Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MI Vs RCB:रोहित की चूक,हर्षल अचूक,डिविलियर्स की भूख-ऐसे हारी मुंबई

MI Vs RCB:रोहित की चूक,हर्षल अचूक,डिविलियर्स की भूख-ऐसे हारी मुंबई

एबी डिविलियर्स ने टीम को जीत तक पहुंचाने का काम किया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
i
null
null

advertisement

मुंबई का आखिरी ओवर याद कीजिए. चार विकेट गिरे. तीन तो हर्षल ने ही ले लिया. चार विकेट मतलब चार ऐसी गेंद जिसपर रन नहीं बने. इन चार गेंदों पर रन बनते तो मुंबई का स्कोर कितना होता? कम से कम आठ एक्स्ट्रा रन...ज्यादा भी संभव था...

अब फिर सवाल पूछते हैं-अगर मुंबई का स्कोर 167 होता, 170 होता तो मैच का नतीजा क्या बदल सकता है. जवाब देने से पहले इतना जरूरत सोच लीजिएगा कि ये मैच आखिरी गेंद तक गया है. अगर आप सोच में पड़ गए तो समझिए कि यही वो लम्हा था जो मैच का टर्निंग प्वाइंट था..

हर्षल पटेल का कमाल

मुंबई की पारी में आखिरी ओवर में हर्षल के तीन विकेट वाकई कमाल के थे. इस ओवर में एक रन आउट भी हुआ. हर्षल ने मैच में कुल मिलाकर पांच विकेट लिए. रन दिए महज 27.

वैसे ऐसे अहम मोड़ और भी आए. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. रोहित रंग में नजर आ रहे थे...19 रन, 15 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का. थोड़ी और टिक जाते तो शायद टीम का स्कोर और मैच का नतीजा कुछ और होता..

लेकिन इतने पर भी फिर याद कीजिए कि मैच आखिरी ओवर तक गया. विराट ने फिर से छोटू लेकिन उपयोगी पारी खेली. विराट के 33 और मैक्सवेल के 39 रन RCB को बहुत काम आए लेकिन असली खेल हुआ एबी डिविलियर्स की भूख से...48 रन बनाए...सिर्फ 27 गेदों में...चार चौके और 2 छक्के. बाकी टीम में कोई बल्ला चला नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT