advertisement
आईपीएल के इस सीजन में अपने शुरुआती दो मैच जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (आरसीबी) का सामना करेगी. आरसीबी की कोशिश यह मैच जीतते हुए जीत की हैट्रिक लगाने की होगी.
आरसीबी के लिए स्पिन फिर से एक महत्वपूर्ण हथियार होगा क्योंकि केकेआर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पिछले मैच में स्पिन का सामना करने में असमर्थता जताते हुए लेग स्पिनर राहुल चाहर को चार विकेट दे दिए थे. इतना ही नहीं एक समय प्रभावशाली जीत की स्थिति में दिख रही यह टीम 10 रनों से मैच भी हार गई थी.
आरसीबी के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में एक स्टिकी पिच पर अहम भूमिका निभाई क्योंकि उन्होंने गेंद को घुमाया और हैदराबाद के बल्लेबाजों को अपना विकेट गंवाने पर मजबूर कर दिया.
यह दोपहर में खेला जाने वाला इस सीजन का पहला मैच भी होगा और इसकी शुरुआत दोपहर 3.30 बजे होगी. दिन में तो नहीं लेकिन जैसे-जैसे तापमान गिरेगा तो गेंद स्विंग हो सकती है. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाना चाहेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)