advertisement
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया (BCCI) ने आईपीएल (IPL 2021) के बचे मैचों के लिए तारीखें तय कर दी हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, आईपीएल के बचे मैचों में पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा, और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को होगा.
ANI से बात करते हुए, एक BCCI अधिकारी ने बताया कि BCCI और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड *(ECB) के बीच चर्चा अच्छी रही है और भारतीय बोर्ड को यकीन है कि आईपीएल के बचे मैच दुबई, शारजाह और अबु धाबी में हो सफलतापूर्वक हो सकते हैं.
अधिकारी ने कहा, “चर्चा अच्छी रही, और मैच होस्ट करने को लेकर ECB, BCCI SGM से पहले ही अप्रुवल दे चुका है. सीरीज के बचे मैचों में पहला मैच 19 सितंबर को आयोजित किया जाएगा, और फाइनल मैच 15 अक्टूबर को होगा. BCCI हमेशा से ही मैचों को खत्म करने के लिए 25 दिनों के विंडो पर जोर देता आया है.”
आईपीएल में विदेशों खिलाड़ियों के खेलने पर, अधिकारी ने कहा कि इसे लेकर बातचीत की जा रही है और बोर्ड को सकारात्मक जवाब की उम्मीद है. उन्होंने कहा, “बातचीत शुरू हो गई है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि विदेशी खिलाड़ी सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. अगर उनमें से कुछ नहीं खेल पाते हैं, तो हम उस हिसाब से फैसला लेंगे, लेकिन अभी उम्मीद कायम है कि UAE में 14वें सीजन का धमाकेदार फिनाले होगा.”
भारत में जहां आईपीएल 2021 के मैच छह शहरों में खेले जा रहे थे, वहीं UAE में मैच केवल तीन शहरों में खेले जाएंगे. पिछली बार की तरह इस बार भी आठों टीमों के मैचों के लिए तीन वेन्यू दुबई, शारजाह और अबूधाबी तय किये जा सकते हैं.
UAE की तुलना में भारत में वेन्यू की दूरियां ज्यादा थीं, इसलिए यहां खिलाड़ियों को एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए एयर रुट का प्रयोग किया जा रहा था. जबकि आईपीएल के पिछले सीजन में सभी वेन्यू आपस में नजदीक होने की वजह से रोड ट्रांसपोर्ट का प्रयोग किया गया था. कोरोना संक्रमण के लिहाज से ये ज्यादा सेफ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)