की सबसे बड़ी ताकत है. एबीडी, मैक्सवेल और किंग कोहली का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है.

टीम इस प्रकार है:

  • विराट कोहली
  • मोहम्मद सिराज
  • जोश फिलिप
  • एबी डीबिलियर्स
  • डेनियल सैम्स
  • शाहबाज अहमद
  • केएस भारत
  • युजवेंद्र चहल
  • नवदीप सैनी
  • काइल जैमिशन
  • डैन क्रिश्चियन
  • देवदत्त पदिक्कल
  • ग्लेन मैक्सवेल
  • सुयश प्रभुदेसाई
  • सचिन बेबी
  • पवन देशपांडे
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • हर्षल पटेल
  • एडम जैम्पा
  • केन रिचर्डसन
  • रजत पाटीदार
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सनराजर्स हैदराबाद (SRH) : विस्फोटक ओपनर और अफगान प्लेयर्स हैं टीम के ट्रंप कार्ड

हैदराबाद ने 2021 की नीलामी में केवल तीन खिलाड़ियों पर दांव लगाकर अपना 25 का कोटा पूरा कर लिया है. टीम में केदार जाधव, मुजीब और जे सुचित को शामिल किया गया है. टीम की ताकत पर नजर डालें तो इसके ओपनर वॉर्नर, बेयरस्टो हैं. इनके अलावा अफगानिस्तान के राशिद और नाबी भी टीम की ताकत हैं. टीम में होल्डर, भुवी, नटराजन, विजय शंकर, विलियम्सन जैसे नामी खिलाड़ी भी हैं.

टीम इस प्रकार है:

  • डेविड वॉर्नर
  • राशिद खान
  • रिद्धिमान साहा
  • खलील अहमद
  • अब्दुल सामद
  • संदीप शर्मा
  • मुजीब उर रहमान
  • मिशेल मार्श
  • श्रीवत्स गोस्वामी
  • केदार जाधव
  • मोहम्मद नबी
  • अभिषेक शर्मा
  • बासिल थंपी
  • जेसन होल्डर
  • भुवनेश्वर कुमार
  • विराट सिंह
  • टी नटराजन
  • केन विलियम्सन
  • जॉनी बेयरस्टो
  • मनीष पांडे
  • विजय शंकर
  • सिद्धार्थ कौल
  • प्रियम गर्ग

अब किसके बटुए में है कितना पैसा?

  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : चेन्नई के पर्स में इस समय 2.55 करोड़ रुपये बचे हैं.
  • दिल्ली कैपिटल्स (DC) : दिल्ली के बटुए में इस समय 2.15 करोड़ रुपये बचे हैं.
  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) : कोलकाता ने इस समय अपने वॉलेट में 3.20 करोड़ रुपये बचा रखे हैं.
  • मुंबई इंडियन्स (MI) : मुंबई की जेब में 3.65 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.
  • पंजाब किंग्स (PBKS) : पंजाब की जेब नीलामी के बाद भी सबसे ज्यादा भारी है. टीम के पर्स में इस समय 18.80 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.
  • राजस्थान रॉयल्स (RR) : राजस्थान के बटुए में भी अच्छा खास पैसा बच गया है. टीम के पास इस समय 13.65 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) : इस समय बेंगलोर के पर्स में सबसे कम पैसे हैं. टीम के पास महज 35 लाख रुपये बचे हैं.
  • सनराजर्स हैदराबाद (SRH) : हैदराबाद के पास 6.95 करोड़ रुपये बच गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Feb 2021,07:46 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT