Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL:आज मुंबई-हैदराबाद का मुकाबला,SRH के लिए आसान नहीं वापसी की राह

IPL:आज मुंबई-हैदराबाद का मुकाबला,SRH के लिए आसान नहीं वापसी की राह

इस सीजन में अपने पहले दो मुकाबले हार चुकी है सनराइजर्स हैदराबाद 

आईएएनएस
क्रिकेट
Updated:
IPL 2021: SRH के लिए आसान नहीं वापसी की राह
i
IPL 2021: SRH के लिए आसान नहीं वापसी की राह
(फोटो: @SunRisers/ट्विटर)

advertisement

आईपीएल के इस सीजन में अपने पहले दो मुकाबले हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से वापसी करना चाहेगी. मुंबई की टीम को इस सीजन में उसके दो में से एक मैच में जीत मिली है.

यह देखना दिलचस्प होगा कि हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियम्सन को खिलाने उतारती है कि नहीं, जिन्हें पहले दो मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पिछले मुकाबले में हैदराबाद के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गए थे जिसके कारण उसे मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

विलियम्सन को टीम में जगह देने की मांग उठी है और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और संजय मांजरेकर ने कहा है कि हैदराबाद के बल्लेबाजी लाइनअप के लिए विलियम्सन का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना जरूरी है.

मुंबई के पास ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज हैं. ऐसे में हैदराबाद को कुछ ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत है जो लंबी पारी खेल सकें. इस मैच में बोल्ट और हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के बीच जंग देखने को मिल सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके अलावा मुंबई के मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए स्पिनर राशिद खान का सामना करने की चुनौती होगी.

मुंबई की बल्लेबाजी पिछले मैच में कुछ खास नहीं रही थी. हालांकि उसके पास मध्य और निचले क्रम में ऐसे बल्लेबाज हैं जो बड़े शॉट्स खेलने का माद्दा रखते हैं.

मुंबई को बेंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करीबी मैच में उसे जीत मिली थी.

यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या हैदराबाद की टीम तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को जल्दी गेंदबाजी करने का मौका देगी, जो गेंद को स्विंग करा लेते हैं. बेंगलोर के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार और जेसन होल्डर ने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की थी.

चेन्नई की पिच स्पिनरों के लिए मददगार होती है और खेल आगे बढ़ते-बढ़ते धीमी होने लगती है. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को विरोधी टीम की तुलना में फायदा मिलेगा.

हैदराबाद को टारगेट का पीछा करते हुए ही दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि मुंबई की टीम को स्कोर का बचाव करते हुए पिछले मैच में जीत मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Apr 2021,08:17 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT