Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL: पंजाब को हर हाल में हराने की कोशिश करेगी SRH, सामने कई चुनौती

IPL: पंजाब को हर हाल में हराने की कोशिश करेगी SRH, सामने कई चुनौती

हैदराबाद को तीन मैचों में हार मिली है और वो प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे
i
डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे
(फोटो: @SunRisers/ट्विटर)

advertisement

आईपीएल में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स से होगा. इस सीजन में अब तक हैदराबाद की टीम को तीन मैचों में हार मिली है और वो प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है, जबकि पंजाब की टीम तीन मैंचों में दो में हार और एक में जीत के साथ दो अंक लेकर सातवें नंबर पर है.

डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम ने अब तक तीन मैचों में टारगेट का पीछा करते हुए मामूली अंतर से अपने मैच गंवाए हैं. पंजाब की स्थिति भी कमोबेश ऐसी ही है. केएल राहुल के नेतृत्व में पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़े स्कोर वाले पहले मैच में बमुश्किल अपने स्कोर का बचाव किया था लेकिन इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उसके बल्लेबाज तो दिल्ली कैपिटल्स के सामने उसके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.

चेन्नई के गेंदबाजों के सामने पंजाब किंग्स की टीम आठ विकेट पर 106 रन ही बना पाई थी और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली के खिलाफ राहुल और उनके सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल ने पिछले साल वाली फॉर्म दिखाई लेकिन स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी इस मैच में नाकाम रहे और टीम 196 रन के टारगेट का बचाव नहीं कर पाई.

ऐसा कम ही देखने को मिलता है जबकि शमी ने चार ओवर में 50 से ज्यादा रन लुटाए हों. यह तेज गेंदबाज सनराइजर्स के खिलाफ इसकी भरपाई करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टॉ ने पिछले मैच में पहले की तरह अच्छी शुरुआत दिलाई थी और ये दोनों शमी और उनके साथियों पर शुरू से हावी होने की कोशिश कर सकते हैं.

अर्शदीप सिंह ने अब तक पंजाब के लिए अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के झॉय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ असर छोड़ने में नाकाम रहे हैं. इन दोनों ने तीन मैचों में 10 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन लुटाए हैं. पंजाब को चेपक की धीमी पिच पर एक अच्छे स्पिनर की कमी खल रही है.

टीम स्पिन विभाग में मुरुगन अश्विन पर निर्भर रही है लेकिन पहले दो मैचों में उनकी नाकामी के बाद टीम को जलज सक्सेना को उतारना पड़ा. जलज की आलराउंड क्षमता को देखकर टीम उन्हें आगे भी प्लेइंग इलेवन में बनाए रख सकती है.

पंजाब के पास दीपक हुड्डा के रूप में एक और ऑलराउंडर है जिन्होंने बल्लेबाजी में अपनी भूमिका से न्याय किया है लेकिन गेंदबाजी में उन्हें केवल दो ओवर करने का मौका मिला है. पंजाब को बल्लेबाजी में कैरेबियाई दिग्गजों क्रिस गेल और निकोलस पूरन से भी धमाकेदार पारियों का इंतजार है. इन दोनों का बल्ला अभी तक नहीं चल पाया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी अहम मैच

सनराइजर्स के लिए यह मैच काफी अहम बन गया है क्योंकि लगातार तीन हार के बाद मनोबल बढ़ाने के लिए उसे इसकी सख्त दरकार है. टीम मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी के कारण पिछले मैचों में आखिरी क्षणों में टारगेट से चूक गई थी.

मुंबई के खिलाफ वॉर्नर और बेयरस्टॉ ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद उसका मध्यक्रम लड़खड़ा गया. भारतीय बल्लेबाजों में केवल मनीष पांडे ही अच्छा खेल दिखा पाए हैं. विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद ने निराश किया है. ऐसे में टीम मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए केन विलियमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है.

भुवनेश्वर कुमार के अपेक्षित प्रदर्शन न करने के बावजूद स्टार लेग स्पिनर राशिद खान की प्रभावशाली गेंदबाजी से सनराइजर्स के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को हावी नहीं होने दिया है. ऐसे में अगर भुवनेश्वर और राशिद दोनों चलते हैं तो फिर पंजाब के बल्लेबाजों के लिए बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल होगा.

(न्यूज एजेंसी PTI के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Apr 2021,09:06 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT