IPL 2021: RCB ने जीत से की शुरुआत, मुंबई को 2 विकेट से दी मात

एबी डिविलियर्स रहे मैच के हीरो

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
i
null
null

advertisement

आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस पर रोमांचक जीत हासिल कर ली है. 160 रनों का पीछा करने उतरी विराट कोहली की टीम ने आखिरी ओवरों में मैच को अपनी तरफ पलट दिया. इस मैच के हीरो एबी डिविलियर्स रहे, जिन्होंने टीम को आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए जीत तक पहुंचाने का काम किया. उन्होंने 27 गेंदों में 48 रन बनाए.

मुंबई की टीम लगातार नौवें सीजन में अपने पहले मैच में हारी है. दूसरी ओर, आरसीबी ने इससे पहले 2008, 2017 और 2019 में भी सीजन ओपनर खेला था लेकिन उसे पहली बार जीत मिली है.

बेंगलोर को जीत के करीब ले गए डिविलियर्स

कोहली ने वॉशिंगटन सुंदर (10) के साथ पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े. 46 रन पर बेंगलोर ने रजत पाटीदार (8) का भी विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद कप्तान और मैक्सवेल स्कोर के 100 के करीब ले गए. उससे पहले ही हालांकि कोहली 98 रनों के कुल योग पर आउट हो गए. कोहली ने 29 गेदों पर चार चौके लगाए.

103 के कुल योग पर मैक्सवेल भी आउट हो गए. मैक्सवेल ने 28 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए. बेंगलोर ने इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और इससे मुम्बई का पलड़ा भारी हो गया.

अंतिम तीन ओवर में बेंगलोर को 38 रनों की जरूरत थी. विकेट पर डिविलियर्स थे. वह टीम को जीत के बिल्कुल करीब ले गए. जब तीन गेदों की जरूरत थी तब वह रन आउट हो गए. डिविलिर्सस न 27 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए. अब बेंगलोर को दो गेंदों पर दो रनों की जरूरत थी, जो हर्षल पटेल (नाबाद 4) ने पूरे कर लिए. मुंबई की ओर से मार्को जेनसन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए.

इससे पहले, हर्षल पटेल (5-27) क बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुम्बई इंडियंस को 159 रनों पर रोक दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई मुंबई

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग कर रही मुम्बई ने 24 रनों के कुल योग पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. कप्तान रोहित शर्मा (19 रन, 15 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (31 रन, 23 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) और क्रिस लिन (49 रन, 35 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) ने शानदार बैटिंग करते हुए दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े.

हार्दिक पांड्या (13) का विकेट 135 के कुल योग पर गिरा जबकि किशन 145 के कुल योग पर पवेलियन लौटे. इसके बाद कीरन पोलार्ड (7), क्रूणाल पांड्या (7), मार्को जेनसन (0), राहुल चहर (0) सस्ते मे आउट हो गए. टीम कुल 159 रन ही बना पाई

बीते साल कोरोना के कारण आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के तीन मैदानों पर हुआ था. इस साल दुनिया की इस सबसे बड़ी टी20 लीग की घर वापसी हुई. लेकिन कोरोना को देखते हुए दर्शकों को स्टेडियम से दूर रखा गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Apr 2021,11:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT