Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 14: दिल्ली कैपिटल्स-राजस्थान रॉयल्स की जंग, इन प्लेयर्स पर नजर

IPL 14: दिल्ली कैपिटल्स-राजस्थान रॉयल्स की जंग, इन प्लेयर्स पर नजर

राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल होने की वजह से मैदान से बाहर हैं

आईएएनएस
क्रिकेट
Published:
बुधवार को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स
i
बुधवार को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स
(फोटो: @ShreyasIyer15/ट्विटर)

advertisement

आईपीएल के पिछले सीजन की उपविजेता रही दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल के सातवें मुकाबले में सामना अपना पहला मैच हार चुकी राजस्थान के साथ गुरूवार को होगा. दिल्ली की टीम में दक्षिण अफ्रीकाई गेंदबाजों कैगिसो रबादा और एनरिच नॉत्र्जे की वापसी से उसका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है, जबकि राजस्थान की टीम अभी भी अपने टॉप विदेशी खिलाड़ियों का इंतजार कर रही है.

राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल होने की वजह से मैदान से बाहर हैं और वह कब तक वापसी करेंगे यह कहना मुश्किल है. इस बीच उसके टॉप ऑलराउंडर बेन स्टोक्स उंगली में चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.

स्टोक्स टीम को बाहर से समर्थन देने के लिए जुड़े रहेंगे, लेकिन वह खेल नहीं सकेंगे. उनके नहीं रहने से राजस्थान के एकादश में खालीपन आएगा. राजस्थान ने इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश की थी और टीम के कप्तान संजू समैसन ने शतक ठोका था. हालांकि राजस्थान को करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.

स्टोक्स के बदले राजस्थान दिल्ली के खिलाफ लियाम लिविंग्स्टोन या डेविड मिलर में से किसी को एकादश में शामिल कर सकती है. दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत मिली थी और अब रबादा तथा नॉत्र्जे की वापसी से उसका गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत हो गया है.

दिल्ली की टीम ने बल्लेबाजों की मददगार वाली पिच पर पिछले मैच में चेन्नई को 200 से कम के स्कोर पर रोका था। इसके बाद पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई और नए कप्तान ऋषभ पंत ने जीत के साथ सीजन की शुरुआत की थी,

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आंकड़ों के मुताबिक और राजस्थान की टीम में चोट की समस्या को देखते हुए इस मुकाबले में दिल्ली का पलड़ा भारी है. हालांकि, पिछले मैच में सैमसन ने इस बात को साबित किया था कि टी20 क्रिकेट में एक अच्छी पारी मैच का रूख पलट सकती है,. राजस्थान के लिए सैमसन को एक बार शानदार प्रदर्शन करना होगा जबकि क्रिस मोरिस पर भी दारोमदार होगा जो आईपीएल की नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये में बिके थे.

इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन, जोस बटलर (विकेटकीपर), रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महीपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, क्रिस मोरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी. करियप्पा, लियाम लिविंग्स्टोन, कुलदीप यादव और आकाश सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शखिर धवन, पृथ्वी शॉ, अंजिक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ, सैम बिलिंग्स, शिमरॉन हेत्मायेर, इशांत शर्मा, कैगिसो रबादा, एनरिच नॉत्र्जे, उमेश यादव, टॉम करेन, आवेश खान, ललित यादव, प्रवीण दुबे, रिपाल पटेल, लुकमान हुसैन मेरीवाला, एम. सिद्धार्थ, मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वोक्स, विष्णु विनोद (विकेटकीपर) और आदित्य तारे (विकेटकीपर).

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT